ओएलएक्स क्या हैं पैसे कैसे कमाए | Olx Se Paise Kaise Kaise Kamaye

OLX Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Techshole के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम बात करने वाले हैं कि ओएलएक्स से पैसे कैसे कमाए हिंदी में. OLX ऑनलाइन सामान खरीदने और बेचने का एक सबसे लोकप्रिय मार्केटप्लेस है जिसका इस्तेमाल आप लोगों ने कभी ना कभी किया होगा.

वैसे लोग आमतौर पर OLX का इस्तेमाल तभी करते हैं जब उन्हें कुछ सामान बेचना होता है या कम दामों में कुछ सामान खरीदना होता है लेकिन बहुत कम ही लोग OLX का सही उपयोग करके पैसे कमा पाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको OLX से पैसे कमाने के जेन्युइन तरीकों के बारे में बतायेंगें जिससे कि आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकें.

तो चलिए फिर देर किस बात की सीधे आते हैं अपने लेख पर और जानते हैं – OLX क्या है इससे पैसे कैसे कमाए.

OLX Review in Hindi

Application NameOLX: Buy &Sell Near with You
FounderFabrice Grinda and Alec Oxenford
Founded Year2006
App Rating on Play Store4.3 / 5 Star
Total Download10 Cr+

ओएलएक्स क्या है (OLX Kya Hai In Hindi)

OLX जिसका कि फुल फॉर्म फुल फॉर्म Online exchange होता है, यह खरीदने और बेचने के लिए एक Perfect मार्केटप्लेस है. OLX सामान को बेचने वाले और उसे खरीदने वालों को एक प्लेटफ़ॉर्म में जोड़ता है.

ओएलएक्स क्या हैं पैसे कैसे कमाए - Olx Se Paise Kaise Kaise Kamaye

OLX पर आप पुराने कपड़ों, फर्नीचर, पुरानी किताबें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कार, फैशन के सामान आदि सभी खरीद और बेच सकते हैं. OLX की मदद से आप किसी भी प्रकार के समान के सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ओएलएक्स सामान बेच कर पैसे कमाना वाला एप्प भी है.

इसके अलावा आप अपार्टमेंट, गेस्ट हाउस, कमरे इत्यादि भी OLX पर खोज सकते हैं. अगर आपके घर के छोटे – मोटे काम करवाने के लिए मैकनिक की जरुरत है तो उसे भी आप OLX से hire कर सकते हैं. OLX हमेशा आपकी लोकेशन के हिसाब से सर्च किये गए प्रोडक्ट और सर्विस आपको दिखाता है.

OLX की स्थापना साल 2006 में Fabrice Grinda और Alec Oxenford ने की थी. उन्होंने इस प्लेटफ़ॉर्म की शुरुवात ऑनलाइन समान बेचने और खरीदने के रूप में किया था, जहाँ पर कोई भी व्यक्ति फ्री में अपना अकाउंट बनाकर अपना कोई समान बेच सकता है या खरीद सकता है. वर्तमान समय में OLX का उपयोग दुनियाभर के 45 से भी अधिक देश करते हैं.

OLX को डाउनलोड कैसे करें?

आप OLX को आसानी से गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर OLX लिखकर सर्च करें, आपको पहले ही नंबर पर OLX की ऑफिसियल एप्लीकेशन मिल जायेगी. आप OLX को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये. अगर आप iPhone यूजर हैं तो आप App Store से OLX को डाउनलोड कर सकते हैं.

OLX पर अकाउंट कैसे बनायें?

OLX को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है, जिसके बाद ही आप OLX से पैसे कमा सकते हैं. एक स्मार्टफोन यूजर के लिए OLX पर अकाउंट बनाना काफी आसान है, लेकिन फिर भी अगर आपको OLX पर अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो नीचे बताये गए प्रोसेस को स्टेपवाइज  फॉलो करें.

  • OLX ऐप को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कीजिये.
  • यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगें Continue with Phone और Continue With Google. आप इन दोनों में से जिस भी तरीके से OLX पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. यहाँ हमने आपको मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना सिखाया है.
  • आपको Continue with Phone वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है, और अपना मोबाइल नंबर इंटर कर लेना है.
  • अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आपको OTP इंटर करके Verify करवा लेना है.
  • इसके बाद आपको अपना नाम इंटर करके Next पर क्लिक कर लेना है. इतना करते ही आप OLX के होमपेज पर पहुँच जायेंगें.
  • अंत में आपको OLX पर अपनी कुछ बेसिक डिटेल भरकर प्रोफाइल कम्पलीट कर लेनी होती है जैसे कि अपनी प्रोफाइल पिक्चर, ईमेल ID आदि.

इस प्रकार से आप OLX पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.

ओएलएक्स से पैसे कैसे कमाए (OLX Se Paise Kaise Kamaye)

चलिए दोस्तों अब आते हैं अपने लेख के मुख्य बिंदु पर और जानते हैं आखिर आप OLX से पैसे कैसे कमा सकते हैं. OLX से आप मुख्य रूप से पांच तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको आगे विस्तार से बताया है.

#1 – OLX पर आपका सामान बेचकर पैसे कमाए

OLX से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है खुद के प्रोडक्ट बेचकर. आप अपना खुद का सामान बेचकर OLX से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यदि आपके पास कोई ऐसा सामान है जिसे अब आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं या किसी कारणवश उसे बेचना चाहते हैं तो OLX आपके लिए सबसे बढ़िया माध्यम है. OLX पर सामान बेचने के लिए लिस्ट करवाना बहुत ही आसान है आप घर बैठे ही अपने किसी सामान को बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.

आपको जो भी सामान बेचना है उसकी फोटो OLX पर अपलोड कर लेना है और साथ में ही उस आइटम की सारी Detail भी fill कर दीजिये. जैसे टाइटल, डिस्क्रिप्शन, वस्तु का अपेक्षित मूल्य आदि. जिस भी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट की जरुरत होगी वह OLX के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा और प्रोडक्ट के बारे में पूछताछ करके प्रोडक्ट को खरीद लेगा और पैसे आपको pay कर देगा.

लेकिन OLX पर किसी भी प्रोडक्ट को बेचने से पहले एक बात का ध्यान जरुर दें कि आपके प्रोडक्ट की Quality अच्छी होनी चाहिए, तभी आपका प्रोडक्ट जल्दी से जल्दी बिक पायेगा.

OLX पर समान बेचने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • OLX ऐप को ओपन करने के बाद सबसे नीचे Sell का ऑप्शन आपको मिलेगा इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • जिस भी समान को आप बेचना चाहते हैं उसकी केटेगरी को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपको प्रोडक्ट को फोटो अपलोड कर लेनी है.
  • अगले स्टेप में आपको प्रोडक्ट का प्राइस add कर देना है.
  • फिर आपको प्रोडक्ट का टाइटल और डिस्क्रिप्शन डाल देना है. जैसे आप मोबाइल फोन बेचना चाहते हैं तो टाइटल में फोन का नाम और डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट की इनफार्मेशन डाल देनी है. और साथ में अपनी लोकेशन भी सेट कर दीजिये.
  • अंत में आपको Post Your Ad पर क्लिक कर देना है. बस इतना करते ही आपका समान OLX पर बेचने के लिए लिस्ट हो जायेगा.

#2 – OLX के द्वारा Service देकर पैसे कमाए

अगर आप फिटिंग, रिपेयरिंग, मकेनिक आदि का काम करते हैं तो OLX की मदद से आप अपनी सर्विस के लिए कस्टमर find कर सकते हैं और लोगों के घर – घर जाकर अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं. प्रतिदिन जितने अधिक कस्टमर आपको मिलेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप OLX से कर सकते हैं.

OLX पर अपनी सर्विस बेचने के लिए आपको OLX पर अकाउंट बनाकर अपनी प्रोफाइल में अपने सर्विस की पूरी Detail डाल देनी होती है ताकि जो भी व्यक्ति को आपकी सर्विस लेना चाहता है वह आपसे सीधे संपर्क कर सकेगा.

#3 – अपना वाहन किराये पर देकर OLX से पैसे कमाए

अगर आपके पास अपनी जरूरत से ज्यादा वाहन हैं तो आपके पास OLX पर अपने वाहन को किराये पर देकर पैसे कमाने का अच्छा अवसर है.

आपके आस – पास या आपने शहर में बहुत सारे ऐसे लोग होंगें जिनके पास कोई वाहन नहीं रहता है, तब अगर उन्हें अचानक कहीं जाना होता है तो वह किराये की गाडी ढूंढने के लिए कई लोगों से बात करते हैं जिसमें काफी समय और मेहनत लगती है और इस बात की कोई गारंटी भी नहीं होती है कि उन्हें गाडी मिल ही जायेगी.

लोगों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए OLX ने किराये पर वाहन लेने का विकल्प प्रदान किया है. आप OLX पर अपना एक अकाउंट बनाकर उसमें वाहन को किराये पर देने की सारी Detail और प्राइस add कर लीजिये. जिससे लोगों को पता चलेगा कि आप वाहन किराये पर देते हैं.

इसके बाद आपके नजदीक में जिस भी व्यक्ति को किराये पर वाहन की जरुरत होगी वह आपसे संपर्क कर सकता है, और पेमेंट करके गाडी किराये पर ले सकता है. तो इस प्रकार से आप वाहन किराये पर देकर भी OLX से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#4 – अपना मकान किराये पर देकर OLX से पैसे कमाए

वाहन की भांति ही आप OLX पर अपना मकान किराये पर देकर भी कमाई कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई अपार्टमेंट, होटल का कमरा या गेस्ट हाउस या साधारण कमरा है तो आप OLX के द्वारा जरूरतमंद लोगों को उसे किराये पर दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

आप जानते ही होंगें आजकल अधिकतर लोग पढाई, नौकरी या अपने बिज़नस के लिए घर से बाहर रहते हैं, और उन्हें दुसरे शहरों में एक कमरे की जरुरत होती है. दुसरे शहर में कमरा ढूँढना एक मुश्किल काम है, इसलिए कमरे या घर ढूंढने में लोगों की मदद करने के लिए OLX ने मकान किराये पर लेने का विकल्प प्रदान किया है.

मकान किराये पर देने के लिए आपको उस मकान या कमरे की बढ़िया सी फोटो खींचकर OLX पर पुरे डिटेल के साथ अपलोड कर लेना है. इसके बाद जिस भी व्यक्ति को आपके एरिया में मकान की जरुरत होगी वह आपसे संपर्क करके मकान किराये पर ले लेगा और पैसे आपको Pay कर देगा.

अगर आपके पास कोई Extra मकान या कमरा नहीं है तो आप दुसरे लोगों का मकान भी किराये पर देकर कमीशन कमा सकते हैं.

#5 – OLX में जॉब करके पैसे कमाए

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो OLX में जॉब कर सकते हैं. आपको OLX पर कई प्रकार के जॉब मिल जाती है जैसे कि BPO, डेटा एंट्री, मार्केटिंग, सेल्स, IT इत्यादि जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार Apply कर सकते हैं और पार्ट टाइम या फुल टाइम OLX में जॉब करके पैसे कमा सकते हैं.

तो दोस्तों यह थे OLX से पैसे कमाने के पांच सबसे बेस्ट तरीके जिनके द्वारा आप महीने के 10 से 20 हजार या इससे भी अधिक रूपये घर बैठे कमा सकते हैं.

FAQs: OLX Se Paise Kaise Kamaye

OLX का फुल फॉर्म क्या है?

OLX का फुल फॉर्म Online Exchange होता है.

OLX को किसने बनाया?

OLX को साल 2006 में साल 2006 में Fabrice Grinda और Alec Oxenford नाम के दो लोगों ने बनाया था.

क्या हम OLX से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ दोस्तों आप OLX से अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे अपना समान बेचकर, गाडी या घर किराये पर देकर, सर्विस देकर और OLX पर जॉब करके. इन सभी तरीकों के बारे में हमने आपको इस लेख में विस्तार से बताया है.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द – OLX क्या है हिंदी में पूरी जानकारी हिंदी में

इस लेख में हमने आपको OLX Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी विस्तार से दी है, हमें पूरी उम्मीद है कि OLX से पैसे कमाने के यह सभी तरीके आपको जरुर पसंद आये होंगें और आपने भी अपने लिए OLX से पैसे कमाने का एक सबसे बेस्ट विकल्प सेलेक्ट कर लिया होगा.

आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और इस लेख को अधिक से अधिक शेयर भी करें ताकि अन्य लोगों को भी OLX से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी मिल सके.

Leave a Comment