24+ ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए | Internet Se Paise Kaise Kamaye

Onilne Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: क्या आप भी इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, फ्री में इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए इत्यादि तो आप आज बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर पहुंचे हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के एक से बढ़कर एक तरीकों के बारे में बताने वाले हैं.

अनेक सारे लोग अपनी 9 से 5 की नौकरी से छुटकारा पाने के लिए या फिर खाली समय में अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में खोजते रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इंटरनेट से पैसे कमाने का कोई सही roadmap नहीं मिल पाता है.

हमने इस आर्टिकल में पूरी कोशिस की है कि आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के साथ पैसे कमाने का roadmap भी बतायें. इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में आपको वही तरीके बतायें हैं जिनकी मदद से हमने खुद कमाई की है या फिर जो Genuine हैं.

अगर आप इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी एक तरीके पर लंबें समय तक काम करते हैं तो आप कुछ ही समय में इंटरनेट से इतने पैसे कमाने लग जायेंगें कि आपको नौकरी करने की जरुरत नहीं होगी.

रोज घर बैठे Online Internet से पैसे कैसे कमाए Internet Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना सीधे आते हैं काम की बात पर और जानते हैं इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए विस्तार से हिंदी में.

सामग्री की तालिका
2 घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (Internet Se Paise Kaise Kamaye)

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए किन चीजो की आवश्यकता होती है?

Internet Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले हमें यह भी पता होना चाहिए कि इंटरनेट से पैसे कमाने में किन – किन चीजों की जरुरत होती है. इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बहुत अधिक चीजों की आवश्यकता नहीं होती है. आपको बस ये चीजें चाहिए –

  • एक स्मार्टफोन या लैपटॉप जिस पर आप सभी ऑनलाइन काम करेंगें.
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरुरी है क्योंकि सारा काम आपको इंटरनेट पर करना है.
  • आपको पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए जो कि आपको इस लेख में जानने को मिलेंगें.

घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (Internet Se Paise Kaise Kamaye)

वैसे इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि हम आपको इस लेख में उन्हीं तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल हमने खुद किया है.

इस लेख में आगे आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के 25 से अधिक तरीकों के बारे में बताया गया है.

घर बैठे ऑनलाइन रोज इंटरनेट से पैसे कमाने के आसान तरीके और घर से काम करने के लिए सुझाव निम्न है.

#1 – फ्री Blogging करके ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाए

घर बैठे फ्री में Blogging कर ऑनलाइन इंटरनेट पैसे कमाने के सबसे फेमस तरीकों में से एक है जिसके द्वारा आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं. भारत के बेहतरीन हिंदी ब्लॉगर ब्लॉग बनाकर लाखों रूपये की कमाई करते हैं. अगर आप हमारे ब्लॉग के नियमित पाठक हैं तो आपको Blogging के बारे में जरुर जानकारी होगी.

यदि आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो संक्षिप्त में आपको बतायें ब्लॉग एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा आप अपने नॉलेज को लिखित रूप से इंटरनेट के माध्यम से दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. जैसे आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो यह भी एक ब्लॉग ही है.

अगर आपके पास शुरुवात में निवेश करने के लिए पैसे हैं तो आप WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, और यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger पर भी फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं.

इंटरनेट की मदद ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप एक Niche या टॉपिक Decide कर लीजिये जिससे related आर्टिकल लिखकर आप ब्लॉग पर पब्लिश करेंगें.
  • इसके बाद आप ब्लॉग बनाने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट कर लीजिये. आप WordPress और Blogger में से किसी एक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं.
  • एक अच्छा Domain Name खरीदें और उसे अपने ब्लॉग से कनेक्ट करें.
  • यदि आप WordPress पर ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको होस्टिंग की भी जरुरत होती है. आप Hostinger से बहुत कम दाम में होस्टिंग खरीद सकते हैं.
  • इसके बाद आपको अपना ब्लॉग सेटअप कर लेना है
  • ब्लॉग सेटअप करने के बाद ब्लॉग पर नियमित रूप से SEO फ्रेंडली आर्टिकल पब्लिश करें.
  • ब्लॉग का Off page SEO भी करें.
  • जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा तो आप अनेक प्रकार से पैसे कमा पायेंगें. जैसे Google AdSense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट, sponsorship आदि.

तो यह थी ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने की प्रोसेस.

यह जरुर पढ़े जिससे आपको ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी मिल पाए – ब्लॉग, ब्लॉगर, ब्लॉग्गिंग क्या है (फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में).

