जानें अपना/किसी भी सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकालें (पूरी जानकारी)

दोस्तों आजकल सिम इतने सस्ते में मिल जाते हैं कि लगभग सभी लोग अपने पास 3 – 4 या इससे ज्यादा सिम भी रखते हैं. ज्यादा सिम रखने की वजह से वह अपने बहुत सारे सिमों का नंबर याद नहीं रख पाते हैं.

अगर आप भी अधिक सिम का इस्तेमाल करते हैं, आपको नंबर याद रखने में परेशानी होती है और आप जानना चाहते हो Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale तो परेशानी की कोई बात नहीं.

क्योकि आज के इस लेख में हम आपको भारत में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी सिमों का नंबर आसानी से पता करने का तरीका बताने वाले हैं. जिससे आपको 10 अंकों के इस नंबर को याद रखने की जरुरत नहीं होगी.

सामग्री की तालिका

किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले?

अपना मोबाइल नंबर या किसी भी सिम का नंबर निकालने के लिए सबसे आसान तरीका होता है USSD कोड का इस्तेमाल करना. आप जिस भी सिम का नंबर निकालना चाहते हैं उस सिम से आपको एक USSD कोड डायल करना होगा. USSD कोड को डायल करते ही आपका नंबर आपको दिख जायेगा.

अपना या किसी भी सिम का मोबाइल नंबर डिटेल्स कैसे निकालें (पूरी जानकारी हिंदी में)

इस लेख में हम आपको भारत में इस्तेमाल होनी वाली सभी सिमों के USSD कोड बताएँगे जिससे आप किसी भी सिम का नंबर निकाल सकते हैं.

लेकिन दोस्तों लेख में आगे बढ़ने से पहले हमको यह जान लेना आवश्यक है कि आखिर यह USSD कोड क्या होता है.

USSD कोड क्या होता है?

USSD कोड एक ऐसा छोटा सा नंबर होता है जिसकी मदद से मोबाइल में किसी भी विशेष प्रकार की जानकारी को पता कर सकते हैं. यह कोड * से शुरू होता है और # पर खत्म होता है.

जब से मोबाइल बने तब से ही यह कोड इस्तेमाल किये जाते हैं और सभी टेलिकॉम कंपनिया अपने उपभोक्ताओं को यह सेवा प्रदान करवाती है कि वह USSD कोड के जरिये अपने नंबर से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकें.

USSD कोड का फुल फॉर्म होता है Unstructured Supplementary Service Data.जिसका हिंदी में मतलब होता है असंरचनात्मक पूरक सेवा डेटा.

हम आपको इस लेख में सभी सिम की वही USSD कोड बताएँगे जिससे आप किसी भी सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

1 – बीएसएनएल (BSNL) का नंबर कैसे निकालें?

BSNL एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी है जिसके पास काफी बड़ा यूजरबेस है. BSNL की सिम का नंबर निकालने के लिए आप नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –

USSD कोड के द्वारा 

अपना BSNL का नंबर निकालने के लिए आप निम्न USSD Code का इस्तेमाल कर सकते हैं – 

  • *99#
  • *1#
  • *222#

आप इन USSD Code का इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी BSNL सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

ग्राहक सेवा अधिकारी में कॉल करके

आप BSNL के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं.

बीएसएनएल के ग्राहक केंद्र सेवा अधिकारी का नंबर है – 198, 1500, 1503.

2 – एयरटेल (Airtel) का नंबर कैसे निकालें?

एयरटेल भारत की एक बहुत बड़ी टेलिकॉम कंपनी है जिसके पास बहुत सारे यूजर हैं. एयरटेल की सिम का नंबर निकालने के लिए आप निम्न तरीकों का उपयोग कर सकते हैं –

USSD कोड से Airtel सिम का नंबर जानें

आपका या किसी भी एयरटेल का नंबर निकालने के लिए निम्न USSD कोड का इस्तेमाल करें –

  • *1#
  • *121*9#
  • *282#
  • *121*1#
  • *141*123#
  • *141*175#

Airtel Thanks App के द्वारा 

आप एयरटेल थैंक्स एप के द्वारा भी अपने एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं. इसके लिए आप प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप को इनस्टॉल कर लें और उसमें रजिस्टर कर लें. इसमें आपको होम पेज पर आपका एयरटेल का नंबर आपके करंट प्लान के साथ दिख जायेगा.

3 – जिओ सिम (Jio) का नंबर कैसे निकालें?

जिओ आज के समय भारत में भारत में बहुत ही लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते हैं. जिओ ने बहुत ही कम समय में बहुत अधिक लोकप्रियता पाई है. अपना या किसी भी जिओ का नंबर निकालने के भी बहुत से तरीके हैं जैसे – 

USSD कोड के द्वारा जिओ सिम का नंबर पता करें

जिओ का नंबर निकालने के लिए आप इस USSD कोड का इस्तेमाल करें – 

  • *1#

My Jio App के द्वारा 

My Jio App के द्वारा भी जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हो.

1299 पर कॉल करके 

1299 पर कॉल करके भी आप जिओ का नंबर पता कर सकते हैं, जैसे कि आप अपने जिओ नंबर से 1299 पर कॉल करते हैं तो तुरंत आपका फोन कट जायेगा और कुछ देर में आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपका नंबर करंट प्लान के साथ दिख जायेगा.

4 – रिलायंस (Reliance) का नंबर कैसे निकालें?

रिलायंस भारत की पुरानी कंपनी है जो कि भारत में लोकप्रिय कंपनियों में से एक है. रिलायंस का नंबर पता करने के लिए आप इस USSD कोड का प्रयोग कर सकते हैं – 

  • *1#
  • *111#

5 – वोडाफ़ोन (Vodafone) का नंबर कैसे निकालें?

वोडाफ़ोन की सिम का नंबर भी आप USSD कोड के द्वारा आसानी से निकल सकते हैं. किसी भी वोडाफ़ोन की सिम का नंबर निकालने के लिए नीचे आप निम्न USSD कोड का इस्तेमाल करें – 

  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

6 – आईडिया (Idea) सिम का नंबर कैसे जानें?

आईडिया जो कि अब VI हो गया है यह अपने फ़ास्ट नेटवर्क के लिए जाना जाता है. खुद का या किसी भी Idea की सिम का नंबर निकालने के लिए आप नीचे बताये गए USSD कोड का इस्तेमाल करें – 

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *131#
  • *174#
  • *125*9#

7 – विडियोकॉन (Videocon) सिम का नंबर कैसे पता करें?

विडियोकॉन की सिम का नंबर निकालने के लिए आप इस USSD कोड का इस्तेमाल करें – 

  • *1#

8 – ऐरसल (Aircel) का नंबर कैसे निकालें?

अगर आप ऐरसल कंपनी की सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐरसल सिम का नंबर निकालने के लिए आप निम्न USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • *1#
  • *131#
  • *133#
  • *888#
  • *234*4#

9 – युनिनोर (Uninor) का नंबर कैसे निकालें?

युनिनोर जिसे अब टेलीनोर के नाम से जाना जाता है इसकी सिम का नंबर निकालने के लिए आप इस USSD कोड का इस्तेमाल करें – 

  • *1#
  • *222#

10 – टाटा डोकोमो (TATA Docomo) का नंबर कैसे निकालें?

टाटा डोकोमो का नंबर पता करने के लिए इस USSD कोड का इस्तेमाल करें – 

  • *1# 
  • *124#
  • *580#

11 – MTNL सिम का नंबर कैसे निकालें?

अगर आप MTNL सिम का इस्तेमाल करते हैं तो उसका नंबर निकालने के लिए आप इस USSD कोड का इस्तेमाल करें – 

  • *8888#

जाने किसी भी सिम का नंबर निकालने के लिए USSD कोड क्या है?

आप नीचे दिए गए USSD कोड से अपना या किसी भी सिम कार्ड का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं – 

सिम का नाम USSD Code से सिम का नंबर पता करें
BSNL*1# , *99# , *222# , *555# , *888#
Airtel*1# , *121*9# , *282#, *121*1# , *141*123# , *141*175#
Jio*1#
Reliance *1# ,*111#
Vodafone*555# , *111*2# , *131*0# , *555*0# , *777*0#
Idea*1# , *100# , *789# , *131# , *174# , *125*9#
Videocon*1#
Aircel*1# , *222#
Tata Docomo*1# , *124# , *580#
MTNL*8888#
Kisi Bhi Sim Ka Mobile Number Kaise Pta Kare

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष – किसी भी सीम का नंबर कैसे पता करें

इस लेख में हमने आपको बताया है कि Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale और भारत में ज्यादातर प्रयोग में लाये जाने वाले सिम के नंबर निकालने वाले USSD कोड के बारे में आपको बताया है.

इन USSD कोड के द्वारा आप आसानी से किसी भी सिम का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को शेयर करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाएं जिससे कि अन्य सभी की भी मदद हो सके.

2 thoughts on “जानें अपना/किसी भी सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकालें (पूरी जानकारी)”

  1. बहुत बहुत आभारी हु आपका की आपने अच्छे पोस्ट लिखे है | मैं आपको बहुत फॉलो करता हु | कृपया इस पर भी पोस्ट लिखे की YouTube से पैसे कैसे कमाए | धनियावद

    Reply
    • इस विषय में हमने पहले ही पोस्ट लिख दिया है. आप ब्लॉग पर सर्च कर सकते है.

      Reply

Leave a Comment