गूगल प्लेस्टोर डाउनलोड, अपडेट कैसे करें | Play Store Apk Download

Google Play Store Download In Hindi: गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड मोबाइल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है क्योंकि एंड्राइड फोन में आप प्ले स्टोर के द्वारा अन्य मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. हालाँकि आजकल के सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर पहले से ही मौजूद रहता है लेकिन यदि किसी कारणवश आपका प्ले स्टोर डिलीट हो जाता है या यह काम नहीं करता है तो आप गूगल से प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें स्टेप बाय स्टेप की कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं, साथ ही इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें, प्ले स्टोर चालू कैसे करें तथा प्ले स्टोर से सम्बंधित अन्य जानकारी भी देंगें.

तो अगर आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

गूगल प्ले स्टोर क्या है (Playstore Kya Hai In Hindi)

गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड मोबाइल में एक एप्लीकेशन स्टोर है जहाँ से एंड्राइड यूजर अपने अनुसार विभिन्न प्रकार के ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है. ऐप डाउनलोड करने के अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से मूवीज, टीवी शो, गाने, ऑडियोबुक, ई – बुक आदि भी खरीद सकते हैं.

प्लेस्टोर डाउनलोड कैसे करें - Google Play Store Apk Download, Update, Start Kaise Kare

Google Play Store दुनिया की सबसे बड़ी टेक इन्टरनेट कंपनी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे कि गूगल ने साल 2008 में लांच किया. वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर डायरेक्टरी पर लगभग 4 मिलियन से भी अधिक एप्लीकेशन मौजूद हैं.

इनमें से कुछ एप्लीकेशन फ्री होती हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है और कुछ एप्लीकेशन पेड होती है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आप पैसे देने पड़ते हैं. वर्तमान समय में आने वाले सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पहले से ही इनस्टॉल रहता है.

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें (Playstore Download Kaise Kare)

जैसा कि हमने उपर आपको बताया वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में पहले से इनस्टॉल रहता है. लेकिन अगर किसी कारणवश आपके स्मार्टफोन में प्ले स्टोर नहीं है या फिर आपसे प्ले स्टोर गलती से डिलीट हो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आप गूगल के द्वारा आसानी से Google Play Store Apk को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर एपीके को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस स्टेप वाइज हमने नीचे आपको बताई है –

  • #1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र को ओपन करें और फिर इसके सर्च बार में Google Play Store Apk लिखकर सर्च करें.
  • #2. अब आपके सामने रिजल्ट के रूप में बहुत सारी वेबसाइटें आ जायेंगीं, आपको Apkpure.com वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
  • #3. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते हैं तो यहाँ पर आपके सामने Google Play Store के बारे में कुछ जानकारी होगी और इसी पेज को थोडा Scroll Down करने पर आपको Download Apk का बटन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
google play store download apk
  • #4. चूँकि यह एक Apk फाइल है और किसी भी Apk फाइल को डाउनलोड करने से पहले गूगल आपको एक Notification भेजता है, आप इस Notification को ignore करके Download Anyway पर क्लिक कर लीजिये, और फिर यह Apk फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी.
app download notification
  • #5. यदि आप पहली बार किसी वेबसाइट के द्वारा Apk फाइल को डाउनलोड कर रहे हैं तो उसे इनस्टॉल करने के लिए आपको Unknown Source को On करना पड़ता है, इसके लिए आप Setting पर क्लिक करें और फिर यहाँ से Unknown Source को On कर दीजिये.
  • #6. जैसे ही आप Unknown Source को On करेंगें तो फिर आप वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड की गयी गूगल प्ले स्टोर Apk फाइल को एंड्राइड स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • #7. जब गूगल प्ले स्टोर आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाता है तो आप इसे ओपन करें और फिर अपनी Gmail ID के द्वारा गूगल प्ले स्टोर में Login कर लीजिये.

इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करके किसी भी एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रकार से आप गूगल प्ले स्टोर को गूगल के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्ले स्टोर को डाउनलोड कर Enable कैसे करें

कई बार हमारी गलती के कारण प्ले स्टोर Disable हो जाता है और वह हमें मोबाइल स्क्रीन पर नहीं दिखाई देता है. अगर आपको प्ले स्टोर ऐप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर नहीं दिख रही है तो आप बिना डाउनलोड किये इसे पुनः enable कर सकते हैं. Enable करते ही यह ऐप आपको स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

गूगल प्ले स्टोर को enable करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Setting आइकॉन पर क्लिक कर ओपन करें.
  • इसके बाद आपको Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आपको Disabled Apps का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब जितनी भी ऐप को आपने disable किया होगा वह सभी यहाँ पर आपको show होंगीं.
  • आपने Play Store पर क्लिक कर लेना है और फिर Enable पर क्लिक करके आप प्ले स्टोर को enable कर सकते हैं.
  • जैसे ही आप प्ले स्टोर को enable करेंगें तो फिर यह ऐप आपको मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

गूगल प्ले स्टोर चालु कैसे करें (Play Store Kaise Chalu Kiya Jata Hai)

गूगल प्ले स्टोर चालू करने के लिए आपके पास एक Gmail ID यानि गूगल अकाउंट होना चाहिए, जिससे कि आप गूगल प्ले स्टोर में Login कर पायेंगें. यदि आपके पास कोई Gmail ID नहीं है तो आप हमारे ब्लॉग के इस लेख को पढ़कर आसानी से Gmail ID बना सकते हैं – गूगल अकाउंट कैसे बनायें.

  • Gmail ID बना लेने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें.
  • इसके बाद आपको Gmail ID इंटर करने के लिए कहा जायेगा, आप अपनी Gmail ID को इंटर करके Next के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपनी Gmail ID का पासवर्ड दर्ज करके Confirm पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आप प्ले स्टोर में Login हो जायेंगें और फिर आपका प्ले स्टोर चालू हो जायेगा. अब आप गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें (Play Store Update Kaise Kare)

समय – समय पर गूगल प्ले स्टोर के अपडेट आते रहते हैं, इसलिए आपको इसे अपडेट भी करना पड़ता है. गूगल प्ले स्टोर को अपडेट करने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें.
  • यहाँ सबसे ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
playstore setting
  • Setting पर क्लिक करते ही नए वेबपेज में आपके सामने About का ऑप्शन आयेगा, इस पर क्लिक करें.
  • About पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन हो जायेंगें.
  • यहाँ पर Play Store Version के नीचे Update Play Store का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • यदि आपका गूगल प्ले स्टोर अपडेट नहीं है तो यह अपडेट होना शुरू हो जायेगा.

तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हैं.

प्ले स्टोर के मौजूदा वर्शन का पता कैसे करें

आपके एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का कौन सा वर्शन है इसका पता लगाने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करके Setting पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपको About वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आप अपने गूगल प्ले स्टोर का मौजूदा वर्शन चेक कर सकते हैं.

क्या प्ले स्टोर को डाउनलोड करना सुरक्षित है?

जी हाँ अगर आप किसी भरोसेमंद वेबसाइट से गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करते हैं तो यह बिल्कुल सुरक्षित है. लेकिन अगर आप बिना किसी जांच के किसी भी वेबसाइट से गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करते हैं तो यह आपके लिए खतरा भी हो सकता है.

क्योंकि कई बार हैकर इसे मॉडिफाई करवाकर उपलब्ध करवाते हैं जिससे आपके मोबाइल की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसलिए गूगल प्ले स्टोर Apk फाइल डाउनलोड करते समय जांच कर लीजिये कि यह आपके डिवाइस के लिए सुरक्षित है या नहीं.

कैसा पता करें कि डाउनलोड किया गया प्ले स्टोर सुरक्षित है या नहीं?

यहाँ पर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर आपको कैसे पता चलेगा कि जिस प्ले स्टोर को आपने डाउनलोड किया है वह सुरक्षित है या नहीं. तो इसका पता करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप गूगल में virus total लिखकर सर्च करें.
  • पहले नंबर पर virus total की वेबसाइट आपके सामने आ जायेगी आप इसे ओपन कर लीजिये.
  • यहाँ पर आपको File वाले सेक्शन में Choose File पर क्लिक करना है.
  • अब प्ले स्टोर की जो Apk फाइल डाउनलोड की है उसे यहाँ पर अपलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद virus total फाइल को स्कैन करने रिजल्ट आपको बता देगा कि यह ऐप आपके डिवाइस के लिए सुरक्षित है या नहीं.

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

अगर किसी कारण से आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर डिलीट हो गया है तो आप गूगल से प्ले स्टोर Apk को डाउनलोड कर सकते हैं. जिसकी कम्पलीट प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल में बताई है.

गूगल प्ले स्टोर को कब लांच किया गया?

गूगल प्ले स्टोर को 22 अक्टूबर 2022 को लांच किया गया.

गूगल प्ले स्टोर में कितनी ऐप है?

गूगल प्ले स्टोर में लगभग 3.8 मिलियन एप्लीकेशन हैं.

जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

आप अपने Jio Phone में प्ले स्टोर को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बना है जबकि Jio फ़ोन में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है. Jio Phone में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए Jio Store उपलब्ध होता है.

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष – गूगल प्लेस्टोर डाउनलोड करने का तरीका

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके साथ गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानकारी शेयर की है. साथ ही हमने इस आर्टिकल में आपको प्ले स्टोर को अपडेट करना तथा चालू करने की प्रोसेस भी बताई है.

हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा, और इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आपने भी प्ले स्टोर डाउनलोड कर लिया होगा.

यदि अभी भी आपको गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment