Hybrid Computer Kya Hai In Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Techshole ब्लॉग के एक और नए लेख में. इस लेख में हम बात करने वाले हैं Hybrid Computer क्या है. कंप्यूटर के एक प्रकारों में से सबसे महत्वपूर्ण है Hybrid Computer. यह बहुत Advance Computer होते हैं जिनके इस्तेमाल से जटिल समीकरणों को भी चुटकियों में सटीकता के साथ हल किया जा सकता है.
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि हाइब्रिड कंप्यूटर क्या होता है, हाइब्रिड कंप्यूटर का इतिहास, हाइब्रिड कंप्यूटर के प्रकार, हाइब्रिड कंप्यूटर के उपयोग तथा हाइब्रिड कंप्यूटर के फायदे और नुकसान क्या हैं. अगर आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ते हैं तो आपके हाइब्रिड कंप्यूटर से जुड़े सभी डाउट दूर हो जायेंगे.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को हाइब्रिड कंप्यूटर इन हिंदी.
हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है (Hybrid Computer in Hindi)
हाइब्रिड कंप्यूटर विशेष प्रकार के कंप्यूटर होते हैं, जिनमें डिजिटल कंप्यूटर और एनालॉग कंप्यूटर दोनों का मिश्रण होता हैं. इन कंप्यूटरों का मुख्य उद्देश्य बहुत जटिल गणनाओं को हल करने के लिए किया जाता है.
हाइब्रिड कंप्यूटर एनालॉग तथा डिजिटल दोनों सिग्नलों को इनपुट के रूप में ले सकते हैं, तथा दोनों सिग्नलों को आउटपुट के रूप में दे सकते हैं. हाइब्रिड कंप्यूटर अधिक सटीकता और तेजी से परिणाम देने में समर्थ हैं.
हाइब्रिड कंप्यूटर का इस्तेमाल किसी विशेष प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है, इन्हें पर्सनल उपयोग में नहीं लाया जाता है. ये कंप्यूटर अन्य कंप्यूटरों की तुलना में बहुत महंगे होते हैं.
हाइब्रिड कंप्यूटर का इतिहास (History of Hybrid Computer in Hindi)
दुनिया का पहला हाइब्रिड कंप्यूटर Hycom 250 था, इसे 1961 में Packard Bell के द्वारा बनाया गया था. इसके बाद 1963 में HYDAC 2400 नाम का दूसरा हाइब्रिड कंप्यूटर बनाया गया. आधुनिक समय में अनेक प्रकार के हाइब्रिड कंप्यूटर मौजूद हैं जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के जटिल कार्यों को पूरा किया जाता है.
हाइब्रिड कंप्यूटर के प्रकार (Types of Hybrid Computer in Hindi)
हाइब्रिड कंप्यूटर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं –
- Large Electronic Hybrid Computer
- General-Purpose Hybrid Computer
- Special-Purpose Hybrid Computer
चलिए इनके बारे में भी एक – एक करके विस्तार से जानते हैं –
1. Large Electronic Hybrid Computer
इस प्रकार के हाइब्रिड कंप्यूटर आकार में बड़े होते हैं, ये कंप्यूटर जटिल से जटिल समीकरणों को हम करने में सक्षम होते हैं. 1960 – 70 में सैकड़ों विभिन्न ऑपरेशन एम्पलीफायरों का उपयोग करके Large Electronic Hybrid Computer बनाये गये थे.
इसके कुछ उदाहरण स्पेस फ्लाइट, मानव प्रतिरक्षा प्रणाली, रासायनिक प्रतिक्रिया कैनेटीक्स आदि हैं.
2 – General-Purpose Hybrid Computer
इस प्रकार के हाइब्रिड कंप्यूटर का इस्तेमाल सामान्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है. ये कंप्यूटर बहुत High Speed से काम करते हैं और एक साथ कई कार्यों को करने में सक्षम हैं. साथ में ही यह सिस्टम के सम्पूर्ण performance को बेहतर बनाते हैं.
3 – Special-Purpose Hybrid Computer
इस प्रकार के हाइब्रिड कंप्यूटरों का उपयोग विशिष्ट प्रकार के समस्याओं का हल करने के लिए किया जाता है. जैसे कि हॉस्पिटल, फायर स्टेशन आदि स्थानों में.
इस प्रकार के कंप्यूटरों में विशिष्ट समस्या को हल करने के लिए निश्चित प्रोग्राम होते हैं, और अधिकतर वे भौतिक सिस्टम जैसे (subsystem simulator, function controller or results analyzer) में एम्बेडेड होते हैं
हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण (Example of Hybrid Computer in Hindi)
हाइब्रिड कंप्यूटरों के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित हैं –
- वैज्ञानिक प्रयोगशाला
- रक्षा क्षेत्र
- एयरलाइन्स क्षेत्र
- रडार सिस्टम
- अल्ट्रासाउंड मशीन
- सीटी स्कैन मशीन
- ATM मशीन
- पेट्रोल पंप आदि
हाइब्रिड कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Hybrid Computer in Hindi)
हाइब्रिड कंप्यूटर का इस्तेमाल अनेक प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है. इसके कुछ उपयोग के बारे में हमने आपको लेख में नीचे बताया है.
- हाइब्रिड कंप्यूटर का उपयोग पेट्रोल पंप में Fuel Flow को करेंसी में Convert करने के लिए किया जाता है.
- रक्षा क्षेत्रों, एयरलाइंस और जहाज़ों में हाइब्रिड कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है.
- हाइब्रिड कंप्यूटर का उपयोग रडार सिस्टम में भी किया जाता है.
- अस्पतालों में विभिन्न कामों में जैसे कि ICU, CT स्कैन, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि में हाइब्रिड कंप्यूटर प्रयोग में लाये जाते हैं.
- मौसम प्रणाली की गणना में हाइब्रिड कंप्यूटर इस्तेमाल किये जाते हैं.
- गैस और बिजली से चलने वाले वाहनों में हाइब्रिड कंप्यूटरों का उपयोग किया जाता है.
- सेल फोन में एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलने के लिए.
- ATM मशीनों में.
हाइब्रिड कंप्यूटर के फायदे (Advantage of Hybrid Computer in Hindi)
हाइब्रिड कंप्यूटर के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –
- हाइब्रिड कंप्यूटर अधिक सटीकता के साथ परिणामों को दिखाते हैं.
- हाइब्रिड कंप्यूटर की स्पीड भी बहुत अधिक होती है, यह तुरंत परिणाम देते हैं.
- हाइब्रिड कंप्यूटर वास्तविक समय में बड़े – बड़े समीकरणों को हल करने में सक्षम है.
- हाइब्रिड कंप्यूटर ऑनलाइन डाटा प्रोसेसिंग करने में सक्षम है.
- इसमें एनालॉग और डिजिटल दोनों कंप्यूटरों के गुण होते हैं.
हाइब्रिड कंप्यूटर के नुकसान (Disadvantage of Hybrid Computer in Hindi)
हाइब्रिड कंप्यूटर के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –
- हाइब्रिड कंप्यूटर का उपयोग केवल विशेष प्रकार के कार्यों को करने के लिए किया जाता है.
- एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटरों की तुलना में हाइब्रिड कंप्यूटर महंगे होते हैं.
- हाइब्रिड कंप्यूटर एक जटिल मशीन है, इसलिए यूजर को हाइब्रिड कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए इसके सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी होना आवश्यक है.
- हाइब्रिड कंप्यूटर का हार्डवेयर बहुत जटिल होता है क्योंकि इन्हें डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल और एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलना पड़ता है.
FAQ: Hybrid Computer In Hindi
हाइब्रिड कंप्यूटर ऐसे कंप्यूटर होते हैं जिनमें एनालॉग तथा डिजिटल दोनों प्रकार के कंप्यूटरों के गुण होते हैं.
एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर हाइब्रिड कंप्यूटर का संयोजन है.
हाइब्रिड कंप्यूटर का आविष्कार Packard Bell ने 1961 में किया था. इसका नाम Hycom 250 था.
इन्हें भी पढ़े
- मॉनिटर क्या है
- Light Pen क्या है
- मिनी कंप्यूटर क्या है
- माइक्रो कंप्यूटर क्या है
- हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है
- डिजिटल कंप्यूटर क्या है
- एनालॉग कंप्यूटर क्या है
- बारकोड रीडर क्या है
- Graphic Table क्या है
- स्कैनर डिवाइस क्या है
- स्पीकर क्या है इसके प्रकार
- ओसीआर (OCR) डिवाइस क्या है
- टचस्क्रीन क्या है कैसे काम करता है
- Morpho फिंगरप्रिंट डिवाइस क्या है
- OMR और ओएमआर शीट क्या है
- बारकोड क्या है और बारकोड कैसे बनाए
- MICR क्या है और MICR कोड कैसे पता करें
निष्कर्ष: हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है हिंदी में
आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने आपको Hybrid Computer Kya Hai In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है, और साथ में आपको हाइब्रिड कंप्यूटर का इतिहास, प्रकार, उपयोग, फायदे, नुकसान आदि सभी के विषय में बताया है. हमें पूरी उम्मीद है इस लेख को पढने के बाद आपके हाइब्रिड कंप्यूटर से सम्बंधित सारे डाउट दूर हो गए होंगे.
अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर भी शेयर करें. अगर आपके अभी भी हाइब्रिड कंप्यूटर को लेकर कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम जल्दी ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिस करेंगे.
Hybrid computer Examples and images [hindi]