TATA Neu App क्या है इस्तेमाल करें और पैसे कमाए | Tata Neu In Hindi

Tata Neu App Full Details In Hindi: Tata Group ने 7 अप्रैल को Tata Neu App को लांच किया है, यह एप्लीकेशन Amazon, Flipkart, PayTM, Swiggy जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है. यह एक All in One एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप शॉपिंग करने से लेकर फ्लाइट बुकिंग कर सकते हैं. और साथ में ही Tata Neu ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं.

आज के इस लेख में हम आपको Tata Neu App क्या है, Tata Neu App पर अकाउंट कैसे बनायें, Tata Neu App का इस्तेमाल कैसे करें, Tata Neu App से पैसे कैसे कमाए और Tata Neu App की विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस ब्लॉग पोस्ट को – टाटा न्यू एप्प क्या है हिंदी में.

Tata Neu App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नामTata Neu-rewarding experiences
कब लांच किया गया7 अप्रैल 2022
किसके द्वारा लांच किया गयाTata Digital Limited
प्ले स्टोर पर रेटिंग3.8 / 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या1 मिलियन से भी अधिक
Tata Neu App Review in Hindi

टाटा न्यू एप्प क्या है (Tata Neu App In Hindi)

Tata Neu App को 7 अप्रैल 2022 को लांच किया गया, यह Tata की एक सुपर मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसमें आप टाटा की विभिन्न डिजिटल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.

Tata Neu App क्या है इस्तेमाल करें और पैसे कमाए - Tata Neu App Review In Hindi

इस एप्लीकेशन पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, खाना आर्डर कर सकते हैं, ऑनलाइन पेमेंट और बिलों का भुगतान कर सकते हैं, एयर एशिया की टिकट बुक कर सकते हैं, होटल बुकिंग कर सकते हैं और अपने दवाईयां आर्डर कर सकते हैं. इन सभी कामों के लिए आपको अब  अलग – अलग एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.

Tata Neu App ने लांच होते ही मार्केट में तहलका मचा दिया और मात्र 3 दिनों के अन्दर ही इस एप्लीकेशन के 1 मिलियन से भी अधिक यूजर हो गए. Tata Neu App पर यूजर के फायदे के लिए Neu Coin रिवॉर्ड के रूप में दिया जाता है. जब भी कोई यूजर Tata Neu ऐप से शॉपिंग करता है तो उसे कुछ प्रतिशत Neu Coin मिलते हैं जिनका इस्तेमाल वह ऐप पर शॉपिंग करने या बिलों का भुगतान करने में कर सकता है.

Tata Neu App की विशेषतायें

Tata Neu App की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • BigBasket से किराने का समान आर्डर कर सकते हैं.
  • Chroma से इलेक्ट्रॉनिक सामान आर्डर कर सकते हैं.
  • 1mg से दवाई आर्डर कर सकते हैं.
  • Qmin पर भोजन आर्डर कर सकते हैं.
  • Air Asia पर फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
  • IHCL होटल में रुकने के लिए कमरे की बुकिंग कर सकते हैं.
  • Tata CLiQ और वेस्टसाइड के साथ आप अपने wardrobe को स्टाइल कर सकते हैं.
  • Tata Pay फीचर के द्वारा आप Scan करके पेमेंट कर सकते हैं, पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं और ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
  • Tata Neu एप्लीकेशन लोन की सुविधा भी प्रदान करवाता है.

Tata Neu App डाउनलोड कैसे करें (TATA New App Download)

Tata Neu App को 7 अप्रैल को लांच कर दिया गया है इसलिए आप इस एप्लीकेशन से Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से Tata Neu App को डाउनलोड कर लीजिये और अगर आप iPhone यूजर हैं तो आप App Store से Tata Neu App को डाउनलोड कर लीजिये.

Tata Neu App में अकाउंट कैसे बनायें

Tata Neu App का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना पड़ता है. वैसे एक स्मार्टफोन यूजर के लिए Tata Neu App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको Tata Neu में अकाउंट बनाने में कोई Problem आ रही है तो आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके Tata Neu App में आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.

  • सबसे पहले आप Tata Neu App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • Tata Neu App डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें और Lets Start वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अकाउंट बनाने के लिए आप Tata Neu App में अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और Get OTP वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आयेगा आप OTP को इंटर करके फोन नंबर Verify करवा लीजिये.
  • अब आपको कुछ बेसिक डिटेल fill करनी है. जिसमें आपको अपना First, Last Name और ईमेल ID दर्ज करके Lets Go पर क्लिक कर लेना है.
  • अंत में Tata Neu App आपसे कुछ परमिशन मांगता है, आप उन्हें Allow कर लीजिये.

इस प्रोसेस को कम्पलीट करते ही Tata Neu App में आपका अकाउंट बन जायेगा और आप एप्लीकेशन के Homepage पर पहुँच जायेंगे.

Tata Neu App का इस्तेमाल कैसे करें

एक स्मार्टफोन यूजर के लिए Tata Neu App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, यहाँ हमने आपको Tata Neu ऐप के सभी ऑप्शन के बारे में बताया है. ऐप के होमपेज पर Tata ने अपनी सभी सर्विस और सेगमेंट को लिस्ट किया है. यानि जितनी भी सर्विस Tata Neu ऐप में मौजूद हैं वह सभी आपको होमपेज पर मिल जायेंगीं. यह सर्विस निम्नलिखित प्रकार से हैं –

  • Grocery
  • Electronics
  • Mobiles
  • Fashion
  • Beauty
  • Luxury
  • Hotels
  • Flights
  • Eat & Drink
  • Health
  • Entertainment
  • Scan & Pay
  • Money Transfer
  • Bill Payment
  • Finance

इसके अलावा ऐप में offer का एक सेक्शन है जहाँ से आप ऐप पर चल रहे सभी ऑफर को Check कर सकते हैं. Tata Neu App का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है इसलिए इसका इस्तेमाल करने में आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी.

Tata Neu App से पैसे कैसे कमाए

Tata Neu App अपने यूजर को पैसे कमाने का भी मौका देता है, जब आप इस एप्लीकेशन से कुछ खरीददारी करते हैं या ऐप को रेफ़र करते हैं तो आपको कुछ Tata Neu Coin मिलते हैं, और यहाँ पर 1 कॉइन की कीमत 1 रूपये के बराबर होती है. आप  कमाये गए Tata Neu Coin का इस्तेमाल एप्लीकेशन में खरीददारी में कर सकते हैं. Tata Neu App में Coin कमाने के प्रमुख रूप से 2 तरीके हैं.

#1 – Tata Neu App को रेफ़र करके पैसे कमाए

आप Tata Neu App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके कॉइन अर्जित कर सकते हैं. आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन में Refer and Earn का विकल्प मिल जायेगा, यहाँ से आप अपने Referral लिंक के जरिये Tata Neu App को अपने दोस्तों या परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं और जब कोई भी यूजर आपकी Referral लिंक से Tata Neu App में अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ पैसे या Neu Coin मिलते हैं.

#2 – खरीद दारी करके Tata Neu App पर पैसे कमाए

आप Tata Neu App पर शॉपिंग करके भी पैसे या Neu कॉइन कमा सकते हैं. जब भी आप Tata Neu App पर किसी प्रकार का समान खरीदते हैं तो प्रत्येक खरीददारी पर आपको कुछ प्रतिशत Neu Coin मिलते हैं. Tata Neu App से शॉपिंग करने पर आपको कुछ प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलता है.

FAQ: Tata Neu App Kya Hai

Tata Neu App कब लांच हुआ?

Tata Neu App 7 अप्रैल 2022 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच हुआ था.

1 Neu Coin की कीमत कितनी होती है?

Tata Neu App पर 1 Neu कॉइन की कीमत 1 रूपये के बराबर होती है.

Tata Neu App किस देश की एप्लीकेशन है?

Tata Neu App भारत की एप्लीकेशन है जिसे कि Tata Group के द्वारा लांच किया गया है.

इन्हें पढ़े 

निष्कर्ष: Tata Neu App के बारे में जानकारी

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Tata Neu App Kya Hai In Hindi और Tata Neu App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी है. अगर आप अपने मोबाइल की स्टोरेज को बचाना चाहते हैं तो आपको भी जरुर Tata Neu App को डाउनलोड करना चाहिए. आप इस All in One App के जरिये अपने डिवाइस की काफी स्टोरेज को बचा सकते हैं और एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आया होगा. Tata Neu App की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment