मीशो सप्लायर कैसे बनें (ऑनलाइन Seller बनने का तरीका) | Meesho Supplier

Meesho Seller Kaise Bane: दोस्तों अगर आप अपने सामान को ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो Meesho एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है, आप Meesho Supplier बनकर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को मीशो के द्वारा कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं. Meesho के पास एक अच्छा ऑडियंस बेस है इसलिए आपके प्रोडक्ट की अच्छी खासी बिक्री हो सकती है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Meesho Supplier Kaise Bane, Meesho Supplier रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, Meesho supplier panel, मीशो में अपना प्रोडक्ट कैसे डालें, मीशो पर बेचने पर कितना कमीशन लेता है आदि विषयों पर जानकारी देने वाले हैं.

अगर आप भी मीशो सप्लायर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है इसलिए आप इसे पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – मीशो एप पर सेलर कैसे बने?.

मीशो सप्लायर क्या है (Meesho Supplier In Hindi)

Meesho Supplier वह व्यक्ति होता है जो Meesho पर अपना सामान ऑनलाइन लिस्ट करवाता है जिससे कि मीशो के ग्राहक उसके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. मीशो सप्लायर बनकर आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति जिसके पास कुछ प्रोडक्ट है वह मीशो सप्लायर बन सकता है और अपने प्रोडक्ट को मीशो पर बेचने के लिए लिस्ट कर सकता है.

मीशो सप्लायर कैसे बनें (ऑनलाइन Seller बनने का तरीका) - Meesho Seller Registration

आज की तारीख में Meesho भारत का नंबर एक Reselling प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर लाखों की संख्या में लोग ऑनलाइन खरीददारी करते हैं. मीशो पर लोग जो भी प्रोडक्ट खरीदते हैं वह किसी ना किसी सप्लायर के होते हैं. अगर आपके पास भी कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप भी Meesho Supplier बन सकते हैं.

Meesho Supplier बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मीशो आपके प्रोडक्ट बेचने पर कुछ भी कमीशन नहीं लेता है जिससे आपको अधिक प्रॉफिट मिलता है. वही आप Amazon या Flipkart पर अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं तो तो वह आपसे 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन लेते हैं.

मीशो सप्लायर के बारें में जानकारी

प्लेटफार्म का नाम Meesho
कुल मीशो सेलर 6 लाख से ज्यादा
कुल मीशो कस्टमर 11 करोड़ से अधिक
कुल पिनकोड सप्लाई हेतु28000 से अधिक
कुल प्रोडक्ट की केटेगरी 700+
कमीशन फ़ीस 0% कमीशन
पेनल्टी चार्ज शून्य
भुगतान समय सीमा डिलीवरी के 7 दिनों बाद
सामान रिटर्न चार्ज कोई चार्ज नहीं
डाक्यूमेंट्स GST, बैंक अकाउंट नंबर
भुगतान विकल्प बैंक अकाउंट में

मीशो सप्लायर बनने के फायदे (Advantage of Meesho Supplier)

Meesho Supplier बनने के काफी सारे फायदे सप्लायर को मिलते हैं. मीशो सप्लायर के कुछ फायदों के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.

  • Meesho आपसे प्रोडक्ट बेचने का 0 प्रतिशत कमीशन लेता है, इसमें आपको प्रोडक्ट अपलोड करने से लेकर प्रोडक्ट डिलीवरी तक कोई कमीशन नहीं देता पड़ता है.
  • आर्डर आने पर Meesho आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी खुद से ही करता है.
  • आर्डर डिलीवर होने के 7 दिनों के में आपका पैसा आपने बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.
  • मीशो के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को भारत के हर शहर में पहुंचा सकते हैं.
  • जितनी भी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां हैं वह अपने सेलर से कुछ ना कुछ एक्स्ट्रा चार्ज जरुर लेती हैं परंतु मीशो पर अगर आप सेलर बनते हैं तो आपको यहां पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है.

मीशो सप्लायर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज

Meesho Supplier बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है तभी आप Meesho Supplier बन सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को मीशो पर बेचने के लिस्ट कर सकते हैं.

  • GST नंबर – बिना GST नंबर के आप Meesho सप्लायर नहीं बन सकते हैं.
  • बैंक अकाउंट – पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • मोबाइल नंबर – मीशो में रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत होती है.
  • ईमेल एड्रेस – मीशो में अकाउंट बनाने के लिए ईमेल एड्रेस की जरूरत होगी.

अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज हैं तो आप Meesho Supplier बन सकते हैं.

मीशो सेलर कैसे बनें (Meesho Seller Kaise Bane)

मीशो एप्प पर ऑनलाइन सेलर बनकर सामान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में supplier.meesho.com विजिट करें.
  2. इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक मजबूत पासवर्ड सबमिट करें.
  3. आपके फर्म का GST और Bank Account Number जमा करें.
  4. मीशो की टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें.
  5. बधाई हो, अब आप Meesho Seller बन चुकें है.

मीशो सप्लायर कैसे बनें (Meesho Supplier Registration)

Meesho Supplier यानि सेलर बनने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.

  • स्टेप 1 – सबसे पहले supplier.meesho.com वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.
  • स्टेप 2 आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Start Selling पर क्लिक करें.
meesho supplier
  • स्टेप 3 – Start Selling पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन हो जायेगा, आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा उस OTP को आप इस नए वेबपेज में Enter OTP वाले बॉक्स में भरें. OTP इंटर करने के बाद इसी पेज में आपको अपनी Email ID fill करनी है और एक पासवर्ड सेट करके Create Account पर क्लिक कर लेना है.
  • स्टेप 4 अपना GST नंबर इंटर करके Verify पर क्लिक करें और फिर आपको Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 5 इसके बाद आपको अपना Pick Up Address डालना होता है, यानि आर्डर आने के बाद जहाँ से आपको प्रोडक्ट Pick Up करवाना है वह एड्रेस इंटर करें.
  • स्टेप 6 अब अपने बैंक अकाउंट की सभी Detail भरें, जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड. यह भरने के बाद आपो Verify Bank Detail पर क्लिक कर लेना है.
  • स्टेप 7 अब आपको अपने स्टोर का नाम और अपना नाम इंटर करके मीशो  सप्लायर की टर्म्स एंड कंडीशन को Accept करके Submit पर क्लिक करें.

इतना करते ही आप Meesho supplier बन जाते हैं और आप इसके डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.

मीशो सप्लायर पैनल (Meesho Supplier Panel in Hindi)

जब आप Meesho Supplier के लिए रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आप Meesho Supplier Panel में पहुँच जाते हैं जहाँ से आप अपने ऑनलाइन स्टोर को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. Meesho Supplier Panel में आपको मुख्य रूप से निम्नलिखित विकल्प देखने को मिलते हैं.

  • Order – यहाँ से आप अपने आर्डर का स्टेटस देख सकते हैं. जैसे कि कौन सा आर्डर होल्ड है, कौन सा आर्डर Shipment के लिए तैयार है, कौन सा भेजा जा चुका है, कौन सा कैंसिल हो गया है आदि.
  • Return – जो आर्डर ग्राहक return कर देते हैं या किसी कारणवश डिलीवर नहीं हो पाते हैं उस सब का स्टेटस आप यहाँ से देख सकते हैं.
  • Inventory – आपने जो भी प्रोडक्ट मीशो पर अपलोड किये हैं वह सभी आपको इस ऑप्शन में देखने को मिल जाते हैं, इन्हें अप अपडेट भी कर सकते हैं.
  • Payment – इस ऑप्शन से आप pending payment, पिछली पेमेंट, आने वाली पेमेंट आदि सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • Catalog Upload – यदि आप Meesho में कोई नए प्रोडक्ट को जोड़ना चाहते हैं यानि कि कैटलॉग अपलोड करना चाहते हैं तो इस सेक्शन से कर सकते हैं.
  • Advertisment – यदि आप मीशो पर अपने प्रोडक्ट की जल्दी से जल्दी बिक्री करना चाहते हैं तो मीशो पर पेड विज्ञापन चला सकते हैं. आप मीशो के Advertisment वाले सेक्शन से नया कैंपेन बना सकते हैं.
  • Promotion – यहाँ से आप मीशो पर आने वाले Event को ट्रैक कर सकते हैं जिसमें अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देकर अधिक बिक्री प्राप्त कर सकते हैं.
  • Notice – मीशो पर आपको जो भी notification मिलेंगें वह सभी आप इस सेक्शन से देख सकते हैं.

मीशो एप्प में सेलर सामान ऐड कैसे करें (Meesho Product Add Kaise Kare)

जब आप Meesho Supplier के लिए रजिस्टर कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इसमें अपने प्रोडक्ट add करने होते हैं तभी वह मीशो पर Show होंगें और कस्टमर उन प्रोडक्ट को आर्डर कर सकता है.

प्रोडक्ट की लिस्टिंग के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं, या तो आप सिंगल कैटलॉग add कर सकते हैं या फिर आप मल्टीपल कैटलॉग भी add कर सकते हैं.

Meesho पर प्रोडक्ट add करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • Meesho Seller panel में Login करें.
  • होमपेज पर ही आपको प्रोडक्ट कैटलॉग ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है, आप Single या Bulk जिस प्रकार से अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  • अपने प्रोडक्ट की केटेगरी सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपने प्रोडक्ट की सब केटेगरी सेलेक्ट करें.
  • अब आपके सामने Product Image का ऑप्शन आयेगा, आप इस पर क्लिक करें.
  • अपने डिवाइस से प्रोडक्ट की इमेज को सेलेक्ट करके add कर लीजिये.
  • अब प्रोडक्ट की Detail fill करें जैसे प्रोडक्ट की प्राइस, GST, HSN कोड, प्रोडक्ट की साइज़ और वजन, प्रोडक्ट का कलर इत्यादि.
  • सब डिटेल fill करने के बाद आप Submit Catalog पर क्लिक करें और फिर Proceed पर क्लिक करें.

अब आपका प्रोडक्ट Meesho पर add हो चूका है. मीशो की टीम प्रोडक्ट की Quality चेक करने के बाद प्रोडक्ट को Meesho पर लाइव कर देगी और आपको आर्डर मिलने लगेंगें. इसी प्रकार से आप अपने अन्य प्रोडक्ट को भी Meesho Supplier Panel से ऐड कर सकते हैं.

मीशो सेलर से कितना कमीशन लेता है?

Meesho की सबसे फायदेमंद बात यही है कि यह अपने सप्लायर से 0 प्रतिशत कमीशन लेता है जिसके कारण मीशो को सप्लायर फ्रेंडली प्लेटफ़ॉर्म माना जाता है. चाहे आप किसी भी केटेगरी में अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं मीशो आपसे कुछ भी कमीशन नहीं लेता है. वहीँ दूसरी ओर अन्य सेलिंग एप्लीकेशन आपसे 10 से लेकर 20 प्रतिशत कमीशन वसूलती है.

हालांकि मीशो 0 प्रतिशत कमीशन लेता है लेकिन इसके कुछ अन्य चार्ज हैं जिनके बारे में हर सप्लायर को पता होना चाहिए, जो कि इस प्रकार से है

  • GST – 0 %
  • TCS- Tax Collected at Source -1% of Taxable value.
  • TDS- Tax Deduction at Source- 1% of Growth Value.

यहाँ पर आप सोच रहे होंगें कि मीशो प्रोडक्ट लिस्ट करने से लेकर डिलीवरी तक आपसे कुछ भी कमीशन नहीं लेता है तो इससे मीशो को क्या फायदा होता है. चलिए एक उदाहरण के द्वारा आपको समझाता हूँ.

माना आपने मीशो पर 200₹ में प्रोडक्ट लिस्ट किया है तो मीशो उस प्रोडक्ट में Shipping Charges (माना 80₹) जोड़कर उसे Meesho App में  280₹ का दिखायेगा.

यदि अब उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपके 200₹ में से मीशो के कमीशन पर लगने वाला GST घटाया जाता है. चूँकि मीशो का कमिशन 0% है तो आपके 200₹ में  से कोई GST नहीं घटता है. साथ ही TCS 1%=2₹ और TDS 1%=2₹ होता है. इस प्रकार आपके 200₹ मैं से यह Charges घटने के बाद आपके बैंक अकाउंट में उस प्रोडक्ट के बिकने पर 196₹ आ जाते है.

यहाँ पर आप एक बात का विशेष ध्यान दें कि अगर आपके प्रोडक्ट में कोई खराबी होती है जिसके कारण ग्राहक प्रोडक्ट को return करता है तो मीशो आपसे शिपिंग चार्ज वसूलता है.

मीशो सेलर को पेमेंट कब देता है?

जब Meesho पर आपको कोई आर्डर आता है तो Meesho आर्डर डिलीवर होने के 7 वें दिन में पैसे आपके द्वारा add किये गए बैंक अकाउंट में जमा कर देता है.

उदाहरण के लिए यदि आपका प्रोडक्ट 1 फ़रवरी 2023 को डिलीवर किया जाता है, तो उस आर्डर का भुगतान 8 फ़रवरी 2023 को आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा. आप मीशो सप्लायर पैनल पर अपना जमा बैलेंस और भविष्य में होने वाले पेमेंट को देख सकते हैं.

FAQs: Meesho Supplier Kaise Bane

मीशो कितना कमीशन लेता है?

मीशो आपसे प्रोडक्ट लिस्टिंग से लेकर डिलीवरी तक 0 प्रतिशत कमीशन लेता है.

मीशो पर शिपिंग चार्ज कौन देता है?

सप्लायर को मीशो पर कुछ भी शिपिंग चार्ज नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर प्रोडक्ट Return हो जाता है तो सप्लायर को शिपिंग चार्ज देना पड़ता है.

क्या मैं बिना जीएसटी के मीशो पर किताबें बेच सकता हूं?

जी नहीं, मीशो पर कुछ भी सामान बेचने के लिए आपके पास GST होना अनिवार्य है.

क्या हम मीशो पर पुराने कपड़े बेच सकते हैं?

जी हाँ, आप मीशो पर अपने पुराने कपडे भी बेच सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष -मीशो सप्लायर कैसे बनें हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Meesho Supplier Kaise Bane, Meesho Supplier रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, Meesho supplier panel आदि विषयों पर कम्पलीट जानकारी दी है. यदि आप भी अपने प्रोडक्ट को 0 प्रतिशत कमीशन लेने वाले प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो Meesho Supplier बन सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Meesho Supplier बनने की यह जानकारी पसंद आई होगी. आप इस आर्टिकल को अपने व्यापारी दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी मीशो सप्लायर बनने के बारे में बतायें. साथ ही अगर आपके मन में अभी भी इस लेख से जुड़ा कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

Leave a Comment