इनकम गुरु एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए | Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye

Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों हम अपने ब्लॉग में आपके साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक सारे तरीकों के बारे में जानकारी साझा करते रहते हैं, आज के इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एक ऐप Income Guru के बारे में आपको जानकारी देंगें, जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि इनकम गुरु से पैसे कैसे कमाए, Income Guru App को डाउनलोड कैसे करें और Income Guru App में अपना अकाउंट कैसे बनायें.

तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और सबसे पहले जानते हैं-Income Guru App क्या है हिंदी में.

इनकम गुरु एप्प क्या है (Income Guru App In Hindi)

Income Guru App एक ऑनलाइन पैसे कमाने का प्लेटफ़ॉर्म और एक पैसा कमाने वाला एप्प है जहाँ पर आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि ऐप को refer करके, विडियो देखकर, स्पिन करके, Captcha Solve करके आदि. Income Guru App पर आप जो भी पैसे कमाते हैं उसे आसानी से अपने Paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

जब आप Income Guru App पर अपना अकाउंट बनायेंगें तो आपको यहाँ पर अपने Paytm नंबर से रजिस्टर करना पड़ता है ताकि पैसे Withdrawal करने में आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. भारत में अनेक सारे लोग पार्ट टाइम में Income Guru App का इस्तेमाल करके महीने के 10 से 12 हजार रूपये आसानी से कमा लेते हैं.

इनकम गुरु एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए - Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye

इनकम गुरु से पैसे कैसे कमाए (Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye)

Income Guru App से पैसे कमाने के सभी पांच तरीकों के बारे में हमने आपको आगे विस्तारपूर्वक बताया है.

Income Guru App से पैसे कमाने के आपको 5 तरीके मिलते हैं, इन सभी तरीकों के द्वारा आप इस ऐप की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#1 – Income Guru App पर स्पिन करके पैसे कमाए

स्पिन करके पैसे कमाने के बारे में आपने सुना ही होगा क्योंकि अनेक सारे पैसे कमाने वाले मोबाइल ऐप में यह feature मौजूद होता है. Income Guru App में भी आपको Spin and Win का ऑप्शन मिल जाता है. यहाँ पर आपको नियमित रूप से स्पिन करने के लिए इक पहिया मिलता है जिसे स्पिन करके आप वास्तविक कैश, गिफ्ट कार्ड, वाउचर आदि जीत सकते हैं. स्पिन करके आप कितने पैसे कमाएगें यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है.

इस प्रकार आप इनकम गुरु एप्प से spin करके पैसा कमा सकते है.

#2 – Captcha Solve करके Income Guru से पैसे कमाए

इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइटें Security Purpose के लिए Captcha का इस्तेमाल करती है जिसे Solve करने के बाद ही यूजर वेबसाइट में मौजूद डेटा को एक्सेस कर पाता है. आपने भी कई बार इंटरनेट पर Captcha Solve किया होगा, लेकिन इसके आपको कोई पैसे नहीं मिलते हैं.

लेकिन अगर आप Income Guru App पर Captcha Solve करते हैं तो यहाँ पर आपके पास पैसे कमाने का अवसर होता है. Captcha को Solve करना कोई बड़ी बात नहीं है, आप आसानी से इसे Solve कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. Captcha Solve करके कमाये गए पैसों को अपने Paytm अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.

#3 – विडियो देखकर Income Guru App से पैसे कमाए

आप YouTube, फेसबुक आदि प्लेटफ़ॉर्म पर दिनभर कई सारी विडियो देखते होंगें जिसका आपको कोई पैसा नहीं मिलता है, लेकिन अगर आप Income Guru App पर विडियो देखते हैं तो इसके भी आपको पैसे मिलते हैं.

दरसल में Income Guru App आपको विडियो विज्ञापन दिखता है, जब आप पूरी विडियो देखते हैं तो Income Guru App को भी पैसा मिलता है जिसका कुछ प्रतिशत वह अपने दर्शकों को प्रदान कर देता है. इसलिए लोग Income Guru App पर विडियो देखकर भी पैसे कमाते हैं.

#4 – Other App को इनस्टॉल करके पैसे कमाए

Income Guru App पर आपको अनेक सारी एप्लीकेशन मिल जिन्हें आप अपने डिवाइस में इनस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं. जब आप Income Guru App को ओपन करते हैं तो यहाँ पर आपको Earning के सेक्शन में अनेक सारी ऐप देखने को मिल जाती हैं, इसके साथ में आपको बता दिया जाता है कि किस ऐप को इनस्टॉल करने पर कितने रूपये आप कमा सकते हैं.

आप जिस भी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को डाउनलोड करने के कुछ ही देर बाद पैसे आपके अकाउंट में आ जाते हैं.

#5 – Income Guru App को Refer करके पैसे कमाए

प्ले स्टोर पर लगभग सभी पैसे कमाने वाले ऐप का Refer and Earn Program होता है, जिसमें यूजर ऐप को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ Refer करके पैसे कमाते हैं. Income Guru App में भी Refer and Earn का प्रोग्राम मौजूद है.

जब कोई भी व्यक्ति आपके Referral Link के द्वारा Income Guru App को इनस्टॉल करता है और उसमें अकाउंट बनाता है तो इसके आपको 25 रूपये मिलते हैं. यानि अगर आप दिनभर में Income Guru App को 10 लोगों को Refer करते हैं तो आसानी से 250 रूपये कमा सकते हैं.

तो यह रहे Income Guru App से पैसे कमाने के सभी पाँचों तरीके. इन सभी तरीकों के द्वारा आप Income Guru App से महीने के 10 से 12 हजार रूपये तक कमा सकते हैं, जिससे आपका जेब खर्चा चल जायेगा. यहाँ पर कमाये हुए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Income Guru App को डाउनलोड कैसे करें?

Income Guru App को डाउनलोड करना अन्य ऐप की तरह काफी आसान है. वैसे तो आज से कुछ समय पहले तक यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थी लेकिन अभी यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, इसलिए आप गूगल पर सर्च करके इसके Apk Mod को डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर किसी कारणवश आपको Income Guru App का Apk Mod भी नहीं मिलता है तो आप इसके Alternative WinZo App को डाउनलोड कर सकते हैं. WinZo एक पैसे कमाने वाली बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर Real Cash जीत सकते हैं.

WinZo App पर आपको Fantasy Game, Rummy, तीन पत्ती, पूल, पोकर जैसे “गेम खेलो पैसा जीतों” गेम भी मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप करोड़ों रूपये भी एक दिन में कमा सकते हैं. वर्तमान समय में आपको WinZo ऐप पर 70 से भी अधिक गेम मिल जायेंगें जिनको खेलकर आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Income Guru App पर अकाउंट कैसे बनायें?

Income Guru App पर अकाउंट बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान है. अगर आपको इस ऐप में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप Income Guru App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें, और Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने Paytm नंबर से Income Guru App पर रजिस्टर कर लेना है, क्योंकि इस ऐप से आप जो भी पैसे कमाएगें वह आपके Paytm Wallet में ही आते हैं.
  • आपके नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके अपना मोबाइल नंबर verify करवा लीजिये.
  • बस इतना करते ही Income Guru App पर आपका अकाउंट बन जायेगा और आप लेख में बताये गए उपरोक्त तरीकों के द्वारा यहाँ से पैसे कमा पायेंगें.

Income Guru App से पैसे कैसे निकालें?

Income Guru App से पैसे निकालने की लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Income Guru App को ओपन करें.
  • यहाँ पर आपको सबसे नीचे प्रोफाइल का आइकॉन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहाँ पर आपको आपकी Income Guru App की Earning Show होगी आपको इस पर क्लिक करना है.
  • अब आपको withdrawal request वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अंत में आपना Paytm नंबर सेलेक्ट करके Withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इतना करते ही 3 से 5 कार्यदिवस के अन्दर पैसे आपके Paytm अकाउंट में आ जाएंगें.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Income Guru App के द्वारा पैसे आसानी से withdrawal कर सकते हैं.

FAQs: Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye

इनकम गुरु एप्प डाउनलोड कैसे करें?

वर्तमान समय में आपको Income Guru App गूगल प्ले स्टोर पर बमुश्किल ही मिलेगी, लेकिन गूगल में सर्च करने पर आपको अनेक सारी Apk वेबसाइटों में Income Guru Apk मिल जायेगा जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Income Guru App का बेस्ट Alternative ऐप कौन सा है?

Income Guru App का सबसे बेस्ट Alternative ऐप WinZo एप्प है क्योंकि इसमें आपको अनेक सारे गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप Real Cash जीत सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द – इनकम गुरू Apk से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Income Guru Application Se Paise Kaise Kamaye, अगर आप भी घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, और अगर आपको यह ऐप नहीं मिलती है तो आप इसके alternative WinZo ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि WinZo ऐप के द्वारा आप Income Guru App की तुलना में बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं.

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, और अगर इस आर्टिकल को पढ़कर आपको कुछ फायदा मिला है तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment