वाईसेंस क्या है पैसे कैसे कमाए | ySense Se Paise Kaise Kamaye

ySense App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप अपने खाली समय में कुछ काम करके एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका और पैसा कमाने वाली वेबसाइट प्लेटफ़ॉर्म ySense वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं.

इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि ySense क्या है, ySense वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनायें, वायसेंस से पैसे कैसे कमाए और ySense से पैसे कैसे निकालें. यदि आप भी online earning के तरीकों को इन्टरनेट पर खोजते हैं ySense वेबसाइट आपकी इस तलाश को खत्म कर देगी.

चाहे आप किसी भी पेशे में हो, आप अपने खाली समय में ySense का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. ySense से पैसे कमाने की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए जानते है – ySense से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में.

ySense (वाईसेंस) क्या है पैसे कैसे कमाए - ySense Se Paise Kaise Kamaye

ySense के बारे में जानकारी हिंदी में

Platform NameySense
CategoryOnline Earning Platform
Founded Year2007 as Clixsense
Minimum Payout$10 Through PayPal
Payment OptionPayPal, Skrill, Payoneer, Gift Card etc.
Service AreaWorldwide
Get Free $5Join ySense

वाईसेंस क्या है (ySense Kya Hai In Hindi)

ySense एक पैसे कमाने वाला भरोसेमंद एप्प और प्लेटफ़ॉर्म है जिसके द्वारा आप अनेक तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. ySense की खास बात है की इसे द्वारा आप पेड सर्वे में भाग लेकर, आसान टास्क कम्पलीट करके और अपने दोस्तों को refer कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

अगर आप दिन भर में ySense पर 3 से 4 घंटे भी काम करते हैं तो आप इससे $50 तक की कमाई कर सकते हैं और कमाये हुए पैसों को PayPal, Skrill, Payoneer Account के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. ySense आमतौर पर Tier1 Country में अच्छी पेमेंट करता है.

ySense पैसे कमाने वाली एक बहुत पुरानी वेबसाइट है जिसकी शुरुवात 2007 में हुई थी. ySense का पुराना नाम Clixsense था और यह एक PTC (Paid to Click) वेबसाइट थी. साल 2019 में Clixsense में खुद को ySense के रूप में rebrand किया और इसमें पैसे कमाने के और भी विकल्प जोड़ें.

ySense से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

ySense से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है.

  • एक कंप्यूटर या स्मार्टफोन जिसमें अच्छा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो.
  • ySense वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए एक Gmail ID.
  • ySense से कमाए गए पैसे निकालने के लिए एक PayPal, Skrill या Payoneer अकाउंट.

यदि आपके पास यह सभी चीजें है तो आप ySense से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

ySense मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?

आप ySense का इस्तेमाल वेबसाईट और ऐप दोनों प्लेटफ़ॉर्म में कर सकते हैं. आप किसी भी डिवाइस के द्वारा ySense का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.

यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से ySense ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप iPhone यूजर हैं तो अपने App Store के द्वारा आसानी से ySense को डाउनलोड कर सकते हैं. और फिर ySense में अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

ySenseमें अकाउंट कैसे बनायें?

ySenseपर अकाउंट बनाने की प्रोसेस काफी आसान है, यदि आपको ySense पर अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ySense वेबसाइट को ओपन करें.
  • आपके सामने Sign Up Form ओपन हो जायेगा. यहाँ पर आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके एक पासवर्ड सेट कर लीजिये और ySense की Terms and Policy को accept करके Join Now पर क्लिक करें.
  • अब आपकी ईमेल आईडी पर ySense की ओर से एक वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा जिसमें एक लिंक होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी को verify करवा लीजिये.
  • इतना करते ही आप ySense के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें. अब आपको अपनी प्रोफाइल को भी कम्पलीट करना है जिसके लिए आप सबसे ऊपर राइट साइड में बने Profile आइकॉन पर क्लिक करके Profile and Setting ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपसे जो भी इनफार्मेशन पूछी जा रही है उसे सही – सही fill करके Update पर क्लिक कर लीजिये. यहाँ पर आपको मुख्य रूप से यूजरनाम, अपना नाम, एड्रेस, प्रोफाइल पिक्चर आदि fill करना होता है.

