ग्रोमो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए | Gromo App Se Paise Kaise Kamaye

GroMo App Review In Hindi: अगर आप बिना किसी निवेश के घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो GroMo App आपके लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन हो सकती है. आप Gromo ऐप की मदद से फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचकर महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक कमा सकते हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको GroMo App के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि GroMo App क्या है, GroMo App डाउनलोड कैसे करें, GroMo App में अकाउंट कैसे बनायें, GroMo App से पैसे कैसे कमाए और GroMo App से पैसे कैसे निकालें.

GroMo App से हर एक व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमा सकता है, चाहे आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं, गृहणी हैं, स्टूडेंट हैं अपने खाली समय में GroMo App पर काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. GroMo App से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

तो चलिए बिना समय गंवायें शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल- ग्रोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए.

ग्रोमो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए (Gromo App Se Paise Kaise Kamaye)

GroMo App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
App NameGroMo: Sell Financial Products
Offered ByVitrak Technologies Pvt. Ltd.
FounderAnkit Khandelwal
Head officeGurugram Haryana
Rating4.3 / 5 Star
Total Download10 Lakh +
Customer Care Number0124-6933315 &+91804697226
Gromo AppDownload Link
Referral Code RXZW9151

ग्रोमो एप्प क्या है (GroMo App In Hindi)

GroMo App वित्तीय प्रोडक्ट को बेचने वाली और एक पैसा कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप वित्तीय प्रोडक्ट बेचकर ऑनलाइन बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं.GroMo App पर आप सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट, बीमा, लोन, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट लाइन आदि Sell करवाकर पैसे कमाते हैं.

कई लोग GroMo App को एक बैंकिंग सर्विस देने वाली या इन्वेस्टमेंट ऐप समझ लेते हैं लेकिन यह कोई बैंकिंग ऐप नहीं है, यह केवल एक फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचने वाली ऐप है. जो भी फाइनेंसियल कंपनियां हैं वे अपने प्रोडक्ट को GroMo App पर लिस्ट करवाते हैं.

फिर कोई भी यूजर GroMo App पर अकाउंट बनाकर विभिन्न ब्रांडों के प्रोडक्ट को एक यूनिक लिंक के माध्यम से शेयर कर सकता है. जब कोई भी व्यक्ति उनके लिंक के द्वारा प्रोडक्ट एक्टिव करवाता है तो GroMo App इस पर अपने यूजर को कमीशन देती है.

वर्तमान समय में GroMo App पर 40 से भी अधिक ब्रांडों के 100+ वित्तीय प्रोडक्ट available हैं जिनको Sell करवाकर आप पैसे कमा सकते हैं. कई सारे GroMo Partner 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये महिना कमा रहे हैं. 

GroMo App पर आपको बड़े – बड़े लोकप्रिय और भरोसेमंद ब्रांडों के प्रोडक्ट मिल जायेंगें जैसे कि Paytm, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, Jupiter, फ्रीचार्ज, बजाज फिनसर्व इत्यादि.

GroMo App को डाउनलोड कैसे करें?

GroMo App को आप बहुत आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर पर GroMo लिखकर सर्च करेंगें तो पहले नंबर पर ही आपको यह ऐप GroMo: Sell Financial Products के नाम से मिल जायेगी. फिर आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

GroMo App पर अकाउंट कैसे बनायें?

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आपको GroMo App के बारे में थोडा बहुत समझ आ गया होगा. चलिए अब जानते हैं GroMo App पर अकाउंट कैसे बनायें. GroMo App पर आप अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.

  • Step 1 – सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से GroMo App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • Step 2 – अब आपको यहाँ पर अपनी पसंदीदा Language को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर लेना है.
  • Step 3 – इसके आप आपको यहाँ पर Sign Up Now / Login का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लीजिये. आपको GroMo App पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है.
  • Step 4 – GroMo App पर अकाउंट बनाने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 5 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप सही OTP इंटर करके मोबाइल नंबर को Verify करवा लीजिये. इसके आप आपको अपनी कुछ बेसिक इनफार्मेशन fill करनी है, जैसे –
    • नाम जो पैन कार्ड में है
    • ईमेल आईडी
    • आपका पेशा
    • आपकी शिक्षा
    • आपकी मासिक कमाई
    • Refer Code में आप XXXX का प्रयोग करें.
GroMo App पर अकाउंट बनाने का तरीका

यह सब Detail fill करके आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. इतना करते ही GroMo App पर आपका अकाउंट बन जायेगा.

GroMo App में KYC कैसे कम्पलीट करें?

प्रोडक्ट की लिंक शेयर करके GroMo App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें KYC कम्पलीट करनी होती है. GroMo App पर KYC कम्पलीट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले GroMo App में Login करके सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपको Identity Detail वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपने अपना नाम जो पैन कार्ड में है, PAN कार्ड नंबर और जन्म तिथि भरकर Submit पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद फिर आपको अपनी बैंक डिटेल GroMo App पर fill करनी है.
  • आप अपने बैंक अकाउंट पर mention नाम, अकाउंट नंबर और IFSC Code भरकर Verify पर क्लिक कर लीजिये.
  • यह सभी Detail भर लेने के बाद GroMo App पर आपके अकाउंट की KYC सफलतापूर्वक हो जायेगी और आप GroMo App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकेंगें.

ग्रोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए (GroMo App Se Paise Kaise Kamaye)

GroMo App पर आप मुख्य रूप से दो प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, एक Financial प्रोडक्ट बेचकर और दूसरा GroMo App को Refer करके. लेख में आगे हमने आपको दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

#1 GroMo App पर Financial Product बेचकर पैसे कमाए

GroMo App मुख्य रूप से Financial Product बेचने के लिए ही जानी जाती है. GroMo App पर आपको विभिन्न ब्रांडों के ढेर सारे Financial Product मिल जाते हैं जैसे सेविंग बैंक अकाउंट, बीमा पॉलिसियां, क्रेडिट कार्ड, डीमैट अकाउंट, क्रेडिट की लाइन इत्यादि.

आपको इन प्रोडक्ट की लिंक को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर फॉलोवर के साथ शेयर करना होता है. जब कोई भी व्यक्ति आपके Referral Link के द्वारा प्रोडक्ट एक्टिव करता है तो इसका कुछ आपको मिलता है.

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं, माना आपके किसी दोस्त को Kotak 811 में सेविंग अकाउंट खुलवाना है, तो आप उसे अपने GroMo App के अकाउंट से Kotak 811 में सेविंग अकाउंट खुलवाने का लिंक शेयर कर सकते हैं. जब वह Kotak 811 में अपना अकाउंट खुलवा लेगा तो आपका कमीशन आपके GroMo App अकाउंट में आ जाता है.

इसी प्रकार से GroMo App पर आप क्रेडिट कार्ड, बीमायें, डीमैट अकाउंट आदि सभी वित्तीय प्रोडक्ट की लिंक को शेयर कर सकते हैं और जब यूजर वह प्रोडक्ट एक्टिव करेगा तो आपको कमीशन मिलेगा.

किस प्रोडक्ट पर आपको कितना कमीशन मिलेगा यह सभी जानकारी आपको GroMo App पर ही मिल जाती है. आपको GroMo App पर + का आइकॉन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप GroMo पर मौजूद सभी प्रोडक्ट और ब्रांड को देख सकते हैं.

आपको जिस भी प्रोडक्ट को शेयर करना है उस पर क्लिक करें. अब नए पेज में आपके सामने प्रोडक्ट की कुछ जानकारी होगी और सबसे नीचे Share का बटन होगा आप इस पर क्लिक करे.

Share बटन पर आपके सामने एक ट्रेनिंग विडियो ओपन हो जायेगी, जिसमें आपको GroMo App पर प्रोडक्ट लिंक शेयर करके पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया जायेगा. आप विडियो पूरी देख सकते हैं इससे आपको GroMo App से पैसे कमाने के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

विडियो को देखने के पश्चात आपको Back उसी पेज पर आना है और Share पर क्लिक करके प्रोडक्ट को Whatsapp, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर लेना है. इसके अलावा आप लिंक कॉपी करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

#2 Refer & Earn करके GroMo App से पैसे कमाए

GroMo App से आप ज्यादा कमाई कर सके इसके लिए GroMo App ने Refer and Earn Program भी बनाया है जिसके द्वारा आप GroMo App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

GroMo App का Referral प्रोग्राम बहुत ही शानदार है. GroMo App पर आपको अपने पहले 5 Successful Refer पर 100 रूपये प्रति रेफरल मिलते हैं. इसके साथ ही आपका रेफरल GroMo App पर जो भी कमाई करता है उसकी कमाई का 5 प्रतिशत कमीशन आपको लाइफटाइम मिलता रहेगा.

GroMo App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ refer करने के लिए आप GroMo App में Login करें. यहाँ सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करें, अब आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप GroMo App पर अपनी Referral Link या Referral Code को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

GroMo App से पैसे कैसे निकालें?

GroMo App पर पैसे निकालने की प्रोसेस काफी आसान है. यहाँ पर आप अपने प्रत्येक Successful कन्वर्ट कस्टमर पर मिलने वाले कमीशन को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. अगर आपको GroMo App से पैसे निकालने में कोई परेशानी आती है तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फोलो करें.

  • GroMo App में Login करने के बाद सबसे ऊपर आपको Wallet का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको आपकी सारी कमाई दिख जायेगी.
  • अब आपको Transfer To Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • जितने पैसे आप Withdrawal करना चाहते हैं उसे इंटर करें.
  •  इतना करते ही 4 से 7 दिनों के अन्दर पैसे आपके द्वारा रिजिस्टर किये गए बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.

ग्रोमो एप्प की विशेषताएं

GroMo App की अनेक सारी विशेषतायें हैं जो इसे एक बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने वाली ऐप बनाती हैं. GroMo App की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • GroMo App पर पैसे कमाने के लिए आपको एक रुपया भी निवेश नहीं करना पड़ता है. आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ GroMo App पर काम कर सकते हैं.
  • GroMo App से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऑफिस में जाने में जरूरत नहीं है, आप घर बैठे काम करके यहाँ से पैसे कमा सकते हैं.
  • जब आप सफलतापूर्वक प्रोडक्ट बेच लेते हैं तो उसका कमीशन तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • GroMo App पर आपको कई सारे फ्री ऑनलाइन विडियो कोर्स मिल जाते हैं जिनको देखकर आप एक अच्छे फाइनेंसियल एक्सपर्ट बन सकते है और साथ ही GroMo App पर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं.
  • GroMo App पर आप Refer and Earn program के द्वारा भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • GroMo App पर सब कुछ ट्रैक कर सकते हैं, जैसे कि अपने ग्राहकों का स्टेटस, अपनी कमाई, अपने रेफरल.

GroMo App से संपर्क कैसे करें?

यदि आपको GroMo App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या फिर आपके कोई भी सवाल हैं तो आप निम्नलिखित माध्यमों के द्वारा GroMo App से संपर्क कर सकते हैं.

  • Gromo Customer Care Number: 0124-6933315, +91804697226
  • Email: contact@gromo.in

FAQs: GroMo App Se Paise Kaise Kamaye

GroMo App किस देश की है?

GroMo App एक भारतीय एप्लीकेशन है जो केवल भारतीयों के लिए बनाई गयी है. GroMo App का हेडऑफिस गुरुग्राम हरियाणा में मौजूद है.

GroMo App पर क्या बेच सकते हैं?

GroMo App पर आप विभिन्न ब्रांडों के बीमा पॉलिसियां, क्रेडिट कार्ड, बचत खाते, डीमैट खाते, क्रेडिट की लाइन, लोन इन केटेगरी के प्रोडक्ट बेच सकते हैं.

क्या GroMo App सुरक्षित ऐप है? (Gromo App Is Real Or Fake)

जी हाँ GroMo App सुरक्षित ऐप है, यहाँ पर आपके साथ किसी प्रकार का फ्रॉड नहीं होता है. इस ऐप में जितने भी ब्रांड हैं वह सभी भरोसेमंद हैं. इसके साथ ही यह ऐप अपने यूजर के डेटा को भी सुरक्षित रखता है. आप निसंकोच GroMo App पर काम करके पैसे कमा सकते हैं.

GroMo App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप GroMo App से कितने पैसे कमा सकते हैं यह पूरी तरह आप पर निर्भर है. जितने अधिक प्रोडक्ट आप बेच पायेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई GroMo App से कर पायेंगें. कई सारे पार्टनर GroMo App पर महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये कमा लेते हैं.

निष्कर्ष – ग्रोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

यदि आप भी घर बैठे बिना किसी निवेश केर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज ही GroMo App को ज्वाइन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. GroMo App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप बिना किसी संकोच के कर सकते हैं, और लोकप्रिय ब्रांडों के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप समझ गए होंगें कि GroMo App Se Paise Kaise Kamaye. आपको इस लेख में दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment