आज का लाइव फुटबॉल मैच कैसे देखें (फुटबॉल मैच देखने वाला एप्प)

Football Match Dekhne Wala Apps: फुटबॉल के महाकुम्भ FIFA World Cup 2022 का आयोजन इस बार क़तर देश में किया जा रहा है. FIFA World Cup के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी अरब देश के द्वारा इस मेगा स्पोर्ट्स को होस्ट किया जा रहा है. इससे पहले कभी भी किसी अरब देश में FIFA Cup का आयोजन नहीं हुआ था.

20 नवम्बर 2022 से 18 दिसम्बर तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुम्भ में 32 देशों की टीम भाग लेगी, और पूरे टूर्नामेंट में कुल 64  मैच खेले जायेंगें, जिनमें से 48 मैच ग्रुप स्टेज के और 16 मैच नॉक आउट मुकाबले के होंगें.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले लेख में हमनेलाइव क्रिकेट कैसे देखें इस विषय में बताया

FIFA World Cup 2022 का ग्रैंड ओपनिंग 20 नवम्बर 2022 को हुआ, यह मुकाबला कतर बनाम इक्वाडोर के बीच खेला गया जिसमें इक्वाडोर ने क़तर को 2 – 0 से हरा दिया. इस हार के साथ कतर पहले ऐसे मेजबान बने जो अपना ओपनिंग मुकाबला हार गए. FIFA World Cup के इतिहास में इससे पहले मेजबान देशों ने अपना ओपनिंग मैच कभी नहीं हारा था.

FIFA World Cup 2022 फुटबॉल मैच कैसे देखें (फुटबॉल मैच देखने वाला एप्प)

फुटबॉल खेल की दीवानगी दुनियाभर में है, भारत में भी कई सारे खेल प्रेमी फुटबॉल देखना पसंद करते हैं. आपको यह बात जानकारी बहुत ख़ुशी होगी कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से फ्री में फुटबॉल के हर एक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री में फुटबॉल मैच कैसे देखें की कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं. तो अगर आप भी FIFA World Cup 2022 का हर एक मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो बिना देर किये आपको बताते है की – फ्री में फुटबॉल मैच देखने वाला एप्प कौन से है?

FIFA विश्व कप 2022 फ्री में कैसे देखें (फुटबॉल मैच देखने वाला एप्प)

यदि आप अपने मोबाइल पर फ्री में FIFA विश्व कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो इस लेख में हमने आगे ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में आज का फुटबॉल मैच देख सकते हैं.

#1 Jio Cinema एप्प पर फ्री में फुटबॉल मैच देखें

Jio Cinema पूरे भारत के फुटबॉल प्रेमियों को फ्री में FIFA विश्व कप 22 का हर एक मैच दिखा रहा है. यदि आप भारत से हैं और FIFA विश्व कप 22 के हर एक फुटबॉल मैच के फ्री में अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो Jio Cinema App आपके लिए सबसे बेस्ट है. अच्छी बात यह है की पहले यह ऐप केवल Jio User ही यूज़ करते थे, लेकिन अब कोई भी यूजर Jio Cinema में फ्री में फुटबॉल मैच देख सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, Jio Cinema फूटबॉल देखने वाला एप्प है इस पर फ्री में फुटबॉल मैच देखने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर के अनुसार इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप की रेटिंग 3.5 स्टार की है.

Jio Cinema App पर फ्री फुटबॉल मैच देखने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –

  • सबसे Jio Cinema App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर से Jio Cinema App में रजिस्टर करके एक फ्री अकाउंट बना लीजिये.
  • अब आप ऐप के होमपेज पर पहुँच जायेंगें, यहाँ सबसे नीचे Sports का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें .
  • इसके बाद FIFA Football World Cup पर क्लिक करें और फिर जो लाइव मैच चल रहा होगा वह आपके सामने आ जायेगा.
  • आप लाइव मैच पर क्लिक करके बिल्कुल फ्री में इसे देख सकते हैं.

तो इस प्रकार से भारत में रहने वाले लोग Jio Cinema App के द्वारा फ्री में FIFA फुटबॉल विश्व कप का लाइव मैच देख सकते हैं.

#2 Voot App पर FIFA फुटबॉल विश्व कप के मैच देखें

यदि किसी कारणवश आपके मोबाइल में Jio Cinema App नहीं चल रहा है या फिर आप भारत से बाहर रहते हैं तो Voot App के द्वारा FIFA फुटबॉल विश्व कप 22 के सभी मैच देख सकते हैं.

जैसा कि आपको पता ही होगा FIFA World Cup 2022 का Digital Right इस बार Viacom18 के पास है और  Voot भी Viacom18 का ही है, इसलिए आप Voot पर फीफा विश्व कप के सभी मैच देख सकते हैं.

लेकिन Jio Cinema App की भांति आप Voot पर फ्री में फुटबॉल के मैच नहीं देख सकते हैं. Voot पर फुटबॉल मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जो कि 299 रूपये प्रतिवर्ष से शुरू होता है.

Voot App को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर के अनुसार इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक लोग इनस्टॉल कर चुके हैं और इसे 3.6 स्टार की रेटिंग प्राप्त है. Voot के द्वारा फुटबॉल मैच देखने की कम्पलीट प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Voot App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • अब Voot App को ओपन करें और फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से Voot App में रजिस्टर करके अपना अकाउंट बना लेना है.
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको Voot App का सब्सक्रिप्शन ले लेना है, आप अपने अनुसार सबसे बेस्ट प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • जब आप पेमेंट कम्पलीट कर देते हैं तो फिर Voot App में लॉग इन करें.
  • यहाँ होमपेज में आपको Sports का सेक्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और फिट Fifa World Cup पर क्लिक करें.
  • इसके बाद फीफा विश्व कप का जो भी लाइव मैच चल रहा होगा, वह आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा और आप उस पर क्लिक करके फुटबॉल मैच देख सकते हैं.

टीवी पर लाइव फीफा फुटबॉल विश्व कप कैसे देखें (TV Par Football Match Kaise Dekhe)

यदि आपके पास DTH है तो आप अपने घर पर TV में भी फीफा फुटबॉल विश्व कप के मैच देख सकते हैं. फीफा विश्व कप 2022 को दिखाने की डिजिटल राइट्स Viacom18 के पास है इसलिए आप इसी के चैनल पर लाइव फुटबॉल मैच देख सकते हैं.

हाल ही में Viacom18 ने Sports 18 1 और Sports 18 1 HD नाम से अपने स्पोर्ट्स चैनल खोले हैं. आप इन दोनों चैनलों पर अपने घर की TV में लाइव फुटबॉल मैच देख सकते हैं. नीचे हमने आपको टेबल के द्वारा अलग – अलग DTH ऑपरेटर में Sports 18 1 और Sports 18 1 HD का चैनल नंबर बताया है.

DTH Operatorचैनल का नामचैनल नंबर
Airtel DTHSports 18 1293
Sports 18 1 HD294
Tata Play (Sky)Sports 18 1488
Sports 18 1 HD487
Sun DirectSports 18 1505
Sports 18 1 HD983
Dish TVSports 18 1643
Sports 18 1 HD644
DD Free Dish Sports 18 Khel (Hindi)           25

FIFA World Cup 2022 में कौन से देश खेलेंगें

फीफा विश्व कप 2022 में कुल 32 देशों की फुटबॉल टीमें भाग लेंगीं. FIFA आयोजकों ने हर बार की तरह 8 ग्रुप बनायें हैं और प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमों को शामिल किया है. फीफा विश्व कप 2022 में भाग लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट को हमने नीचे ग्रुप वाइज आपको बताया है.

ग्रुपदेश
Aकतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड
Bइंग्लैंड, ईरान, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेल्स
Cअर्जेंटीना, सऊदी अरब, मेक्सिको, पोलैंड
Dफ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया
Eस्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान
Fबेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
Gब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून
Hपुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, दक्षिण कोरिया

FIFA World Cup 2022 के मैच किन-किन स्टेडियम में होंगें

क़तर ने फीफा विश्व कप के आयोजन के लिए 8 स्टेडियम चुने हैं, इन सभी फुटबॉल स्टेडियम के नाम इस प्रकार से हैं–

  • अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium)
  • खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium)
  • अल थुमामा स्टेडियम (Al Thumama Stadium)
  • अहमद बिन अली स्टेडियम (Ahmed Bin Ali Stadium)
  • लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium)
  • अल जानौब स्टेडियम (Al Janoub Stadium)
  • स्टेडियम 974 (Stadium 974)
  • एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stadium)

FIFA World Cup 2022 से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

FIFA विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में हो रहा है?

FIFA विश्व कप 2022 का आयोजन क़तर देश में हो रहा है. इसका पहला मैच कतर बनाम इक्वाडोर के बीच 20 नवम्बर 2022 को खेला गया.

FIFA विश्व कप 2022 का फाइनल कब होगा?

FIFA विश्व कप 2022 का फाइनल 18 दिसम्बर 2022 को होगा, जो कि भारतीय समयनुसार रात के 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

FIFA विश्व कप 2022 में कितनी टीमें भाग लेंगीं?

FIFA विश्व कप 2022 में कुल 32 टीमें भाग लेंगीं.

FIFA विश्व कप 2022 के मैच को मोबाइल पर लाइव कैसे देखें?

आप अपने मोबाइल में Jio Cinema App को डाउनलोड करके FIFA विश्व कप 2022 के सभी मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं.

TV पर फीफा विश्व कप किस चैनल पर आ रहा है?

TV पर फीफा विश्व कप Viacom18 के Sports 18 1 और Sports 18 1 HD चैनल पर आ रहा है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – आज का फुटबॉल मैच कैसे देखें हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको FIFA World Cup 2022 के मैच फ्री में कैसे देखें की कम्पलीट जानकारी दी है और साथ ही आपको फीफा विश्व कप देखने वाले ऐप तथा टीवी चैनल के नाम भी आपको बताये हैं. जहाँ से आप आसानी से फीफा विश्व कप के प्रत्येक मैच देख सकते हैं.

यही आपको इस लेख में बाए गए तरीकों के द्वारा FIFA World Cup 2022 के फूटबॉल मैच देखने वाला एप्प में कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. और साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी फुटबॉल के मैच फ्री में देख सके.

Leave a Comment