(वेदांतु ऐप) Vedantu App क्या है Full Details – हिंदी में

Vedantu App Kya Hai In Hindi: आज का जो युग है वह computer यानि Digital युग है सभी चीजें धीरे – धीरे Upgrade होती जा रही हैं. हमारी Life बहुत Easy और Advance हो गयी है. हम अपना लगभग हर एक काम घर बैठे कर सकते हैं. 

इस Digital युग का प्रभाव हमारी शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ा है. आजकल बच्चे अपना अधिकतर समय Mobile पर ही बिताते हैं और Mobile से बहुत कुछ सीख सकते हैं. 

आजकल Internet पर बहुत सारी Learning App हैं जिनके द्वारा बच्चे बहुत ही अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने Subject में महारत हासिल कर सकते हैं.

उन्हीं App में से एक है Vedantu जिसके बारे में हम इस लेख में जानेंगे. Vedantu Internet पर उपलब्ध एक Learning App है जिसके द्वारा बच्चे अपनी Study Online कर सकते हैं.

Vedantu App के बारें में पूरी जानकारी हिंदी में

इस लेख में हम आपको Vedantu app क्या है और इससे सम्बंधित सारी जानकारी देंगे, जिसे पढ़कर आपके मन में Vedantu को लेकर कोई शंका न रहें.

वेदान्तु एप्प क्या है – (What Is Vedantu App)

Vedantu एक Learning Application है जिसकी मदद से आप घर बैठे High Quality Live Class प्राप्त कर सकते हैं. 

इसमें सभी Student को 1 से 12 तक की Class, JEE, NEET, IIT, CBSE, ICSE Board की पढाई के लिए भारत के Well Qualified Teacher के द्वारा शिक्षा दी जाती है. 

वेदान्तु app में आप प्रश्नों का सही जवाब देकर Scholarship भी जीत सकते हैं और निशुल्क शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं. इस App का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ें. 

वेदान्तु एप्लीकेशन बिल्कुल Byju’s App, WhiteHat JR, Udemy App और Unacademy प्लेटफार्म की तरह शिक्षा में अविश्वसनीय कार्य कर रही है.

Vedantu कब Launch हुआ

Vedantu app सबसे पहले 2011 में अस्तित्व में आया था और October 2014 में Online Tutoring Platform पर Launch किया गया. 

Vedantu को IIT के चार दोंस्तों द्वारा संचालित किया जा रहा है जिनका नाम है – सौरभ सकसेना ( सह – संस्थापक, प्रमुख शिक्षाविद ), वामसी कृष्णा (सह – संस्थापक, CEO), पुलकित जैन ( सह संस्थापक और Product Head ) और आनंद प्रकाश (सह – संस्थापक ).

वेदान्तु का मतलब क्या है?

वेदान्तु शब्द को संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है. वेद – ज्ञान, तंतु – नेटवर्क. अर्थात ज्ञान का नेटवर्क या ज्ञान का जाल. 

Vedantu आज भारत का सबसे बड़ा e-learning app है. जिसके Play Store में 10 मिलियन से भी ज्यादा Installation है.

Vedantu app इस्तेमाल करने के फायदे 

Vedantu को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे होते हैं जो आपकी Study को ज्यादा आसान बना देते हैं.

  • Vedantu में Live Class चलती हैं, अगर आपके मन में कोई भी प्रशन है तो आप बिना संकोच के पूछ सकते हैं.
  • Vedantu में जो Teacher होते हैं वे सभी Well Qualified होते हैं वे आपको अच्छा Guide करते हैं. 
  • अगर आप किसी कारणवश कोई Live Class Miss कर देते हैं तो आप इसे बाद में भी देख सकते हैं. इसका आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता है. 
  • इसमें आप कुछ प्रश्नों का जवाब देकर Scholarship भी जीत सकते हैं.
  • इस App में Live Class के साथ – साथ बीच में Quiz भी दिया जाता है जिससे बच्चों को पढने में उत्सुकता बनी रहती है. 
  • इस App में बच्चों के सारे Doubt को Clear किया जाता है, और विषय के अनुसार Notes भी उपलब्ध कराये जाते हैं और Test भी लिए जाते हैं. 
  • इस App में बच्चों के मानसिक विकास के लिए Co- Curricular activities ( जैसे Turbo, Photography, Coding, Rocket Pro ) को भी add किया गया है.   

Vedantu app कैसे Download करें 

Vedantu app भारत में एक प्रसिद्ध Learning app है यह app आपको Play Store में आसानी से उपलब्ध हो जायेगा. Vedantu app के 10 मिलियन से भी ज्यादा Installation हैं. 

  • सबसे पहले आप अपने Play Store में जाइए.
  • फिर Search Bar में Vedantu Search कीजिए और Vedantu app को Install कर लीजिये. 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vedantu.app

Vedantu app को Use कैसे करें – How To Use Vedantu App

  • Vedantu app को Install करने के बाद इसे Open कर लीजिये.
  • अब आपको Location Access को Allow कर लेना है.
  • इसके बाद अपने Mobile Number से Vedantu app में रजिस्टर करें.
  • फिर रजिस्टर Mobile Number में एक OTP आएगा उस OTP को Enter कीजिए.
  • इसके बाद अपना नाम डालिए और अपनी Class, अपना Board, अपने Subject और अपने Target Exam को Select करके Start Learning वाले Option पर Click कीजिए. 
  • बधाई हो अब आपने Vedantu app में Successfully Login कर लिया है. 

Vedantu के Home Screen पर कुछ Feature मिलेंगे जो इस प्रकार हैं –

  • Join Course For Free
  • Quick Access
  • Attend Live Class
  • Scholarship, Rewards and results
  • Lecture with Live Quiz 
  • Micro Course
  • Choose Your Micro Course

1. Join Course For Free

वेदांतु ऐप  में इस Feature का प्रयोग करके आप Free में Study कर सकते हैं जैसे ही आप इस पर Click करेंगे आपको Target Select करने को कहा जाएगा इसमें आपको 3 Option मिलेंगे. 

  • CBSC 2021 
  • ICSE 2021 
  • Maharashtra Board 2021 

सबसे पहले अपने Board को Select करें.

अब Course Join करने के लिए last में enroll के Button पर click कीजिए.

इसके बाद अपनी Maid ID को Enter करके Let me in वाले Option पर click कीजिए. 

अब थोड़ी ही देर में आपको एक Welcome Note मिलेगा. अब आप अपने Board की Live Class Attend कर सकते हो. 

2 – Quick Access

इस Feature में आपको निम्न Feature मिलते हैं – 

  • Scholarship 
  • Vocabulary
  • Micro Courses
  • Brainybot
  • Daily News
  • Special Quiz
  • Get Punny 
  • Concept Video
  • Keep Learning
  • Brain Food
  • Study Material
  • Quoz Spot

3 – Attend Live Class

Vedantu के इस Feature में आपको Upcoming Class और Past Class की सारी जानकारी मिलेगी. और साथ ही Live Class की भी सारी जानकारी मिलती है – जैसे किस Subject की Class है? Teacher कौन है? Class की Timing?

4 – Lecture with Live Quiz

इस Feature का इस्तेमाल करने से आपको Live Class के साथ – साथ Quiz भी पूछे जायेंगे. 

5 – Micro Course

इस Feature में आपको छोटे – छोटे Course बहुत कम Price में मिल जाते हैं, जैसे किसी Chapter का Course. 

Vedantu App में Study Material कहाँ मिलेगा?

Vedantu app में आपको एक Menu का Option मिलेगा उस पर Click कीजिए. और फिर Study वाले Option में Click कीजिए.

आपने App में Login करते समय जिस Board और जिस Topic को Select किया था उससे सम्बंधित सारे Study Material आपको यहाँ पर मिलेंगे. 

अब आपको जो भी Subject पढना है उस पर Clcik करके Open कर लीजिये, यहाँ पर आपको उस Subject से सम्बंधित सारे Topic पढने को मिल जायेंगे. 

इन्हें भी पढ़े 

Vedantu App में Test कैसे दें?

वेदांतु ऐप के अंदर Menu में ही आपको Test का Option मिलेगा उस पर Click कीजिए. यहाँ पर आपको दो Section देखने को मिलते हैं. 

1. All – यहाँ पर आपको Live Contest की सारी Detail मिलेगी. Test देने के लिए Attempt Now पर Click कीजिए.

2. Attempted – यहाँ पर आपको उन Test की List मिलेगी जिसे आप Attempt कर चुके हैं.  

FAQ For Vedantu App In Hindi 

Vedantu कब Launch हुआ?

वेदांतु ऐप October 2014 में Online Tutoring Platform पर Launch किया गया.

Vedantu के Founder कौन हैं?

Vedantu को IIT के चार दोस्तों ने मिलकर बनाया जिनका नाम सौरभ सकसेनावामसी कृष्णापुलकित जैन और आनंद प्रकाश है.

Vedantu पर Teacher कैसे बनें?

Vedantu पर Teacher बनने के लिए आपको एक Simple Form Fill करना होता है, जिसे Vedantu की Team Check करती है और सबसे Best Profile को ही Select करती है. इसके बाद आपको एक Demo Video बनाना होता है. अगर आप इसमें सफल हो जाते हैं तो आपको Vedantu में Teacher बना दिया जायेगा.

Vedantu की Fees कितनी है?

अलग – अलग Course के लिए Vedantu की Fees अलग – अलग होती है. Vedantu Application की Fees 1150 है जिसे आप Net Banking, Debit Card या Credit Card से pay कर सकते हैं. 

निष्कर्ष – वेदान्तु एप्प क्या है हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि Vedantu app क्या है और वेदांतु ऐप app की क्या – क्या विशेषता हैं और साथ ही वेदांतु App को Use करने का तरीका बताया.

इस लेख को पढने के बाद आपको Vedantu app से जुडी बहुत सारी चीजों के बारे में सीखने को मिला होगा. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वे भी Vedantu के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकें.

इन्हें भी पढ़े

2 thoughts on “(वेदांतु ऐप) Vedantu App क्या है Full Details – हिंदी में”

Leave a Comment