Coin Switch Kuber App Kya Hai In Hindi: क्या आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के विषय में विचार कर रहे हैं तो CoinSwitch Kuber App आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. CoinSwitch Kuber App के द्वारा आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. अगर आप CoinSwitch Kuber के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि CoinSwitch Kuber App क्या है, CoinSwitch पर अकाउंट कैसे बनायें, CoinSwitch App पर KYC प्रक्रिया कैसे पूरी करें, CoinSwitch Kuber से पैसे कैसे कमाए, CoinSwitch Kuber App पर बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें, CoinSwitch App पर पैसे कैसे Deposit करें, CoinSwitch Kuber से पैसे कैसे निकालें यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है.
इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख – CoinSwitch Kuber in Hindi.
CoinSwitch Kuber Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | CoinSwitch: Bitcoin & Crypto |
कैटेगरी | Trade & Invest |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.1 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 करोड़ से अधिक |
एप्लीकेशन साइज | 11 MB |
लॉच डेट | 31 मई 2020 |
कॉइन स्विच डाउनलोड | डाउनलोड (Get ₹100 Free) |
कॉइन स्विच कुबेर एप्प क्या है (CoinSwitch Kuber App In Hindi)
CoinSwitch Kuber App इस्तेमाल करने में सबसे आसान भारतीय क्रिप्टोकरेन्सी ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप Bitcoin, Ethereum, Litecoin, Ripple जैसे 80 से अधिक क्रिप्टोकरेन्सी में ट्रेडिंग कर सकते है.
CoinSwitch Kuber App को 31 मई 2020 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया, आज के समय में CoinSwitch App ब्लॉकचैन क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज का लोकप्रिय माध्यम है. यह बिल्कुल CoinDcx App और WazirX App की तरह काम करता है.
प्ले स्टोर पर CoinSwitch Kuber App के 1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं, इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 स्टार की है जिसे 2 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. CoinSwitch Kuber App पर आप 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है.
CoinSwitch Kuber App को क्रेड एप्लीकेशन और फ्रीचार्ज एप्लीकेशन के संस्थापक कुणाल शाह के अलावा Sequoia Capital, Paradigm, Tiger Global Management or Rabbit Capital द्वारा फंडिंग प्राप्त है.
कॉइन स्विच एप्प को डाउनलोड कैसे करें (CoinSwitch Kuber Download)
CoinSwitch Kuber Application को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले आपके मोबाइल में Playstore App को open करें.
- यहाँ सर्च बार में CoinSwitch Kuber लिख कर सर्च करें.
- अब इनस्टॉल के आप्शन को दबाएँ.
- अब आपका CoinSwitch Kuber एप्प डाउनलोड हो चुका होगा.
CoinSwitch Kuber App पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
CoinSwitch Kuber App से ट्रेडिंग करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
CoinSwitch Kuber App पर अकाउंट कैसे बनायें
CoinSwitch Kuber App से पैसे कमाने के लिए आपको अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
Step 1- CoinSwitch Kuber App को ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर enter करके Next के बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 2- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, आप OTP को enter करें और Next के बटन पर क्लिक कर लें.
Step 3- इसके बाद आपको अपना 4 अंको का पिन बना लेना है.
Step 4 – Pin बनाते ही आपका CoinSwitch Kuber App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा, लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए आपको KYC प्रक्रिया पूरी करनी होती है.
CoinSwitch Kuber App पर KYC कैसे पूरी करें
CoinSwitch Kuber App पर KYC प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको निम्न स्टेप पुरे करने होंगे-
Step 1- सबसे पहले आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, यहाँ पर आपको User Verification का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लें.
Step 2- अब आपको यहां पर अपने PAN कार्ड की डिटेल्स और Email ID के साथ कुछ बेसिक डिटेल्स fill करके Verify के बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 3 – इसके बाद आपके ईमेल पर एक OTP आएगा, आप OTP को enter करके Next के बटन पर क्लिक कर लें, अब आपकी Basic डिटेल्स की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Step 4 – अब इस स्टेप में आपको अपने PAN कार्ड के front और back साइड की फोटो अपलोड करनी है. इसके 2 से 5 मिनट के अंदर आपका PAN कार्ड वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा.
Step 5 – इसके बाद आपको Identity Verification के लिए आपने आधार कार्ड/ पासपोर्ट/वोटर आईडी की फोटो अपलोड कर लेनी है. इसके साथ आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड कर लेनी है. अब आपकी Identity Verification की प्रक्रिया भी 2 से 5 मिनट के अन्दर पूरी जो जाएगी.
इस प्रकार से आप CoinSwitch Kuber App पर KYC Complete करके ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते है.
CoinSwitch Kuber App पर बैंक अकाउंट कैसे add करें
CoinSwitch Kuber App पर बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप फॉलो करने होंगे –
- बैंक डिटेल्स में जा कर अपना अकॉउंट नम्बर, IFSC कोड और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करके submit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मेल आईडी पर एक OTP जायेगा उसे भर कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर लें अब कुछ समय में आपका आकउंट वेरीफाई हो जायेगा.
नोट – आपके PAN कार्ड में और आपके बैंक अकाउंट में आपका नाम एक होना चाहिए अन्यथा आपका बैंक अकाउंट CoinSwitch Kuber App पर वेरीफाई नहीं होगा.
CoinSwitch Kuber App से पैसे कैसे कमाए
CoinSwitch Kuber App से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं-
#1 – क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके CoinSwitch Kuber से पैसे कमाए
CoinSwitch Kuber App पर आप Bitcoin, Ethereum, Litecoin, Ripple जैसे 80 से अधिक क्रिप्टोकरेंसीमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है. क्रिप्टोकरेंसीका मूल्य बहुत तेजी से घटता और बढ़ता है इसलिए आपको यहाँ पर सोच समझ क्रिप्टोकरेंसीमें इन्वेस्ट करना होता है.
CoinSwitch Kuber App पर आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसीकी परफॉरमेंस देख सकते है. यदि आपने किसी सही क्रिप्टोकरेंसी पर पैसे इन्वेस्ट किये हैं तो आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
#2- Refer and Earn Program के द्वारा CoinSwitch Kuber से पैसे कमाए
CoinSwitch Kuber App को यदि आप अपने किसी दोस्त के साथ रेफर करते हो तो आपको यहाँ पर 50 रुपये का बिटकॉइन मिलता है. आप CoinSwitch Kuber App के रफेर एंड अर्न प्रोग्राम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है.
CoinSwitch Kuber App पर पैसे कैसे Deposit करें
CoinSwitch Kuber App पर आपको पैसे जोड़ने (Deposit) के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको Deposit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको कितने पैसे ऐड करने हैं वह अमाउंट भर कर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. CoinSwitch Kuber App पर आप 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक ऐड कर सकते है.
- इसके बाद आप बैंक ट्रांसफर या Mobikwik Wallet के माध्यम से पैसे Deposit कर सकते है.
- पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद पैसे आपके CoinSwitch Kuber App अकाउंट में आ जायेंगे.
CoinSwitch Kuber App से पैसे कैसे निकालें
CoinSwitch Kuber App से पैसे निकालने (Withdraw) के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके Available Balance के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको कितने पैसे Withdraw करने हैं वह अमाउंट fill करके Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. CoinSwitch Kuber App पर आप 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये निकाल सकते है.
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट Confirm कर लेना है, इसके बाद आपको अपना CoinSwitch Kuber पिन दर्ज कर लेना है.
- इसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन OTP आएगा, आप OTP को enter करके Next के बटन पर क्लिक कर लें.
- अब Withdraw की गयी राशि 2 से 5 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
कॉइन स्विच एप्प से Cryptocurrency कैसे खरीदें
Coin Switch App से Bitcoin जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले Coin Switch App पर कम्पलीट अकाउंट सेटअप करें.
- अब एप्प में Market सेक्शन पर जाकर अपनी पसंदीदा कॉइन को चुने.
- यहाँ Buy Option को दबाएँ और INR Amount को डालें जितने का Crypto खरीदना है.
- कम से कम 100 रुपए भरें और Preview Buy को चुने.
- अपने कॉइन का अंतिम प्राइस चेक कर कन्फर्म करें.
- बधाई हो अपने Coin Switch Kuber App पर क्रिप्टो खरीद कर ली है.
कॉइन स्विच कुबेर एप्प में क्रिप्टो कैसे बेचें
आप आसानी से Coin Switch Kuber App में क्रिप्टोकरेंसी Sell कर सकते है. इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले App के Portfolio आप्शन पर जाए.
- आपके द्वारा खरीदी गयी क्रिप्टो कॉइन को चुने जिसे बेचना है.
- अब Sell के आप्शन को दबाएँ और जितना कॉइन या उसका हिस्सा बेचना है Select करें.
- आगे Preview Sell का चुनाव करें और कन्फर्म करें.
- अब आपकी क्रिप्टो करेंसी sell हो चुकी है जिसकी राशी आपके Portfolio सेक्शन में दिखाई देगी.
कॉइनस्विच कुबेर कस्टमर केयर नंबर (CoinSwitch Kuber Customer Care number)
Coin Switch Kuber से संपर्क करने के लिए आपको कोई भी Helpline Customer Care नंबर सेवा उपलब्ध नहीं है. यदि आपको इनसे संपर्क करना है तो आप ईमेल और ऑनलाइन चैट कर आसानी से बात कर सकते है.
ईमेल करने के लिए आप support@coinswitch.co का उपयोग कर सकते है.
क्या कॉइन स्विच कुबेर सुरक्षित है (CoinSwitch Kuber is safe)
जी हाँ, कॉइन स्विच कुबेर एप्प एक सुरक्षित और विश्वसनीय क्रिप्टो ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. भारत में उपलब्ध सभी Cruptocurrency App में यह सबसे आसान इंटरफ़ेस के साथ भरोसेमंद एप्प है.
FAQ: CoinSwitch Kuber App के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
जी हाँ, CoinSwitch Kuber App पर निवेश करने के लिए KYC प्रक्रिया का होना जरुरी है, जिसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड की आवश्यकता होगी.
यदि आपके पैन कार्ड और बैंक में नाम अलग अलग है तो CoinSwitch Kuber App पर आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं होगा. CoinSwitch Kuber App पर अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपके पैन कार्ड और बैंक में नाम एक होना चाहिए.
CoinSwitch Kuber App पर आप कम से कम 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये Deposit कर सकते है.
CoinSwitch Kuber App पर आप 200 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये Withdraw कर सकते है.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- 25 पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: CoinSwitch Kuber App क्या हैं हिंदी में
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि CoinSwitch Kuber App से पैसे कैसे कमाए और क्या CoinSwitch Kuber App पर पैसे निवेश करना सही है.
इस लेख में आपको CoinSwitch Kuber App के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताई गयी है. यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो CoinSwitch Kuber App एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जिससे आप 100 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते है.
दोस्तों यदि CoinSwitch Kuber App के बारे में जानकारी अच्छी लगी और आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
Hey, get FREE BITCOIN worth Rs. 50
on downloading the CoinSwitch Kuber app using my referral link.
Join me and 1.4 crore traders who are trading in 100s of crypto.