MeWe App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें – MeWe App Review In Hindi

MeWe App Kya Hai In Hindi: आज इस लेख में हम आपको MeWe App Kya Hai, MeWe एप्प को डाउनलोड कैसे करें, MeWe एप्प को कैसे चलायें, MeWe एप्प की विशेषताएं, MeWe App के फायदे और नुकसानों के बारे में बताएँगे.

दोस्तों आज के समय में लगभग हर इंसान सोशल मीडिया पर जुड़ा हुआ है और बहुत सारे ऐसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म हैं जो लोगों को एक दुसरे से जोड़े रखते हैं.

आज इस लेख में हम आपके साथ ऐसे सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो फेसबुक, इन्स्टाग्राम, शेयरचैट, ट्विटर आदि सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन के भारत में बंद होने की खबर के बीच में चर्चा में आया है. उस एप्लीकेशन का नाम है MeWe एप्लीकेशन.

वैसे अभी फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर के भारत में बंद होने का खतरा टल चूका है, क्योकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन एप्लीकेशन कंपनियों ने नए नियमों के तहत शिकायतों के लिए नोडल अधिकारीयों से सम्बंधित जानकारी IT मिनिस्ट्री के साथ साझा की है.

MeWe App kya hai in hindi - MeWe App Review In Hindi

लेकिन अगर भविष्य में कभी इन एप्लीकेशन के दुबारा बंद होने का खतरा बनता है तो मार्किट में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन हैं जो इनके alternative हैं. चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को MeWe App in Hindi.

MeWe App क्या है (What is MeWe App in Hindi)

MeWe App भी Facebook, Instagram की भांति ही एक Social Networking Application है. जिसमें आप अन्य सोशल नेटवर्किंग एप्प की तरह फोटो, विडियो शेयर कर सकते हैं. लोगों से बातें कर सकते हैं. नए – नए लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.

यह एक अमेरिकन एप्लीकेशन है जिसे कि Sgrouples कंपनी के द्वारा बनाया गया है.

MeWe App को डाउनलोड कैसे करें (How to Download MeWe App in Hindi)

आप MeWe एप्प को आसानी से अपने App Store से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि आप अन्य एप्लीकेशन को करते हैं.

अगर आप Android User है तो Play Store से आप MeWe App को डाउनलोड कर सकते हैं, और iPhone में आप अपने App Store से MeWe App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

MeWe App में अकाउंट कैसे बनाये (How to Create Account in MeWe App in Hindi)

अगर आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए MeWe app पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होगा.

लेकिन तब भी आपको MeWe App में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए process को फॉलो कर सकते हैं –

  • Step 1 – MeWe app को Install करने के बाद इसे open कर लीजिये और इसमें Sign up, its free वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 2 – अब अपना First और Last Name डालकर Next के बटन पर क्लिक करें.
  • Step 3 – इसके बाद एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाकर Next के बटन पर क्लिक करें.
  • Step 4 – इसके बाद MeWe App के Terms and Condition को Accept  करके Next पर क्लिक करें.
  • Step 5 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर या Gmail Id को Verify करना पड़ेगा. आप दोनों में से किसी भी एक को Verify करके Next के बटन पर क्लिक करें .
  • Step 6 – आपके द्वारा रजिस्टर किये गए mail id या मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को Verify करें.
  • Step 7 – अब आपका MeWe एप्लीकेशन पर अकाउंट बन चुका है.

यह सारी Process को Step Wise Follow करने के बाद आप आसानी से MeWe एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हैं.

MeWe App कैसे इस्तेमाल करें (How to Use MeWe App in Hindi)

जिस प्रकार से आप अन्य Social Networking Application का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार से आप MeWe App को भी चला सकते हैं.

जिस प्रकार से आप Facebook या Instagram में कोई Story Share करते हैं, Image शेयर करते हैं, नए लोगों से जुड़ते हैं, अपने दोस्तों से Chatting में बाते करते हैं.

उसी प्रकार की सारी गतिविधि आप MeWe एप्लीकेशन में भी कर सकते हैं. MeWe App को चलाना बहुत ही आसान है.

MeWe App की विशेषताएं (Feature of MeWe App in Hindi)

MeWe App के Feature Instagram के जैसे ही है. लेकिन Instagram में MeWe App से कुछ अलग Feature भी हैं. आइये  MeWe App के प्रमुख Feature के बारे में जानते हैं –

  • जिस प्रकार हम Facebook, Instagram या किस भी अन्य Social Networking Application पर फोटो शेयर करते हैं उसी प्रकार से MeWe App पर भी फोटो शायर करते हैं.
  • अन्य Social Networking Application की तरह MeWe app पर भी Video शेयर कर सकते हैं.
  • Instagram की ही तरह Story MeWe App में पोस्ट कर सकते हैं.
  • MeWe App में Group बना सकते हैं.
  • जिस प्रकार हम अन्य Social Networking Application में पेज बना सकते हैं उसी प्रकार से MeWe App में भी हम खुद का एक पेज बना सकते हैं.
  • अन्य Social Networking Application की तरह ही MeWe App में Chatting भी कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

MeWe App के फायदे (Advantage of MeWe App in Hindi)

  • MeWe App में आपको 8 GB Free Space मिल जाती है. जिसमें आप Image, Video, Audio Msg आदि शेयर कर सकते हैं.
  • डेटा प्राइवेसी के मामले में भी यह app बेहतर है.
  • Facebook, Instagram की तरह ही यहाँ पर आप Cover Story add कर सकते हैं.
  • MeWe App में आप अच्छा कंटेंट शेयर करके Follower की संख्या बढ़ा सकते हैं.

MeWe App के नुकसान (Disadvantage of MeWe App in Hindi)

अभी MeWe App का बड़ा Disadvantage यह है कि इसमें अभी यूजर की संख्या कम है जिसके कारण आप इस एप्लीकेशन में अपने बहुत सारे दोस्तों को नहीं खोज पाओगे. लेकिन धीरे – धीरे इस एप्लीकेशन में भी यूजर की संख्या बढ़ सकती है.

इसके अलावा MeWe App का अधिक इस्तेमाल करने से आपके समय का नुकसान भी हो सकता है.

FAQ For MeWe App in Hindi

MeWe App क्या है?

MeWe App एक सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन है.

MeWe App किस देश की एप्लीकेशन है?

MeWe App अमेरिकन एप्प है जिसे Sgrouples कंपनी के द्वारा बनाया गया है.

क्या MeWe App भारतीय है?

जी नहीं, MeWe app अमेरिकन एप्प है.

MeWe App के फाउंडर कौन हैं?

MeWe App के फाउंडर Mark Weinstein हैं.

निष्कर्ष: मेवे एप्प क्या है हिंदी में

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको MeWe App Kya Hai और MeWe App जुडी बहुत सारी उपयोगी जानकारी आपके साथ साझा की है.

अगर आप फेसबुक, इन्स्टाग्राम का एक Best alternative ढूढना चाहते हैं तो आप MeWe App का इस्तेमाल कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment