गोल्ड लोन क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (Gold Loan In Hindi)

Gold Loan Kya Hai In Hindi: क्या आप जानते हैं Gold Loan क्या है, गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें, गोल्ड लोन का उपयोग कहाँ कर सकते हैं, और गोल्ड लोन के फायदे और नुकसान क्या हैं. यदि नहीं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए क्योंकि इस लेख में हमने आपको गोल्ड लोन की पूरी जानकारी प्रदान करवाई है.

भारत में सोना एक कीमती वस्तु है, जिससे बने आभूषणों का इस्तेमाल शादी – विवाह या किसी ख़ास मौके पर ही किया जाता है. लेकिन सोना आपकी आर्थिक समस्या के समय भी बहुत काम की चीज है. आप सोने के बदले में लोन ले सकते हैं और भारत में लगभग सभी बैंक और NBFC गोल्ड लोन की पेशकश करते हैं.

आज भारत के अधिकांश लोग आर्थिक समस्या के दौरान गोल्ड लोन लेना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन कई सारे लोग गोल्ड लोन तो लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें गोल्ड लोन के विषय में पूरी जानकारी नहीं होती है, इसलिए हमने सोचा क्यों ना आज इस लेख में आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करवाई जाये.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं गोल्ड लोन क्या होता है.

गोल्ड लोन क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (Gold Loan In Hindi)

Quick Overview of Gold Loan In Hindi

आर्टिकल का विषयGold Loan
कहाँ से ले सकते हैंबैंक और NBFC से
कितना लोन मिलता है20 हजार से 50 लाख रूपये तक
ब्याज दरें10% से लेकर18 प्रतिशत प्रतिवर्ष
कितने समय के लिए मिलता है3 महीने से लेकर 4 साल तक के लिए
Gold Loan In Hindi

गोल्ड लोन क्या है (What is Gold Loan in Hindi)

Gold Loan जिसे कि हिंदी में स्वर्ण ऋण भी कहा जाता है, यह एक प्रकार का सुरक्षित लोन होता है जिसे ऋणदाता सोने के आभूषणों को गिरवी रखवाने पर प्रदान करते हैं. ऋणदाता कुल सोने के मूल्य का कुछ प्रतिशत ही लोन प्रदान करवाते हैं. जब उधारकर्ता लोन की पूरी राशि का Repayment कर देते हैं तो ऋणदाता उनके गिरवी रखे सोने को लौटा देते हैं.

गोल्ड लोन बड़ी मात्रा में लोन लेने का एक अच्छा जरिया है. गोल्ड लोन अन्य सिक्योर्ड लोन जैसे होम लोन, कार लोन आदि से भिन्न होते हैं. गोल्ड लोन का उपयोग करने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होता है, उधारकर्ता किसी भी प्रकार के कार्यों में गोल्ड लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत के बहुत सारे बैंक और वित्तीय संस्थाएं (NBFC) गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करवाते हैं.

कुल मिलाकर कहें तो गोल्ड लोन ऐसा लोन होता है जिसे उधारकर्ता अपने सोने के आभूषणों को ऋणदाता के पास गिरवी रखवाकर प्राप्त करते हैं और जब लोन का भुगतान कर दिया जाता है तो अपने सोंने के आभूषणों को वापस ले सकते हैं. यानि गोल्ड लोन सोने के आभूषणों के द्वारा सुरक्षित रहते हैं.

गोल्ड लोन का उपयोग कहाँ कर सकते हैं

होम लोन या कार लोन की तरह गोल्ड लोन का उपयोग करने में कोई सीमा नहीं होती है, अप किसी भी प्रकार के कार्यों को गोल्ड लोन से कर सकते हैं. गोल्ड लोन के कुछ प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं –

  • अपने निजी खर्चों के लिए.
  • किसी महँगी या सस्ती चीज की खरीददारी करने में.
  • शादी – विवाह के लिए.
  • अपने परिवार के साथ घुमने जाने के लिए.
  • घर के छोटे – मोटे सामान खरीदने के लिए.
  • मेडिकल इमरजेंसी में.
  • शिक्षा में.
  • अपने व्यवसाय में.

आप Multiple कार्यों के लिए Gold Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गोल्ड लोन लेने की योग्यता और शर्तें

अगर आप Gold Loan लेने के विषय में विचार कर रहे हैं तो आपको गोल्ड लोन की सभी शर्तों को पूरा करना होता है. गोल्ड लोन की कुछ प्रमुख शर्तें निम्नलिखित हैं –

  • गोल्ड लोन लेने वाले आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • लोन की चुकौती करने के लिए आवेदक के पास निश्चित आय का श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक के पास सोना या सोने के आभूषण होने जरुरी हैं.
  • गिरवी रखे जाने वाली सोने की गुणवता 18 – 24 कैरट होनी चाहिए.

इन सभी के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं की गोल्ड लोन प्रदान करवाने के लिए और भी शर्तें हो सकती हैं.

गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होती है –

  • गोल्ड लोन के लिए आवेदन फॉर्म
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट)
  • वर्तमान निवास प्रमाण (गैस, बिजली, पानी आदि का बिल)
  • आयु प्रमाण (आधार कार्ड, 10 वीं की मार्कशीट)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

ये सभी बुनियादी दस्तावेज हैं जो कि अधिकतर गोल्ड लोन प्रदाताओं के द्वारा लिए जाते हैं, हालांकि कुछ गोल्ड लोन प्रदाताओं के द्वारा इनके अतिरिक्त भी अन्य दस्तावेज लिए जा सकते हैं.

गोल्ड लोन कितना मिलता है?

आप अपने गिरवी रखवाए जाने वाले आभूषणों के अनुसार 20 हजार से लेकर 50 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं. हर किसी बैंक और NBFC में प्रदान किये जाने वाली लोन की राशि भिन्न होती है. बैंक आपको कम गोल्ड लोन देते हैं लेकिन NBFC बड़ी मात्रा में गोल्ड लोन प्रदान करवाते हैं.

गोल्ड लोन में ब्याज दरें

सुरक्षित लोन होने के कारण पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन में ब्याज दरें कम होती हैं लेकिन होम लोन की तुलना में गोल्ड लोन की ब्याज दरें अधिक होती है.

अगर आप बैंक से गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको 10% से लेकर 15% तक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन मिल जाता है और अगर आप NBFC से गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको 13% से 18 प्रतिशत ब्याज दरों पर गोल्ड लोन मिलता है.

गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है

गोल्ड लोन अन्य Secured Loan की तुलना में बहुत कम समय के लिए मिलते हैं. अधिकतर बैंक लोन की राशि और आपके प्रोफाइल के अनुसार 3 से 4 साल के लिए गोल्ड लोन प्रदान करवा देते हैं लेकिन NBFC 3 महीने से लेकर 3 साल तक के लिए ही गोल्ड लोन देते हैं.

गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें

अन्य लोन की भांति ही आप Gold Loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहाँ हमने आपको दोनों प्रकार से गोल्ड लोन की आवेदन प्रक्रिया को समझाया है.

गोल्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आपको इन्टरनेट की अधिक जानकारी नहीं है तो आप निम्नलिखित प्रकार से ऑफलाइन गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप गोल्ड लोन प्रदाता के बैंक या कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जायें.
  • इसके बाद आपको ब्रांच मैनेजर से गोल्ड लोन के लिए बात करनी होगी और गोल्ड लोन आवेदन फॉर्म लेना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में सभी इनफार्मेशन को सही – सही fill करके फॉर्म को सबमिट कर लीजिये.
  • अब आपको अगले दिन सोने की आभूषणों को लेकर जाना होगा.
  • सोने के आभूषण जमा करवाने के 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

पर एक बात का ध्यान रखें बैंक या वित्तीय संस्थायें गोल्ड लोन देने से पहले आपके सोने के आभूषणों की जांच करते हैं और अगर आपका सोना 18 से 24 कैरेट तक शुद्ध होगा तभी आपको लोन दिया जाता है.

ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें

आजकल जमाना ऑनलाइन का है और सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही हैं, इसलिए आप ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –

  • गोल्ड लोन की ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस में आप सबसे पहले गोल्ड लोन प्रदाताओं के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन कीजिये.
  • इसके बाद आपको वहाँ पर अपना एक अकाउंट बना लेना है.
  • यहाँ पर आपको Loan का एक सेक्शन मिलेगा जिसमें आपको Gold Loan को सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन fill कर लेनी है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके KYC प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना होता है.
  • यह पूरी प्रोसेस करने के बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर लीजिये.
  • इसके बाद लोन प्रदाता के कर्मचारी आपके पास आयेंगे और आपको अपना सोना उनको देना होता है.
  • सोने की जांच करने के बाद अगर आप गोल्ड लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो लोन की राशि 24 से 48 घंटे के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

गोल्ड लोन के फायदे (Advantage of Gold Loan in Hindi)

गोल्ड लोन के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • गोल्ड लोन का उपयोग आप किसी प्रकार का कार्यों में कर सकते हैं, इसमें किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होता है.
  • चूँकि गोल्ड लोन Secured Loan होता है इसलिए इसमें ब्याज दरें कम होती हैं.
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो भी आप गोल्ड लोन ले सकते हैं.
  • बड़ी मात्रा में लोन लेने के लिए गोल्ड लोन अच्छा विकल्प है.
  • अन्य लोन की तुलना में गोल्ड लोन जल्दी और आसानी से मिल जाते हैं.
  • अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो गोल्ड लोन आपकी आर्थिक समस्या को सुलझाने में मदद कर सकता है.

गोल्ड लोन के नुकसान (Disadvantage on Gold Loan in Hindi)

गोल्ड लोन के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • अगर आप किसी कारणवश लोन का भुगतान करने में असफल रहते हैं तो आप अपने आभूषणों को गवां बैठोगे.
  • गोल्ड लोन अधिक समय के लिए नहीं दिए जाते हैं, अधिकतर गोल्ड लोन प्रदाता अधिकतम 3 साल के लिए भी गोल्ड लोन प्रदान करवाते हैं.
  • गिरवी रखे गए सोने का कुछ ही प्रतिशत आपको लोन मिलता है.
  • अगर आप समय पर किश्त का भुगतान नहीं करते है तो ऋणदाता आप पर अतिरिक्त शुल्क भी लगाते हैं.

FAQ: गोल्ड लोन क्या है हिंदी में

गोल्ड लोन क्या होता है?

Gold Loan एक प्रकार का सुरक्षित लोन होता है जिसे कि बैंक या NBFC Gold यानि सोने के Against देते हैं.

गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है?

गोल्ड लोन में Repayment करने के लिए 3 महीने से लेकर 4 साल का तक समय मिल जाता है. लेकिन अलग – अलग बैंक और NBFC में यह समय भिन्न हो सकता है.

गोल्ड लोन कितना मिलता है?

अधिकतर बैंक और NBFC 20 हजार से लेकर 50 लाख रूपये तक का गोल्ड लोन प्रदान करवाते हैं.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: गोल्ड लोन के बारे में जानकारी हिंदी में

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Gold Loan Kya Hai और गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें. साथ ही हमने आपको गोल्ड लोन के फायदे और नुकसानों के बारे में भी जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप गोल्ड लोन के विषय में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगे.

यदि अभी भी आपके मन में गोल्ड लोन से सम्बंधित कोई प्रश्न शेष हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का संतोषपूर्ण जवाब देंगें. इस लेख में इतना ही, आशा करते हैं यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी गोल्ड लोन के बारे में बतायें.

Leave a Comment