11Wickets App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (11Wickets App Referral Code)

11Wickets App Se Paise Kaise Kamaye Hindi: Best IPL से पैसे कमाने वाला एप्प आने से Fantasy Game खेलने वाले लोगों की तादाद काफी बढ़ जाती है, इसलिए बहुत सारे लोग ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें Competition कम हो. अगर आप भी ऐसी Fantasy Game App के बारे में जनाना चाहते हैं तो एकदम सही लेख पर आये हैं.

आज के इस लेख में हम आपको जिस App के बारे में बताने वाले हिं उसका नाम है 11Wickets App. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि 11Wickets App क्या है, 11Wickets App  में अकाउंट कैसे बनायें, 11Wickets App  में गेम कैसे खेलें, 11Wickets App se Paise Kaise Kamaye, 11Wickets App से पैसे कैसे निकालें और 11Wickets App की क्या विशेषता है.

इसके अतिरिक्त भी 11Wickets App के बारे में बहुत सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है, इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें तभी आप 11Wickets App की पूरी Process को समझ सकेंगे. तो चलिए बिना समय गवांये शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं 11Wickets App क्या है.

सामग्री की तालिका

11Wickets App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण 
एप्लीकेशन का नाम 11Wickets App
एप्लीकेशन केटेगरी Fantasy Gaming Application
किसके द्वारा स्थापित किया गयाAbility Games Pvt. Ltd.
कुल डाउनलोड 4 मिलियन से भी ज्यादा
न्यूनतम Withdrawal 250 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.11wickets.com/
Referral Codeaf3ccd0
11Wickets App Review in Hindi

11Wickets App क्या है (What Is 11Wickets App In Hindi)

11Wickets App भी MPL App, Winzo App और Paytm First Game की तरह ही एकFantasy Gaming Application है जिसमें आप अपने पसंदीदा 11 खिलाडियों की एक टीम बना सकते हैं और जीतने पर करोड़ों रूपये कमा सकते हैं. 11Wickets App में जीते हुए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में भी Withdrawal कर सकते हैं.

11Wickets App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में - 11Wickets App Se Paise Kaise kamaye Referral Code hindi

11Wickets App को 2018 में लांच किया गया था और बहुत कम समय के अन्दर 4 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है. 11Wickets App Ability Games Pvt. Ltd. के द्वारा संचालित है.

11Wickets App पर आप क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बेसबॉल, कब्बडी, बास्केटबॉल जैसे लोकप्रिय गेम में अपनी टीम बना सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं. 11Wickets App एक घर बैठे पैसे कमाने वाला Game एप्प भी है.

11Wickets App का इस्तेमाल कहाँ नहीं कर सकते हैं?

आप भारत के बाहर 11Wickets App का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त भारत के कुछ राज्यों में भी आप 11Wickets App का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जिनके नाम नीचे हमने आपको बताये हैं –

  • तेलंगाना
  • ओड़िसा
  • आंध्र प्रदेश
  • सिक्किम
  • नागालैंड
  • आसाम

11Wickets App कैसे डाउनलोड करें

11Wickets App को आप Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. 11Wickets App को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

जब आप 11Wickets की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयेंगे तो आपको यहाँ पर डाउनलोड करने के 2 Option मिल जाते हैं. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो 11Wickets की एंड्राइड एप्प को डाउनलोड कर लीजिये. और अगर आप iPhone यूजर हैं तो 11Wickets App की iPhone App को डाउनलोड कर लीजिये.

11Wickets App पर अकाउंट कैसे बनायें

अगर आपने Fantasy Game खेला है तो 11Wickets App पर आपके लिए अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अगर आपको 11Wickets App पर अकाउंट बनाने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे बताये गए Process को Step Wise Follow करें.

  • Step 1 – 11Wickets App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद इसे Open कर लीजिये.
  • Step 2 – अब नीचे Sign up वाले option पर क्लिक करें.
11Wickets App signup
  • Step 3 – इसके बाद अगले Page में आपके सामने एक छोटा Form Open हो जाएगा, जिसमें आपको निम्न Information भरनी है.
    • Username (आप अपने अनुसार बना सकते हैं)
    • मोबाइल नंबर
    • Email ID
    • Referral Code में आप इसका इस्तेमाल करें – af3ccd0

यह सब भरने के बाद आप 11Wickets App की Terms and Condition को Accept कर लीजिये. और Sign up वाले बटन पर क्लिक करें.

11wickets app create account

ध्यान रहें 11Wickets App को खेलने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए. अगर आप 18 साल से कम के हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें.

  • Step 4 – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा आप OTP Enter करें और एक पासवर्ड बना लें 11Wickets App के लिए और Get Started वाले option पर क्लिक करें.
11Wickets App login
  • Step 5 – इस प्रकार से आपका अकाउंट 11Wickets App पर बन जाएगा. अब आप यहाँ पर गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

11Wickets Referral Code In Hindi

11Wickets App में 100 रूपये का Sign up Bonus पाने के लिए af3ccd0 Referral Code का इस्तेमाल करें.

11Wickets Referral Code = af3ccd0

11Wickets App का इस्तेमाल कैसे करें

11Wickets App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसमें आपको नीचे की तरफ 5 Option मिल जाते हैं. इन पाँचों के बारे में एक – एक कर जानते हैं.

  • Home – Home के option से आप 11Wickets App के Homepage में आ जायेंगे. यहाँ पर आपको क्रिकेट और फुटबॉल के Upcoming सभी मैच दिख जायेंगे. आप इन मैच में अपनी टीम बना सकते हैं.
  • My Match – जिन भी मैच में आपने भाग लिया है उनकी सारी Detail आप यहाँ से देख सकते हैं. यहं से आप Upcoming, Live और Complete सभी मैच देख सकते हैं.
  • Profile – यह बहुत ही Important Option है 11Wickets App में. यहाँ से आप KYC Complete कर सकते हैं, अपनी Profile Edit कर सकते हैं. Cash Deposit और Withdrawal कर सकते हैं. और अपना Refer Code प्राप्त कर सकते हैं.
  • Leaderboard – जब आप किसी मैच में टीम बनायेंगे तो यहाँ से देख सकते हैं कि आपकी ranking क्या चल रही है.
  • More – इस विकल्प में भी आपको बहुत कुछ जानने को मिलता है 11Wickets App के बारे में. आप Point System देख सकते हो कि कब कितने Point आपको मिलते है, Offer देख सकते हो, 11Wickets App के Feature देख सकते हैं, कोई समस्या आने पर 11Wickets App से संपर्क भी कर सकते हो.

11Wickets App पर गेम कैसे खेलें

अगर आप पहले से Dream 11 App, Gamezy App जैसे Fantasy Game खेलते होंगे तो 11Wickets खेलना आपके लिए ज्यादा कठिन नहीं है. जिस प्रकार से आप अन्य Fantasy Game App में टीम बनाते हैं उसी प्रकार से 11Wickets में भी अपनी टीम बनाकर गेम खेल सकते हैं.

लेकिन 11Wickets App में आपको 12th Man का Extra Feature मिलता है जो कि अन्य बहुत सारे Fantasy App में नहीं है.

अगर आप 11Wickets में अपनी टीम का चयन कर लेते हैं और कोई खिलाडी Real Playing 11 में नही होता है तो आप उसे अपने 12th Man से Replace भी कर सकते हैं. यह 11Wickets का शानदार feature है. 

11Wickets App से पैसे कैसे कमाए

11Wickets App से पैसे कमाने के 2 सबसे अच्छे तरीके हैं.

#1 – Fantasy Game खेलकर 11Wickets App से पैसे कमाए

11Wickets App एक Fantasy Sports Application है. इस एप्प की मदद से आप क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी, बास्केटबॉल, बेसबॉल आदि Game में अपनी टीम बना सकते हैं. अगर आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आप करोड़ों रूपये भी 11Wickets App से कमा सकते हैं. जो कि आप भी जानते ही होंगे.

#2 – Refer and Earn Program से 11Wickets App से पैसे कमाए

Referral Earning की मदद से आप आसानी से 11Wickets App से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको क्रिकेट का ज्यादा नॉलेज नहीं है या फिर आप आप Fantasy Game में अधिक रूपये नहीं जीत रहे हैं तो आप Referral Program के द्वारा भी आप 11Wickets App से पैसे जीत सकते हैं.

जब आप Profile वाले Option पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना Refer Link और Code मिल जाएगा जिसे आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और अगर आपका कोई दोस्त आपके Referral Code का इस्तेमाल करके 11Wickets App में Sign up करता है तो 50 रूपये का बोनस आपके दोस्त को भी मिलता है और 50 रूपये आपकी Referral Earning हो जाती है.  

11Wickets App में पैसे Add कैसे करें

  • 11Wickets App में पैसे Add करने के लिए सबसे पहले Profile वाले Option में जाइए.
  • Deposit वाले option पर क्लिक करें
  • जितने पैसे आप Add करना चाहते हैं उसे दर्ज करें
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Payment Method Open हो जायेंगे. जैसे Amazon Pay, PhonePe, Paytm, Net banking, Cards आदि. आप किसी भी Method के द्वारा 11Wickets App में पैसे Add कर सकते हैं.

11Wickets App में KYC कैसे करें

जब आप 11Wickets App में पैसे जीतते हैं तो पैसे निकालने से पहले आपको KYC Complete करनी होती है. 11Wickets App में KYC Verification के लिए नीचे बताये गए Step Follow करें.

  • Profile वाले option में जाइए.
  • KYC and Bank Verification वाले option पर क्लिक करें.
  • अपना PAN Card नंबर दर्ज करें और PAN कार्ड की फोटो भी अपलोड करें.
  • इसी प्रकार आधार कार्ड की भी Back और Front फोटो अपलोड करें और Submit वाले option पर क्लिक करें.
  • अपनी बैंक Detail भी Fill कर लें.
  • इस प्रकार से आपकी KYC Verify हो जाती है 11Wickets App में.

11Wickets App से पैसे कैसे निकालें

KYC Verify करवा लेने के बाद आप आसानी से 11Wickets App से पैसे अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते हैं. 11Wickets App से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए नीचे बताये गए Step Follow करें.

  • Profile वाले option में जाइए.
  • Withdrawal वाले Option पर क्लिक करें.
  • आप जीते हुए पैसे अपने Bank, Paytm और Amazon Pay अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

11Wickets App में पैसे निकालने के तरीके

11Wickets App पैसे निकालने के लिए 4 तरीके उपलब्ध हैं –

  • Bank Withdrawal – इस तरीके में आप अपनी जीत की राशि को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है. इसमें आपको 3 से 5 Business Day का समय लगता है. और कुल Withdrawal राशि से 10 रूपये Bank Fees कटती है.
  • PayTM Withdrawal – इस Method में आप PayTM में अपनी जीत की राशि की निकासी कर सकते हैं. इसमें भी 3 से 5 Business Day का समय लगता है. और कुल Withdrawal राशि से 3% PayTM Fees में रूप में Deduct होती है.
  • Instant PayTM Withdrawal – इस Method से आप तुरंत अपने पैसे PayTM Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. आप अपनी जीत की राशि को हफ्ते में एक दिन निकाल सकते हैं. इसमें भी कुल Withdrawal राशि का 3% PayTM Fees में रूप में Deduct होती है.
  • Instant Bank Withdrawal – इस Method से आप जीते हुए पैसे तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसमें भी आप अपनी जीत की राशि को हफ्ते में एक दिन निकाल सकते हैं, और कुल Withdrawal राशि पर 3 प्रतिशत Bank Charge लगता है.

11Wickets App से पैसे निकलते समय ध्यान देने वाली बातें

  • आपकी KYC Verify होनी चाहिए.
  • आप अपनी जमा राशि को Withdrawal नहीं कर सकते हैं.
  • न्यूनतम 250 रूपये आप 11Wickets App से निकाल सकते हैं.
  • अधिकतम 1000 रूपये आप 11Wickets App से निकाल सकते हैं.

11Wickets App Contact Details In Hindi

अगर आपको 11Wickets App से कभी कोई समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से 11Wickets App की टीम से संपर्क कर सकते हैं. 11Wickets App का Customer Support बहुत ही अच्छा है.

11Wickets App की विशेषताएं (Feature of 11Wickets App in Hindi)

11Wickets App की निम्न विशेषताएं हैं –

  • यह एप्प सभी डिवाइस में compatible है.
  • 11Wickets App का Interface यूजर फ्रेंडली है. एक नया यूजर भी आसानी से 11Wickets App का इस्तेमाल कर सकता है.
  • मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी आप 11Wickets App के माध्यम से देख सकते हैं.
  • फैंटेसी गेम खेलने के तरीके के बारे में भी टिप्स आप इस एप्प में प्राप्त कर सकते हैं.
  • प्लेइंग 11 टीम में से एक अतिरिक्त 12 वें Player को चुनने का अवसर भी 11Wickets App में मिलता है.
  • 24/7 कस्टमर सपोर्ट 
  • KYC Verify करवाने के बाद आप तुरंत जीते हुए पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • Sign up करने पर 50 रूपये का बोनस.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

11Wickets App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

11Wickets App से कम से कम कितने रूपये निकाल सकते हैं?

11Wickets App पर न्यूनतम Withdrawal राशि 250 रूपये है.

क्या 11Wickets App का इस्तेमाल करना भारत में लीगल है?

भारत के कुछ राज्यों में Fantasy Game प्रतिबंधित है. अगर आप इन राज्यों से Belong नहीं करते हैं और आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है तो आप बिना किसी दर के 11Wickets में Fantasy Game खेल सकते हैं. यह पूरी तरह लीगल है.

11Wickets App में कितने रूपये का Signup Bonus मिलता है?

11Wickets App में 50 रूपये का Signup Bonus मिलता है, लेकिन अगर आप Referral Code (af3ccd0) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 100 रूपये Signup Bonus के रूप में मिलते हैं.

11Wickets App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

11Wickets App का कस्टमर केयर नंबर हैं = 7044333331

Disclamer – “इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है. कृपया जिम्मेदारी से और अपने जोखिम पर ही खेलें”

निष्कर्ष: 11विक्केट्स एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि 11Wickets App Se Paise Kaise Kamaye. इस लेख में हमने आपको 11Wickets App के बारे में लगभग पूरी जानकारी दी है जिससे कि अगर आप इस एप्प का इस्तेमाल करें तो आपको कोई समस्या नहीं आये. 11Wickets एक बेहतरीन Fantasy Gaming App है. अगर आपको Fantasy Game में दिलचस्पी है तो 11Wickets का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको मेरे द्वारा लिखा यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ही शेयर करें और 11Wickets से पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.

Leave a Comment