#2 – YouTube चैनल बनाकर रोज इंटरनेट से पैसे कमाए

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा जिसके पास स्मार्टफोन हो और वह YouTube का इस्तेमाल ना करता हो. लगभग सभी लोग YouTube पर विडियो देखना पसंद करते हैं. जिन लोगों का YouTube पर चैनल होता है वह अपने चैनल पर विडियो अपलोड करके अच्छी कमाई करते हैं.

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे कि गूगल कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है. अगर आपके पास कोई नॉलेज है तो आप विडियो के रूप में YouTube की मदद से अपने नॉलेज को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं.

इंटरनेट पर YouTube से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको यह decide पर लेना है कि आप किस टॉपिक पर विडियो बनायेंगें.
  • इसके बाद आपको एक YouTube चैनल बना लेना है जिसके लिए आपको केवल Gmail ID की जरुरत होती है.
  • YouTube चैनल को प्रोफेशनल बनायें, जैसे कि बैनर इमेज, लोगो बनायें, डिस्क्रिप्शन लिखें.
  • इसके बाद आपको नियमित रूप से YouTube पर विडियो अपलोड करनी है.
  • जब आप Regular विडियो अपलोड करेंगें तो आपके सब्सक्राइबर बढेंगें और विडियो पर Views आयेंगें.
  • 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 Watch Hour कम्पलीट हो जाने के बाद आपका YouTube चैनल Google AdSense से मोनेटाइज हो जायेगा, और आप पैसे कमा पायेंगें.
  • इसके अलावा भी आप sponsorship, पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि तरीकों के द्वारा भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं.

#3 – Affiliate Marketing से डेली पैसे कमाए

Affiliate Marketing ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप बहुत कम समय में लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग होती है जिसमें कि आप किसी अन्य कंपनी या व्यक्ति के प्रोडक्ट को एक यूनिक एफिलिएट लिंक से प्रमोट करते हैं, और जब कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है.

अगर आप एक सही Strategy बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो बहुत कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको एक केटेगरी decide कर लेनी है जिसके related प्रोडक्ट को आप प्रमोट करेंगें.
  • इसके बाद आपको ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है जिसमें आपकी केटेगरी से related प्रोडक्ट उपलब्ध हों.
  • आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसकी एफिलिएट लिंक प्राप्त कर लीजिये.
  • अंत में आपको उस एफिलिएट लिंक को विभिन्न माध्यमों से प्रमोट करना होता है जैसे कि ब्लॉग, YouTube चैनल, सोशल मीडिया, Paid Ads, ईमेल मार्केटिंग आदि.
  • जब कोई यूजर आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसका आपको कमीशन मिलता है.
  • तो इस प्रकार आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं.

जैसा कि हमने जाना एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है.

हमने यहाँ आपको कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया है जहाँ पर आपको अनलिमिटेड प्रोडक्ट मिल जायेंगें.

  • Amazon Associate
  • Clickbank
  • Commission Junction
  • Warrior Plus
  • Hosting Affiliate Program आदि.

#4 – Freelancer बनकर अपनी स्किल से पैसे कमाए

अगर ऑनलाइन पैसे कमाने के Top 3 तरीकों के बारे में बात करें तो फ्रीलांसिंग इसमें जरुर शामिल होगी. आप फ्रीलांसर बनकर अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. जो व्यक्ति अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाता है उसे फ्रीलांसर कहते हैं, और फ्रीलांसर के द्वारा अपने काम को मैनेज करने की प्रोसेस Freelancing कहलाती है.

अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप ऑनलाइन फ्रीलांसर बनकर अपनी स्किल को ऐसे लोगों को बेच सकते हैं जिन्हें आपके स्किल की जरुरत है और बदले में स्किल के अनुसार अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Freelancing से पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको अपने अन्दर एक ऐसी स्किल develop कर लेनी है जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक है. जैसे वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, SEO, Google Ads आदि.
  • इसके बाद आपको अपने स्किल से सम्बंधित Freelancing वेबसाइट में As a freelancer अपना अकाउंट बना लेना है.
  • फ्रीलांसिंग वेबसाइट में आपको अपने अकाउंट को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना होता है और स्पष्ट रूप से अपने सर्विस, कार्य अनुभव तथा प्राइस के बारे में बताना होता है. तभी कोई भी व्यक्ति आपको काम देगा.
  • जब किसी व्यक्ति के पास आपके स्किल से सम्बंधित काम होगा तो वह आपसे Contact करेगा, और आपको काम Assign करेगा.
  • जब आप काम कम्पलीट कर देंगें तो आपकी Payment आपको मिल जायेगी जो कि फ्रीलांसिंग वेबसाइट के वॉलेट में add हो जाती है. जिसे कि आप Paypal या बैंक ट्रान्सफर से Withdrawal कर सकते हैं.

कुछ बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म निम्नलिखित हैं –

  • Freelancer
  • Fiverr
  • Upwork
  • Toptal
  • Peopleperhour

#5 – Article Writing करके तुरंत इंटरनेट से पैसे कमाए

अगर आपको ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना आता है तो आप ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्लॉगर और वेब मास्टर को हमेशा अपने ब्लॉग के लिए यूनिक कंटेंट की तलाश रहती है जिसके लिए वह बढ़िया कंटेंट राइटर hire करते हैं. आप एक 1000 शब्दों का कंटेंट लिखने के लिए 150 से 300 रूपये तक चार्ज कर सकते हैं.

आपको प्रतिशब्द कितना रुपया मिलेगा यह आपके अनुभव और कंटेंट quality पर निर्भर करता है. कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इस बात का भी ध्यान देना पड़ेगा कि जिस भाषा में आप आर्टिकल लिखेंगें आपकी उसमें अच्छी पकड़ होनी चाहिए.

आपके मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि हमें ऐसे लोग कहाँ मिलेंगें जिन्हें कंटेंट राइटर की आवश्यकता है, तो चलिए बताते हैं आप कैसे अपने लिए कंटेंट राइटिंग की जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

  • आप बड़े ब्लॉग के Contact Us पेज से कंटेंट राइटिंग के लिए संपर्क कर सकते है.
  • फेसबुक पर कंटेंट राइटिंग वाले ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं वहाँ पर आपको अनेक सारे ब्लॉगर मिल जायेंगें जिन्हें कंटेंट राइटर की आवश्यकता है.

#6 – Social Media Platform की मदद लेकर नेट से पैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि अब लगभग हर उम्र के व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है जिस पर वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. भारत में भी अनेक सारे लोग सोशल मीडिया से अच्छी कमाई करते हैं और कई लोग तो सोशल मीडिया पर वायरल होकर सेलेब्रिटी बन गए.

इंटरनेट पर अनेक सारे सोशल मीडिया वेबसाइटें मौजूद हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक प्रोफेशनल अकाउंट या पेज बनाना होता है इसके बाद आप नियमित रूप से कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. जब आपके फॉलोवर बढ़ जायेंगें तो आप अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि पेड प्रमोशन, Collaboration, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि.

कुछ बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म निम्नलिखित जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं.

  • फेसबुक पर एक प्रोफेशनल पेज बनाकर.
  • इन्स्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में switch करके.
  • Pinterest पर बिज़नस पेज बनाकर.
  • प्रोफेशनल Twitter अकाउंट बनाकर.
  • LinkedIn अकाउंट.

#7 –  इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन Course बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी विषय की अच्छी नॉलेज है जिसे कि आप दुसरे लोगों को सिखा सकते है तो आप अपने नॉलेज को एक ऑनलाइन कोर्स का रूप दे सकते हैं, और कोर्स को Paid Ads के द्वारा प्रमोट करके अच्छी – खासी बिक्री करवाकर पैसे कमा सकते हैं. 2020 में कोरोना के बाद ऑनलाइन कोर्स को लोग अधिक पसंद करते हैं इसलिए वे कोर्स खरीदने में अच्छा – ख़ासा निवेश भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स से पैसे कमाने की सही प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है –

  • ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए पहले आपको विडियो रिकॉर्ड करके कोर्स को कम्पलीट बना लेना है.
  • इसके बाद आप ट्रैकिंग और पेमेंट के लिए एक वेबसाइट या लैंडिंग पेज बना लीजिये.
  • अब आपको इस लैंडिंग पेज को Paid Ads से प्रमोट करना है. अगर आपके पास एक ब्लॉग या YouTube चैनल है तो आप organic तरीके से भी कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं.
  • बस इतना करने के बाद आपको Sale का इन्तजार करना है. अगर आपने Ad को ठीक तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया होगा तो आप कम बजट में अच्छी बिक्री कर सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स बनाने से पहले आपको इस बात का ध्यान रहना चाहिए कि आप कोर्स किन लोगों के लिए बना रहे हैं. यानि आपको Targeted ऑडियंस क्या है. तभी आप सही लोगों को ads दिखा पायेंगें.

#8 – Photo बेचकर ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाए

यदि आपको फोटोग्राफी में रूचि है तो आप अपनी फोटो को ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेट पर अनेक सारी ऐसी वेबसाइटें मौजूद हैं जो फोटोग्राफर को अपने फोटो को बेचने के लिए लिस्ट करवाने की सुविधा देती है. आपको बस अपने द्वारा ली गयी बेहतरीन फोटो को इन वेबसाइट पर अपलोड करना होता है और जब किसी यूजर को फोटो पसंद आती है तो वह आपकी फोटो के लिए Pay करता है. इसका कुछ हिस्सा वेबसाइट रखती हैं और बाकी का पैसा आपको मिल जाता है.

फोटो को बेचकर पैसे कमाने की सही प्रोसेस नीचे बतायी गयी है –

  • सबसे पहले आप ऑनलाइन फोटो बेचने वाली वेबसाइट में Sign In कर लीजिये, और कुछ बेसिक इनफार्मेशन fill करके अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • इसके बाद आपको वेबसाइट में अपने द्वारा क्लिक की गयी उन फोटो को अपलोड कर लेना है जिसे आप बेचना चाहते हैं.
  • अब वेबसाइट आपके द्वारा अपलोड की गयी फोटो को Check करेगी कि वह उनके policy को फॉलो करती है या नहीं.
  • यदि आपकी फोटो वेबसाइट की policy को फॉलो करती है तो फोटो 24 से 48 घंटे में वेबसाइट पर अपलोड हो जाती है और यूजर को दिखने लगती है.
  • जब कोई यूजर फोटो को खरीदता है तो आपके पैसे वेबसाइट में add हो जाते हैं जिन्हें आप बाद में बैंक ट्रान्सफर कर सकते हैं.

यह थी ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने की पूरी सही प्रोसेस.

कुछ फेमस फोटो बेचने वाली वेबसाइटें निम्नलिखित हैं –

  • Shutterstocks
  • Alamy
  • IStock Photo
  • Imagesbazaar

#9 – URL Shortener वेबसाइट से पैसे कमाए

URL Shortener वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनके द्वारा आप किसी बड़े से बड़े URL को Short कर सकते हैं. URL Shortener की मदद से Short किये गए URL पर जब यूजर क्लिक करता है तो वह Main वेबसाइट में redirect होने से पहले उस वेबसाइट पर पहुँचता है जहाँ से URL Short किया गया था और उस URL Shortener वेबसाइट पर उसे विज्ञापन दिखाई देते हैं.

यूजर को इसी विज्ञापन दिखाने के आपको पैसे मिलते हैं. URL Shortener से पैसे कमाने की सही प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है.

  • सबसे पहले आप URL Shortener वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनायें.
  • इसके बाद इस वेबसाइट पर किसी भी URL को Short कर लीजिये. (आप ऐसे वेबपेज के URL को short करें जिसे कि आप यूजर को दिखाना चाहते हैं.)
  • अब आपको उस Short URL को सोशल मीडिया पर शेयर करना है.
  • जब कोई यूजर Short URL पर क्लिक करेगा तो वह Main Website पर पहुँचने से पहले उस URL Shortener की वेबसाइट पर पहुंचेगा. जहाँ पर उसे कुछ विज्ञापन दिखाई देंगें.
  • इसके आपको URL Shortener वेबसाइट पैसे देती है जो कि डैशबोर्ड में add हो जाते हैं.

URL Shortener से पैसे कमाने वाली कुछ वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • Adfly
  • Bitly
  • Short.am 

#10 – Mobile App बनाकर बहुत पैसे कमाए

आप मोबाइल में विभिन्न कामों के लिए अनेक सारी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रखते होंगें. पर क्या आप जानते हैं जो इन App के मालिक होते हैं वह इन App से ही बहुत मोटी कमाई करते हैं.

अगर आपको कोडिंग आती है तो आप एक ऐसी मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हैं जिससे लोगों को कुछ फायदा पहुंचें. क्योंकि जब ऐप से लोगों को फायदा मिलेगा तो अधिक से अधिक यूजर ऐसी ऐप को डाउनलोड करेंगें. और जितने अधिक लोग ऐप को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करेंगें उतनी ही आपकी कमाई होगी.

आप App बनाकर उसे Play Store पर लांच कर सकते हैं और फिर App की मार्केटिंग करके अधिक से अधिक डाउनलोड करवा सकते हैं.

मोबाइल App से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं –

  • Google AdMob से ad लगाकर.
  • App के कुछ feature को paid बनाकर, यानि यूजर को अधिक feature का लाभ उठाने के लिए भुगतान करना होगा.
  • अपने प्रोडक्ट को बेचकर.
  • एफिलिएट मार्केटिंग से.

#11 – मोबाइल पर Online Survey करके इंटरनेट से पैसे कमाए

स्टूडेंट और महिलाओं के लिए ऑनलाइन Survey करके इंटरनेट से पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है. आप अपने खाली समय का उपयोग करके ऑनलाइन Survey में भाग ले सकते हैं और कुछ आसान सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं.

दरसल में ऑनलाइन Survey इंटरनेट के माध्यम से छोटी – बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लोगों की राय लेती है, जिसके लिए वह ऑनलाइन सर्वे करवाती है. ऑनलाइन सर्वे के द्वारा कंपनियां लोगों से कुछ आसान सवाल पूछती है और इस काम के बदले में वह लोगों को पैसे देती हैं.

  • ऑनलाइन Survey से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन सर्वे करवाने वाले वेबसाइटों पर अपना अकाउंट बना लेना है.
  • इसके बाद आपको वेबसाइट में जो सर्वे चल रहे हैं उनमें भाग लेना है.
  • यहाँ पर आपको कुछ आसान सवाल पूछे जायेंगें जिनका आपको सही जवाब देना है.
  • जब सर्वे कम्पलीट हो जाता है तो आपको सर्वे के अनुसार पैसे मिल जाते हैं, और यह पैसे Website में आपके अकाउंट वॉलेट में add हो जाते हैं.
  • इसके बाद आप जीते हुए पैसों को बैंक ट्रान्सफर, Paytm वॉलेट आदि के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

तो इस प्रकार से आप पार्ट टाइम में ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने वाली कुछ वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • Swagbucks
  • Opinion Bureau
  • YSense
  • Mypoints
  • One Opinion

#12 – ऑनलाइन Game खेलकर इंटरनेट से पैसे कमाओ

यदि आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप ऑनलाइन गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं. कुछ गेम तो ऐसे भी हैं जिन्हें खेलकर आप रातों – रात करोडपति बन सकते हैं जैसे Fantasy गेम. वर्तमान समय की बात करें तो आपको प्ले स्टोर पर ढेर सारी ऐसी एप्लीकेशन मिल जायेंगीं जहाँ पर आप गेम खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं.

कुछ लोकप्रिय गेम के नाम हमने आपको यहाँ बताये हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं.

  • All in One Game – WinZo, MPL, Paytm First Game आदि.
  • Fantasy गेम – Dream11, Gamzy, My Circle11 आदि.
  • लूडो गेम
  • रमी गेम इत्यादि.

इन्हें जरुर पढ़े

#13 – Refer & Earn App से डेली पैसे कमाए

Play Store पर आपको ऐसी ढेर सारी App मिल जायेंगी जिनको refer करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. दरसल अधिकांश मोबाइल एप्लीकेशन अपने यूजर की संख्या को बढ़ाने के लिए Refer and Earn Program को बनाती है.

इससे App के साथ – साथ यूजर को भी फायदा मिलता है. एक ओर जहाँ यूजर ऐप को refer करके पैसे कमाता है तो वही दूसरी ओर App के डाउनलोड की संख्या बढती है जिससे App के मालिक की कमाई Boost होती है.

मोबाइल ऐप को Refer and Earn करके पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होता है.

  • सबसे पहले आप किसी ऐसी ऐप को इनस्टॉल कर लीजिये जो Successful refer  पर अच्छा भुगतान करती है.
  • इसके आप आपको ऐप में अपना अकाउंट बना लेना है.
  • अब App के Refer and Earn प्रोग्राम को ज्वाइन करें और अपनी referral लिंक या कोड को प्राप्त करें.
  • इसके बाद आपको ऐप को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की मदद से अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.
  • जब आपका कोई दोस्त आपकी referral लिंक से ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं.
  • यह पैसे App के वॉलेट में add हो जाते हैं जिसे कि आप बाद में Paytm या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

Refer and Earn प्रोग्राम से अच्छे पैसे देने वाली कुछ एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं –

#14 – Drop shipping करके इंटरनेट से पैसे कमाए

Drop shipping एक ऑनलाइन व्यापार है जिसमे आप एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर Products को ऑनलाइन बेचते है. इसमें आपको Products को खरीदकर Store करने की जरूरत नहीं होती है क्योकि जब आप कोई Products बेचते है तो आपका Supplier आपके Products को ग्राहक के पास भेजता है.

आपको Product खरीदकर Inventory में रखने की, Packaging और Delivery की चिंता करने की जरूर नहीं होती है. Dropshipping में आपको बाद इतना करना होता है कि अपने वेबसाइट में प्रोडक्ट को list करवाकर प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है. मार्केटिंग के लिए आप Paid और Organic दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

Dropshipping से पैसे कमाने के लिए आपको प्रोडक्ट को अधिक प्राइस में बेचना पड़ता है, जैसे प्रोडक्ट 50 रूपये का है तो आप इसे 70 रूपये में बेच सकते हैं. जैसे ही आपके पास आर्डर आता है तो Supplier प्रोडक्ट को ग्राहक के बताये हुए पते पर भेज देता है और इसमें आपको 20 रूपये का फायदा हो जाता है. इसी प्रकार से आप ढेर सारे प्रोडक्ट बेचकर Dropshipping से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#15 – Digital Marketing Agency खोलकर कर ऑनलाइन पैसे कमाए

आज का समय डिजिटल मार्केटिंग का ही है, सभी कंपनियां अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाना चाहती हैं जिनके लिए उन्हें डिजिटल मार्केटिंग की जरुरत होती है. यदि आपके पास डिजिटल मार्केटिंग की कोई भी स्किल है तो आप उससे सम्बंधित एक एजेंसी ओपन कर सकते हैं और बड़ी – बड़ी कंपनियों को अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के लिए आप क्लाइंट Paid Marketing से find कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑर्गनिक तरीके से भी एजेंसी के लिए क्लाइंट find कर सकते हैं.

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करने के शुरुवाती चरण में हो तो शायद एजेंसी खोलना आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है. आप तभी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ओपन करें जब आपको इस field में अच्छा – ख़ासा अनुभव हो और डिजिटल मार्केटिंग में आपकी पकड़ अच्छी हो.

कुछ High Paying डिजिटल मार्केटिंग सर्विस निम्नलिखित हैं –

  • Copywriting
  • Search Engine optimization
  • Google Ads
  • Facebook Ads
  • Marketing Analytics

#16 – Podcast से ऑनलाइन पैसा कमाए

कोई भी content जिसे हम सिर्फ सुन सकते है और जिसे हम Audio के फॉर्मेट में upload कर सकते है उसे Podcast कहते है.जैसे जब हम कोई कंटेंट को लिखते है तो उसे हम Article कहते है. उसी तरह आप जब कोई कंटेंट ऑडियो के फॉर्मेट में होता है तो उसे Podcast कहते हैं.

Podcast को आप इंटरनेट का रेडिओ भी समझ सकते हैं. Radio और Podcast में बस थोड़ा सा अंतर है जैसे की Radio सुनने के लिए आपको Radio स्टेशन पर depend रहना पड़ता है और podcast में आप जब चाहे अपने हिसाब से सुन सकते हो.

Podcast शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन के साथ Audio रिकॉर्ड करने के लिए एक अच्छे माइक की जरूरत होती है जिससे की आप अपने voice को अच्छे से रिकॉर्ड कर पाए. सबसे मुख्य बात कि आपके पास कोई ऐसा टॉपिक होना चाहिए जिसमें आपको रूचि हो. तभी आप उस टॉपिक से interest रखने वाले ऑडियंस को टारगेट कर पायेंगें.

जब Podcast पर आपका ऑडियंस base अच्छा हो जाता है तो आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि पेड प्रमोशन, अपनी प्रोडक्ट बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग आदि.

#17 – Quora से डॉलर में पैसे कमाए

Quora एक बहुत बड़ी फोरम वेबसाइट है जहाँ पर लोग अनेक सारे विषयों पर सवाल – जवाब करते हैं. आप किसी भी प्रकार के प्रश्न को Quora पर पूछ सकते हैं और किसी भी प्रश्न का जवाब दे सकते हैं. सवाल – जवाब करने के साथ ही आप Quora पर विभिन्न प्रकार से पैसे भी कमा सकते हैं.

Quora से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं –

  • Quora Space – इसकी मदद से आप Quora पर अपना एक space बना सकते हैं जिसमें आप लोगों को जोड़ सकते हैं. जब आपके स्पेस में लोग लगातार सवाल – जवाब करेंगें तो आपका Earning Tab ओपन हो जायेगा और 10$ पुरे हो जाने के बाद आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.
  • Quora Partner Program – यदि आप Quora पर नियमित रूप से एक्टिव रहते हैं और लोगों के सवालों का जवाब देते हैं तो Quora आपको अपने पार्टनर प्रोग्राम में invite करता है जिससे कि आपपैसे कमा सकते हैं.
  • Quora पर फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
  • Quora की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर ब्लॉग की earning को Boost कर सकते हैं.

#18 – Amazon से ऑनलाइन पैसे कमाए

Amazon एक ecommerce वेबसाइट है जिसके मालिक Jeff Bezos हैं जो कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी हैं. आप Amazon से shopping करने के साथ अनेक प्रकार से पैसे भी कमा सकते हैं. Amazon Shopping करने के अलावा अनेक प्रकार की सर्विस Provide करवाता है.

Amazon से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं –

  • Amazon Associate से अमेज़न के प्रोडक्ट प्रमोट करके.
  • Amazon Kindle पर अपनी पुस्तकें बेचकर.
  • Amazon Seller की मदद से Amazon पर अपने प्रोडक्ट बेचें.
  • Amazon Influencer प्रोग्राम से पैसे कमाए.
  • Amazon mTurk पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए.

#19 – Google की मदद से इंटरनेट से Unlimited पैसे कमाए

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं आप गूगल पर सर्च करने के अलावा पैसे भी कमा सकते हैं. जी हाँ दोस्तों दरसल में इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे भरोसेमदं जरिया गूगल ही है. अगर आप सही तरीके से काम करते हैं तो आप गूगल की मदद से इंटरनेट पर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.

गूगल के अनेक सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

  • Google AdSense – आप ब्लॉग या YouTube में Google AdSense से विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.
  • Google AdMob के द्वारा मोबाइल ऐप में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.
  • Blogger.com की पर फ्री में ब्लॉग बनाकार विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
  • Google Task Mate पर टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमाए.
  • Google Opinion Reward में आसान सर्वे को कम्पलीट करके पैसे कमाए.

#20 – Meesho पर Reselling से पैसे कमाए

Meesho भारत की एक बेहद लोकप्रिय Reseller एप्लीकेशन है जिसकी मदद से महिलायें भी घर बैठे पैसे कमा सकती हैं. Meesho में बड़े और छोटे सभी प्रकार के होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट बिकते हैं.

आप Meesho को Amazon और Flipkart के जैसा ही एक E-commerce Platform समझ सकते है, जिसमे आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को Online खरीद सकते हैं. Meesho app में आपको सस्ते दामों में अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं क्योकि इसमें सभी चीजें होलसेल रेट में बिकती हैं.

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें मौजूद प्रोडक्ट को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करके बिकवाना पड़ता है. Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो देखता है. आपको केवल प्रोडक्ट को बिकवाना है. अगर आप ग्राहकों का अच्छा Network बना लेते हैं तो 1 लाख/महीने आसानी से कमा सकते हैं.

#21 – Captcha Solve करके Internet से पैसे कमाए

हर इंटरनेट यूजर का सामना इंटरनेट पर वेबसाइट एक्सेस करते समय कभी ना कभी Captcha Code से जरुर होता है जिसे Solve कर लेने के बाद ही आप वेबसाइट को एक्सेस कर पाते हैं. लेकिन यह बात बहुत कम यूजर जानते हैं कि खाली समय में Captcha Solve करके भी पैसे कमाये जा सकते हैं.

इंटरनेट पर आपको ढेर सारी ऐसी वेबसाइटें मिल जायेंगीं जो Captcha Solve करने के पैसे देती है इस काम को कैप्चा एंट्री कहा जाता है. लेकिन आप Captcha Solve करके बहुत अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं, आप अगर यह कम दिन में 2 से 3 घंटे भी करते हैं तो आप 2 से 5 डॉलर की कमाई कर सकते हैं.

इसके साथ ही आपको कई सारी fraud वेबसाइट भी मिलेंगी जो आपसे काम तो करवा लेती हैं लेकिन बाद में payment नहीं करती है, इसलिए हमने आपको यहाँ कुछ भरोसेमंद वेबसाइट के बारे में बताया है.

Captcha Solve करके पैसे कमाने की कुछ लोकप्रिय भरोसेमदं वेबसाइट निम्नलिखित है –

  • 2Captcha
  • Megatyper
  • Kolotibablo
  • Captchatocash

#22 – PPD Site से पैसे देगा इंटरनेट

PPD का पूरा नाम Pay Per Download होता है. यह एक ऐसा बिज़नस मॉडल है जिसके द्वारा यूजर PPD वेबसाइट पर मौजूद App, PDF, सॉफ्टवेयर, विडियो जैसी चीजों को डाउनलोड करवाकर पैसे कमा सकते हैं. यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है जिसमें आपको कोई स्किल की जरुरत नहीं होती है.

  • PPD साईट से पैसे कमाने के लिए पहले आपको भरोसेमंद PPD वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है.
  • इसके बाद आपको यहाँ पर एक यूनिक लिंक मिल जाती है.
  • आप इस लिंक से मदद से PPD वेबसाइट में मौजूद चीजों को लोगों से डाउनलोड करवा सकते हैं.
  • ये वेबसाइट आपको प्रत्येक डाउनलोड का भुगतान करती हैं.
  • जितने अधिक लोग आपकी लिंक से चीजों को डाउनलोड करेंगें उतनी अधिक आपकी कमाई होगी.

कुछ बेस्ट PPD साईट निम्नलिखित हैं –

  • Userscloud
  • Sharecash
  • Indicash
  • TheFile.me

#23 – PTC Site से ऑनलाइन रोज पैसे कमाए

PTC यानि Paid to Click एक ऑनलाइन बिज़नस मॉडल है जो घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने वाले लोगों के लिए हैं. PTC वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती है जहाँ पर यूजर को कुछ आसान टास्क को कम्पलीट करने के पैसे दिए जाते हैं. जैसे कि Ad पर क्लिक करना, Ad देखना, सर्वे करना, वेबसाइट को रेफ़र करना इत्यादि.

PTC वेबसाइट से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. आपको जरुरत है तो केवल भरोसेमदं PTC साईट को find करने की. यहाँ हमने आपको कुछ PTC साईट के नाम बतायें हैं जहाँ पर आप दिन के $1 से $2 डॉलर आसानी से कमा सकते हैं.

  • ClickSense
  • NeoBux
  • SwagBucks

#24 – Share Market में निवेश करके इंटरनेट से पैसे कमाए

अगर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके के बारे में बात करें तो Share Market का नाम Top 3 में जरुर आता है. शेयर मार्केट में इतना पैसा है कि जो इसे अच्छे से समझ गया उसे करोडपति बनने में देर नहीं लगती है. बढ़ते इंटरनेट के कारण सब चीजें ऑनलाइन हो गयी तो ऐसे में शेयर मार्केट कहाँ पीछे रहने वाला था.

मार्केट में अनेक सारे डिस्काउंट ब्रोकर ने अपनी मोबाइल एप्लीकेशन लांच की जिसकी मदद से यूजर घर बैठे इंटरनेट की मदद से बड़ी – बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद और बेच सकते हैं. जैसे कि Upstox, Groww, Zerodha आदि.

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको इसकी अच्छी समझ होनी चाइये, क्योंकि अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में सही जानकारी नहीं है तो आप पैसे कमाने के स्थान पर गंवा बैठोगे. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.

#25 – Crypto Trading करके पैसे कमाए

Cryptocurrency के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा. यह एक डिजिटल कॉइन है जो कि विकेंद्रीकृत है. यानि कि किसी देश सरकार या व्यक्ति का क्रिप्टोकरेंसी पर कोई अधिकार नहीं है. आप इसे सामान्य करेंसी की भांति अपनी जेब या बटुवे में नहीं रख सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी को रखने के लिए डिजिटल वॉलेट की जरुरत होती है.

मार्केट में अनेक सारी मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप पुरे रिसर्च के साथ ऐसे क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं जिनके प्राइस बढ़ने की संभावना है. और अगर उस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस बढ़ जाते हैं तो उसे बेचकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

चूँकि क्रिप्टोकरेंसी में किसी का कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए इसके दाम बहुत तेजी से बढ़ते – घटते हैं, और शेयर मार्केट की तरह ही क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में वित्तीय जोखिम शामिल है इसलिए आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय मसुवरा जरुर कर लीजिये.

Crypto Trading के अलावा अगर आपको टेक्नोलॉजी की अच्छी जानकारी है तो आप इंटरनेट की मदद से Crypto mining करके भी पैसे कमा सकते हैं.

FAQs: इंटरनेट से पैसे कमाने से सम्साबंधित मान्य प्रश्न

फ्री में इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

यदि आप इंटरनेट से पैसे कमाने में कोई निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप फ्रीलांसिंग, YouTube, Blogger ब्लॉग, ऑनलाइन सर्वे आदि के द्वारा फ्री में इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं.

इंटरनेट से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यदि आप सही दिशा में निरंतर रूप से काम करते हैं तो आप इंटरनेट से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं. भारत में अनेक सारे लोग इंटरनेट की मदद से लाखों रूपये प्रतिमाह की कमाई करते हैं.

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के 20 से भी अधिक तरीकों के बारे में बताया है. आप इनमें से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं.

क्या सच में इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ बिल्कुल आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं. भारत में भी अनेक सारे लोग इंटरनेट से पैसे कमा रहे हैं जिनमें से हम भी खुद हैं. हालांकि इंटरनेट पर कई लोगों के साथ फ्रॉड भी हो जाता है जिसके बाद उनका ऑनलाइन earning से भरोसा उठ जाता है. लेकिन यदि आप हमारे बताये गए तरीकों को अपनाते हैं तो आप इंटरनेट से सच में पैसे कमा सकते हैं.

अंतिम शब्द: रोज इंटरनेट से पैसे कमाए हिंदी में

तो दोस्तों इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा आप समझ ही गए होंगें कि आप इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं. आप अपने समय के अनुसार ऊपर बताये गए किसी भी एक तरीके के द्वारा शुरुवात करके अपनी इंटरनेट से पैसे कमाने की Journey को शुरू कर सकते हैं. ये सभी इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत ही आसान तरीके हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन सभी तरीकों को बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते हैं.

आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह ब्लॉग पोस्ट Internet Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. यदि हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बतायें.

2 thoughts on “24+ ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए | Internet Se Paise Kaise Kamaye”

    • ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप हमारे फ्री ब्लॉग क्रिएशन प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है.

      https://freeblog.techshole.com/

      Reply

Leave a Comment