तो इस प्रकार से आप ySense पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट कर सकते हैं और ySense के द्वारा निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

वाईसेंस से पैसे कैसे कमाए (ySense Se Paise Kaise Kamaye)

चूँकि ySense एक कम्पलीट ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है इसलिए इसमें आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके मिल जाते हैं. इन सभी तरीकों के द्वारा आप ySense से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ySense से पैसे कमाने के मुख्य चार तरीके हैं, जिनके बारे में नीचे हमने विस्तारपूर्वक बताया है.

#1 Paid Survey करके ySense से पैसे कमाए

ySense से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन पेड सर्वे. ySense पर आपको ढेर सारे पेड सर्वे मिल जाते हैं, आप इन सर्वे को कम्पलीट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Sense पर आप एक सर्वे को कम्पलीट करने के $0.5 से लेकर $5 तक कमा सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको सर्वे आमतौर पर 5 मिनट से लेकर 25 मिनट तक के मिलेंगें.

जब आप ySense पर अकाउंट बना लेंगें तो आपको सबसे ऊपर Nevigation में Survey वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है फिर आपके सामने ढेर सारे Survey आ जायेंगें, आप इनमें से अपने अनुसार किसी भी सर्वे को सेलेक्ट करके और फिर सर्वे में पूछे गए आसान सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं.

Survey कितने मिनट का होगा और उसे कम्पलीट करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगें वह सभी जानकारी आपको स्क्रीन पर ही मिल जायेगी.

#2 Task को कम्पलीट करके ySense से पैसे कमाए

ySense पर आपको अनेक सारे टास्क मिलते हैं जिन्हें कम्पलीट करके आप Real Cash जीत सकते हैं.ySense के डैशबोर्ड में आपको सबसे ऊपर Survey के बाद Cash Offer का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करते ही आपको ySense पर पेड टास्क मिल जायेंगें.

इन टास्क में मुख्य रूप से किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना, किसी ऐप को डाउनलोड करना, ऑनलाइन खरीददारी करना, विडियो देखना आदि कार्य शामिल होते हैं. किस टास्क को कम्पलीट करके आपको कितने डॉलर मिलेंगें उसकी भी जानकारी आपको यहीं पर मिल जायेगी.

जैसे ही आप किसी टास्क को कम्पलीट करेंगें इनामी राशि आपके ySense अकाउंट में आ जायेगी. ySense से अधिक पैसे कमाने के लिए Cash Offer अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसमें कई टास्क $1000 तक के भी होते हैं.

#3 Daily Checklist के द्वारा ySense से पैसे कमाए

ySense पर Daily Checklist को कम्पलीट करने पर भी आप पैसे कमा सकते हैं. ySense आपको प्रतिदिन कुछ टास्क कम्पलीट करने पर extra bonus देता है जिसे कि Daily Checklist Bonus कहते हैं.

ySense के डैशबोर्ड पर आपको Daily Checklist Bonus नाम से एक सेक्शन मिल जायेगा जहाँ पर आप देख सकते हैं कि आज के दिन कौन से टास्क कम्पलीट करने पर आपको bonus मिलेंगें.

ySense पर आपको हर दिन एक्स्ट्रा बोनस कमाने के लिए दिन में कम से कम 2 टास्क और दो सर्वे कम्पलीट करने होते हैं. जब आप इन दोनों को पूरा कर लेते हैं तो आपको आपकी कमाई पर 12 प्रतिशत का अतिरिक्त बोनस मिलता है.

#4 ySense को अपने दोस्तों के साथ refer करके लाखों कमाए

अन्य पैसे कमाने वाले प्लेटफ़ॉर्म की तरह ही ySense भी Refer and Earn का ऑप्शन अपने यूजर को देता है. ySense के डैशबोर्ड पर आपको अपनी यूनिक रेफरल लिंक मिल जायेगी या फिर आप Referrals वाले ऑप्शन से अपनी रेफरल लिंक प्राप्त कर सकते हैं.

आप अपनी रेफरल लिंक की मदद से ySense को अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं, और जब भी कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक के द्वारा ySense पर अकाउंट बनाता है तो आपकी कमाई होती है.

ySense के रेफरल प्रोग्राम से आप दो प्रकार से पैसे कमा सकते हैं. एक तो जब कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक से ySense में Sign Up करता है तो आपको Country के अनुसार $0.10 से लेकर $0.30 तक का कमीशन मिलता है.

दूसरा जब आपका रेफरल ySense पर एक्टिव रहकर पेड सर्वे करता है, ऑनलाइन टास्क कम्पलीट करता है तो आपको उनकी कुल कमाई का 20 प्रतिशत लाइफटाइम मिलता है.

यदि आपके पास एक ब्लॉग या YouTube चैनल है तो आप ySense के रेफरल प्रोग्राम के द्वारा काफी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं.

ySense से पैसे कैसे निकालें?

जिस प्रकार से ySense से पैसे कमाने की प्रोसेस आसान है उसी प्रकार ySense से पैसे withdrawal करने की प्रोसेस भी काफी आसान है. जब आप Minimum withdrawal limit पर पहुँच जाते हैं तो अपने कमाये हुए पैसों को आसानी से निकाल सकते हैं.

ySense पर न्यूनतम पेमेंट आपके Payment method पर निर्भर करता है, जो कि इस प्रकार से है,

  • PayPal – $10
  • Payoneer – $25
  • Skrill – $5.05
  • Reward Link India – $7
  • Gift Card – $5

भारत में ySense से पैसे निकालने का सबसे अच्छा तरीका PayPal अकाउंट है. PayPal अकाउंट में ySense की कमाई को withdrawal करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप अपने ySense अकाउंट में Login करें.
  • यहाँ पर Menu में आपको Cashout का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब PayPal को सेलेक्ट करें और जितने पैसे आप निकलना चाहते हैं वह अमाउंट भी सेलेक्ट करें. PayPal अकाउंट के द्वारा आप $10, $25, $50, $100 और $250 एक बार में निकाल सकते हैं.
  • PayPal Email ID इंटर करके Get Rewarded पर क्लिक करें. इसके बाद 4 से 5 Working Days के अन्दर आपके पैसे PayPal अकाउंट में आ जायेंगें.

तो इस प्रकार से आप ySense से कमाये गए पैसों को अपने PayPal अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.

FAQs: ySense Se Paise Kaise Kamaye

YSense रियल है या फेक?

YSense ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एक वास्तविक वेबसाइट है जो कि साल 2007 से मार्केट में बनी हुई है. इस वेबसाइट ने कभी अपने यूजर के साथ धोखाधड़ी नहीं की है, इसलिए आप बिना किसी संकोच के YSense का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं.

YSense से कितने पैसे कमा सकते हैं?

किसी भी ऑनलाइन कमाई करने वाले प्लेटफ़ॉर्म की भांति ही आप YSense से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं. YSense से पैसे कमाना इस बात पर Depend करता है कि आप कितना टाइम इस वेबसाइट में दे रहे हैं और पैसे कमाने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप दिन भर में 3 से 4 घंटे भी YSense पर काम करते हैं तो $50 तक आसानी से कमा सकते हैं.

YSense से न्यूनतम कितने पैसे निकाल सकते हैं?

आप YSense से न्यूनतम $10 अपने PayPal अकाउंट के माध्यम से निकाल सकते हैं.

YSense से पैसे कैसे कमाते हैं?

YSense पर आप ऑनलाइन पेड सर्वे, टास्क कम्पलीट करके और YSense को अपने दोस्तों के साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं.

YSense से पैसे आने में कितने दिनों का समय लगता है?

Withdrawal Request करने के 4 से 5 कार्य दिनों के अन्दर आपके पैसे Selected पेमेंट ऑप्शन में आ जाते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द – Ysense से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि ySense Se Paise Kaise Kamaye. इस लेख में हमने आपको ySense पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे निकालने तक की कम्पलीट जानकारी प्रदान की है. यदि आप भी अपने खाली समय में कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो आज ही ySense वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें और ySense से ऑनलाइन पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.

1 thought on “वाईसेंस क्या है पैसे कैसे कमाए | ySense Se Paise Kaise Kamaye”

  1. Ysense is an online platform that allows users to earn money by completing a variety of tasks, such as taking surveys, watching videos, completing offers, and referring friends.

    To earn money on ySense, users can register for free and then complete surveys, tasks, and offers that are available on the platform. Users can also earn money by referring others to the platform through the ySense affiliate program.

    Reply

Leave a Comment