यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये फ्री तरीकें (Subscriber Kaise Badhaye)

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye Free: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको, YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे कैसे करें और YouTube सब्सक्राइबर बढाने के टिप्स के बारे में बतायेंगें.

अगर बात ऑनलाइन पैसे कमाने की करें तो इसमें YouTube पहले स्थान पर आता है, क्योंकि आज YouTube पर विडियो देखना सभी लोगों को पसंद है. YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को कम्पलीट करना पड़ता है.

YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर होने जरुरी है, लेकिन कई सारे YouTuber को 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने में काफी प्रॉब्लम होती है जिसके कारण वह गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढायें.

यदि आप भी अपने YouTube चैनल पर जल्द से जल्द सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – Youtube चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढाए.

यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये फ्री तरीकें - Youtube Subscriber Kaise Badhaye Free
सामग्री की तालिका
1 फ्री में यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाये (1000 Subscriber Kaise Badhaye Free)

फ्री में यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाये (1000 Subscriber Kaise Badhaye Free)

YouTube पर हर दिन लाखों चैनल बनाये जाते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम चैनल ही ऐसे होते हैं जो YouTube में सफल हो पाते हैं. YouTube पर सफलता प्राप्त करने का पहला कदम होता है 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour कम्पलीट करना. आप यही चाहते है की सभी हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

यदि Youtube से पैसा कमाना है तो जिन क्रिएटर का YouTube पर यह क्राइटेरिया कम्पलीट हो जाता है वह अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा पाते हैं. और कई सारे YouTuber यह क्राइटेरिया 1 साल में भी कम्पलीट नहीं कर पाते हैं जिससे निराश होकर वह YouTube से quite कर लेते हैं.

लेकिन आपको बता दें YouTube पर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार Watch Hour कम्पलीट करना ज्यादा बड़ा टास्क नहीं है. इस लेख में आगे हमने आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप बहुत कम समय में अपने YouTube चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर पूरे कर सकते हैं और चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.

तो यह रहे YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के सभी तरीके.

#1. यूट्यूब चैनल पर एक ही टॉपिक पर विडियो बनायें

YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का पहला एक Niche पर कंटेंट बनाना. आपने बड़े YouTuber को देखा होगा वे हमेशा एक ही Niche यानि टॉपिक पर विडियो अपलोड करते हैं. अजिसे Technical Guruji, Amit Badhana, Carry Minati आदि.

जब आप एक ही Niche पर विडियो बनाते हैं तो लोग आपको उस टॉपिक में एक्सपर्ट समझते हैं और आपके विडियो देखना पसंद करते हैं. इससे आपके कुछ ही समय में YouTube पर काफी अच्छे सब्सक्राइबर बढ़ जायेंगें.

YouTube चैनल शुरू करने से पहले आप Decide कर लीजिये कि आपको किस टॉपिक से Related विडियो बनाने हैं, फिर आप उसी टॉपिक से related विडियो अपने चैनल पर अपलोड करें.

#2. यूट्यूब पर Subsriber पाने के लिए Regular विडियो अपलोड करें

YouTube पर शुरूआती 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाने का सबसे कारगार तरीका है – नियमित रूप से विडियो अपलोड करना. अगर आप Regular अपने चैनल पर विडियो अपलोड करेंगें तो बहुत कम समय में आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर बढ़ जायेंगें.

अधिकतर नए YouTuber कुछ समय तक तो Regular विडियो अपलोड करते हैं लेकिन कुछ समय बाद विडियो अपलोड करने में काफी समय लगाते हैं जिसके कारण उनके चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ते हैं.

जब आप नियमित रूप से विडियो अपलोड करेंगें तभी आप दर्शकों की नजर में आने लगेंगें और अगर उन्हें आपका कंटेंट पसंद आता है तो वे चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगें. लेकिन अगर आप विडियो अपलोड करने में देरी करते हैं तो जिन लोगों ने आपका चैनल सब्सक्राइब किया है वह भी आपके चैनल को Unsubscribe कर देते हैं.

आपने अधिकतर बड़े YouTuber को देखा होगा कि वे प्रतिदिन या एक दिन छोड़ के विडियो अपलोड करते हैं. इसलिए अगर आप भी YouTube पर एक बड़े क्रिएटर बनाना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से विडियो अपलोड करना होगा.

#3. पहले 1000 subs बढ़ाने हेतु निश्चित समय पर विडियो अपलोड करें

आपको YouTube चैनल पर विडियो अपलोड करने का टाइम फिक्स रखना चाहिए. जैसे कि आप हफ्ते में सोमवार और गुरुवार को शाम 5 बजे विडियो अपलोड करते हैं तो आप हर हफ्ते इसी समय पर विडियो अपलोड करें.

इससे YouTube आपकी विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचाता है जिससे आपके विडियो पर व्यूज भी आयेंगें और आपके सब्सक्राइबर भी बढेंगें.

विडियो को फिक्स टाइम पर अपलोड करने का एक यह भी फायदा होता है कि आपके व्यूअर को पता रहेगा कि आप कब विडियो अपलोड करते हैं और वह उस समय पर आपकी विडियो देखेंगें. इससे Watch Time भी बढेगा.

#4. धासुं Quality का विडियो बनाए

अच्छी गुणवत्ता वाली विडियो सभी दर्शकों को पसंद आती है. जिन क्रिएटर की विडियो High Quality और प्रोफेशनल होती है उनके सब्सक्राइबर बहुत तेजी से बढ़ते हैं. आप खुद भी अच्छी गुणवत्ता वाली प्रोफेशनल विडियो देखना पसंद करते होंगें.

इसलिए आपको भी अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए High Quality विडियो अपलोड करनी होगी. आप यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करने से पहले अपनी विडियो को अच्छी तरह से रिकॉर्ड करें और एडिट करें जिससे कि आपकी विडियो प्रोफेशनल दिखेगी और व्यूअर आपके चैनल को सब्सक्राइबर करेंगें. यदि आपकी विडियो अच्छी क्वालिटी की हुई तो Youtube विडियो वायरल हो सकती है.

#5. विडियो की Audio Quality अच्छी रखें

YouTube विडियो में High Quality विडियो जितना महत्वपूर्ण है उतनी ही Audio Quality भी महत्वपूर्ण है. अगर आपकी विडियो क्वालिटी तो काफी अच्छी है लेकिन उसकी ऑडियो बहुत बेकार है तो व्यूअर आपकी विडियो को देखेंगे ही नहीं जिससे आपके सब्सक्राइबर भी नहीं बढेंगें.

इसलिए आप विडियो के साथ ऑडियो क्वालिटी को भी बेहतर करें. ऑडियो को बेहतर करने के लिए आप अच्छी माइक में निवेश करें, विडियो को किसी शांत स्थान पर रिकॉर्ड करें, बैकग्राउंड में होने वाली Noise को remove करें. इस बात का विशेष ध्यान दें कि ऑडियो ना तो बहुत तेज और ना ही बहुत धीमे होनी चाहिए.

#6. YouTube Video का Thumbnail अच्छा बनायें

YouTube में कोई भी व्यूअर किसी विडियो को उसके थंबनेल को देखकर ही क्लिक करता है, क्योंकि YouTube पर थंबनेल बड़ा और स्पष्ट रूप से दर्शकों को दिखाई देता है. जिस विडियो का थंबनेल जितना अधिक आकर्षक और इनफार्मेशन वाला होगा उस पर क्लिक आने की संभावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है.

इसलिए आप अपनी सभी विडियो के लिए एक आकर्षक Thumbnail बनायें, आप थंबनेल में ऐसे word लिख सकते हैं जिनके बारे में यूजर जानना चाहता है और वह थंबनेल देखकर ही विडियो पर क्लिक कर लें.

अगर आपका थंबनेल आकर्षक है तो आपका 60 प्रतिशत काम यहीं पर हो जाता है, बाकी जब व्यूअर विडियो देखेगा और उसे विडियो पसंद आएगी तो वह चैनल को सब्सक्राइब करके भी जायेगा. इस प्रकार से YouTube में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए थंबनेल भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

#7. YouTube Video को अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी शेयर करें

आज के टाइम में अधिकतर लोग फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अधिक समय व्यतीत करते हैं. आप भी 3 – 4 सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरुर करते होंगें.

आप अपने YouTube चैनल का या विडियो का लिंक अन्य सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें इससे आपके सोशल मीडिया फ्रेंड्स आपके चैनल पर विजिट करेंगें और सब्सक्राइब भी करेंगें. आप अपने दोस्तों को भी अपना चैनल शेयर करने के लिए कह सकते हैं जिससे कि आपके ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर बढेंगें.

अगर आपके पास अपना ब्लॉग है जिस पर थोडा बहुत ट्रैफिक आता है तो आप अपने ब्लॉग पर YouTube चैनल का लिंक जरुर डालें. इससे आपके सब्सक्राइबर भी बदेंगें.

#8. YouTube Video का SEO जरुर करें

YouTube पर कोई भी यूजर अपनी पसंदीदा विडियो देखने के लिए YouTube के सर्च बार में कीवर्ड लिखकर सर्च करता है और उस कीवर्ड से Related जितने भी विडियो YouTube पर होते हैं YouTube उन्हें यूजर के सामने दिखाता है.

लेकिन अधिकतर यूजर उन्हीं विडियो पर क्लिक करते हैं जो उन्हें शुरुवात में दिखाई देती है. YouTube अल्गोरिथम सर्च रिजल्ट को दिखाने के लिए टाइटल, टैग, डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है.

अगर आप चाहते हैं जो विडियो आप बना रहे हैं यूजर के सर्च करने पर वह विडियो टॉप में दिखे तो आपको YouTube विडियो का SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) करना होगा.

YouTube Video का SEO करने के लिए और अधिक Subscriber पाने के लिए आप निम्नलिखित मुख्य पॉइंट को ध्यान में रख सकते हैं.

  • विडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च करें.
  • कीवर्ड को टाइटल में लिखें.
  • डिस्क्रिप्शन में भी कीवर्ड को लिखें.
  • विडियो से सम्बंधित टैग का इस्तेमाल करें, आप अपनी विडियो से related ऐसे टैग को खोजें जिन्हें अधिकतर यूजर सर्च करते हैं.

अगर आप SEO करते हुए YouTube पर विडियो बनाते हैं तो आपकी विडियो पर अधिक व्यूज आयेंगें जिससे आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं.

#9. YouTube Shorts बनाकर जल्दी सब्सक्राइबर पायें  

जब से TikTok आया तब से Short Video का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ गया. Short Video की लोकप्रियता को देखते हुए YouTube ने भी YouTube Shorts का feature स्टार्ट किया.

अभी के समय में YouTube Short Video को बहुत अधिक प्रमोट भी कर रहा है. Short विडियो की reach भी बहुत अधिक होती है. अगर आपकी Short विडियो वायरल हो जाती है तो आपके चैनल पर बहुत कम समय में काफी अधिक सब्सक्राइबर बढ़ जायेंगें.

अगर आपने अभी अभी YouTube पर विडियो बनाने की शुरूवात की है तो आपको Short Video भी जरुर बनानी चाहिए. Short Video बनाने से आपको कुछ महीनों में अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगें.

#10. अपने Niche से Related अन्य विडियो पर कमेंट करें

आजकल लोग YouTube पर विडियो देखने के साथ कमेंट भी पढ़ते हैं, आपने भी देखा होगा जिन लोगों के कमेंट सबसे ऊपर रहते हैं उनको लोग लाइक, कमेंट करते हैं और कुछ लोग उनकी प्रोफाइल को भी चेक करते हैं. अगर उनका YouTube चैनल होता है तो चैनल को सब्सक्राइबर भी करते हैं.

आप जिस टॉपिक पर विडियो बनाते हैं उससे Related दुसरे विडियो पर कमेंट करते रहें, अगर आपका कमेंट टॉप में रहता है तो इससे भी आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ते हैं.

कमेंट करते समय आपको दो बातों का ध्यान रखना चाहिए. एक तो आप उसी Gmail ID से कमेंट करें जिससे आपने YouTube चैनल बनाया है और दूसरा कमेंट में सब्सक्राइब करें जैसे बातों को मत लिखें, विडियो से related कोई अच्छा और यूनिक कमेंट लिखें. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगें तो आपने चैनल पर जरुर सब्सक्राइबर बढेंगें.

यह सभी तो YouTube सब्सक्राइबर बढ़ाने के ऑर्गनिक तरीके हो गए जिसमें आपको एक भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता है. यदि आप बहुत कम समय में अपने YouTube सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो निम्नलिखित पेड तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#11. Google Ads से YouTube चैनल को प्रमोट कर Subs पाएं

यदि आप जल्द से जल्द YouTube पर अपने सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो Google Ads के द्वारा अपने चैनल को प्रमोट कर सकते हैं. यह YouTube सब्सक्राइबर बढ़ाने का एक पेड तरीका है जिसमें आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगें.

आप जब YouTube को ओपन करते हैं तो आपको शुरुवात में एक विज्ञापन विडियो दिखाई देती है. इस विडियो को Google Ads के द्वारा ही YouTube पर दिखाया जाता है. इस विडियो में व्यूज भी अधिक होते हैं और चैनल पर सब्सक्राइबर भी ज्यादा होते हैं.

आप Google Ads एक विडिओ विज्ञापन बना सकते हैं और उसमें सेट कर सकते हैं कि किस प्रकार की ऑडियंस को आप विडियो दिखाना चाहते हैं जैसे उन्हें Demographic, Behavior, Location आदि. इससे आपकी विडियो उन्हीं लोगों तक पहुंचेगी जिनको आपके कंटेंट में Interest होगा.

लेकिन एक बात का ध्यान रखें पहले ही विडियो से Google Ads के द्वारा प्रमोशन ना करें. 7 से 8 विडियो अपलोड करने के बाद ही आप Google Ads के द्वारा अपने विडियो को प्रमोट करें.

#12. अन्य YouTuber से अपने चैनल को प्रमोट करवायें

आप जिस टॉपिक पर विडियो बनाते हैं उस टॉपिक पर विडियो बनाने वाले अन्य YouTuber से संपर्क करके अपने चैनल का प्रमोशन करवा सकते हैं, इस तरीके से भी बहुत कम समय में आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ जायेंगें. लेकिन इसमें आपको उस YouTuber को कुछ पैसे देने होंगें.

उदाहरण के लिए माना कि आपका चैनल मोबाइल रिव्यु पर है तो आप मोबाइल रिव्यु पर विडियो अपलोड करने वाले अन्य दुसरे YouTuber से अपने चैनल का पेड प्रमोशन करवा सकते हैं. आपको उनके YouTube चैनल के About में Contact Detail मिल जायेगा जहाँ से आप पेड प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.

#13. एजेंसियों से YouTube चैनल सब्सक्राइबर बढ़ाने की सर्विस ले

मार्केट में अनेक सारी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां हैं जो बहुत कम पैसों पर YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने और चैनल को मोनेटाइज करने की सर्विस देती हैं. आप ऐसी एजेंसियों से संपर्क करके अपने YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.

YouTube चैनल सब्सक्राइबर बढ़ाने की सर्विस देने वाली एजेंसियों को खोजने के लिए आपको इन्टरनेट पर थोडा रिसर्च करना पड़ेगा. आप गूगल या यूट्यूब पर YouTube Monetization Service in India लिखकर सर्च करेंगें तो आपको कई सारी एजेंसियाँ मिल जायेंगींम, जिनसे संपर्क करके आप अपने YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.

YouTube Subscriber बढ़ाने की कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  • अपने चैनल में लोगो और कवर इमेज लगायें.
  • हर YouTube विडियो का अच्छे से SEO करें.
  • शुरुवात 1000 Subs में बहुत बड़ी विडियो ना बनायें, आप 6 मिनट के अन्दर ही विडियो रखें.
  • विडियो बनाने के काम में Consistency रखें.
  • विडियो के शुरुआत में जरुर कहें हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
  • विडियो में High Quality कंटेंट प्रदान करें. क्योंकि ऑनलाइन में कंटेंट ही सब कुछ है.
  • विडियो के डिस्क्रिप्शन में हैशटैग और कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
  • विडियो का थंबनेल आकर्षक बनायें या क्लिक बैट करें.
  • विडियो को फिक्स टाइम पर ही अपलोड करें.
  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बना सकते हैं.

FAQs: YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए क्या करें?

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आप हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए सभी ट्रिक्स को फॉलो करें. इससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर जरुर बढेंगें.

यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?

जब आपके YouTube चैनल पर आप अपने चैनल का कस्टम लिंक बना सकते हैं और जब आपके चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.

1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री?

आप नियमित रूप से YouTube विडियो और शॉर्ट्स बनायें. अगर आपके काम में निरंतरता रहेगी तो 2 महीनों के अन्दर ही आपके YouTube चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर हो जायेंगें.

कितने सब्सक्राइब होने पर यूट्यूब पैसे देता है?

जब आपके YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour कम्पलीट हो जाते हैं तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए भेज सकते हैं और अगर आपकी विडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं तो आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं.

निष्कर्ष – यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये फ्री में

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye, YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे कैसे करें के बारे में जानकारी दी है. आप इस लेख में बताये गए टिप्स को फॉलो करके आसानी से अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं और YouTube से पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. और इसी प्रकार के लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें.

11 thoughts on “यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये फ्री तरीकें (Subscriber Kaise Badhaye)”

  1. Subscribe kar dijiye support kariye video viral nahin ho raha hai#channel karne ko bhej raha Hunhttps://youtube.com/@navinnishadakel8087👈🙏

    Reply
  2. Mere YouTube channel Par Subscribe Ya View Nahi Aa Rahe He To Aap Log Mere Channel Ko Subscribe Kar Do Mere Channel Sudhar Dena Please Sport Gaming Free Fire Video

    Reply
  3. Subscribe badana and subscribe karne ka tarika batao kya karna hai to hi hamare liye hi jiya karte ho na to hi hi jiya karte ho na sake ho na to the same person to whom it is not possible

    Reply

Leave a Comment