हॉटस्टार क्या है डाउनलोड, इस्तेमाल कैसे करें | Disney+Hotstar In Hindi

Disney+Hotstar Kya Hai In Hindi: मोबाइल फोन में लाइव क्रिकेट मैच, live आईपीएल, मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज आदि कंटेंट देखने के लिय Hotstar एक लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है. आप हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेकर इस पर उपलब्ध सभी प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं.

आज Hotstar भारत में एक लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप है लेकिन कई सारे नए इंटरनेट यूजर नहीं जानते हैं कि हॉटस्टार क्या है? हॉटस्टार काम कैसे करता है? हॉटस्टार की विशेषतायें क्या हैं? हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें? और हॉटस्टार का इस्तेमाल कैसे करें?

यदि आपको भी हॉटस्टार ऐप के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर हैं. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Hotstar की A 2 Z कम्पलीट जानकारी प्रदान करवाते हैं.

तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं – Disney+Hotstar क्या है हिंदी में विस्तार से.

हॉटस्टार क्या है डाउनलोड, इस्तेमाल कैसे करें - Disney+Hotstar Download In Hindi

हॉटस्टार के बारे में जानकारी (About Hotstar In Hindi)

App NameDisney + Hotstar
App TypeOTT Video Streaming Plateform
Country of OriginIndia
OwnerNovi Digital Entertainment
Launch Date11 February 2015
Overall Rating4.1 / 5 Star
Total Download50 Cr+
URLHotstar.com

हॉटस्टार क्या है (What is Hotstar In Hindi)

Hotstar (Disney + Hotstar) भारत की एक लाइव विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. Hotstar को Star India ने लांच किया जो कि Novi Digital Entertainment की एक सहायक कंपनी है.

आज के समय में Hotstar अपने कंटेंट के कारण भारत का सबसे प्रसिद्ध OTT प्लेटफ़ॉर्म है. Hotstar की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसके द्वारा दिखाये जाने वाला IPL, इंडिया के क्रिकेट मैच और विश्र कप मैच हैं. भारत में अधिकतर लोग केवल क्रिकेट मैच देखने के लिए Hotstar का इस्तेमाल करते है.

Hotstar का इस्तेमाल आप Windows, एंड्राइड और iOS डिवाइस में कर सकते हैं. वर्तमान समय में Hotstar भारत की 8 विभिन्न भाषाओं में हर घंटे 1 लाख से अधिक टीवी शो और फ़िल्में उपलब्ध करवाता है और हर प्रमुख स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाता है. Hotstar पर प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए आप मात्र 499 रूपये प्रतिवर्ष में Hotstar का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं.

Hotstar का इस्तेमाल भारत के अलावा अनेक सारे देशों में किया जाता है. Hotstar भारत, इंडोनेशिया, मलेसिया, थाईलैंड और विअतनाम में Disney + Hotstar के नाम से तथा कनाडा, यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम और सिंगापूर में Hotstar के नाम से अपनी सर्विस देता है.

हॉटस्टार की शुरुवात कब हुई (History of Hotstar In Hindi)

Hotstar को Star India ने अधिकारिक रूप से 11 फरवरी 2015 को लांच किया, हॉटस्टार को विकसित करने में लगभग 15 महीनों का समय लगा था. Star India ने Hotstar को मुख्य रूप से 2015 क्रिकेट विश्व कप और आने वाले IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) मैच दिखाने के लिए develop किया था.

Hotstar ने साल 2015 क्रिकेट विश्व कप में 345 से अधिक व्यूज तथा आईपीएल में 200 मिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त किये थे. अप्रैल 2016 में Hotstar ने इंटरनेशनल कंटेंट और प्रीमियम स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन टियर लांच किया.

आल 2016 में जब से भारत में Jio लांच हुआ तब से Hotstar की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी, और कुछ ही सालों में Hotstar भारत का सबसे बड़ा On Demand Video स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म बन गया. आज भारत में 50 करोड़ से अधिक लोग Hotstar का इस्तेमाल करते हैं.

Hotstar की ownership Novi Digital Entertainment के पास है जो कि Star India की सहायक कंपनी है. Star India भी स्वयं वॉल्ट डिज़नी कंपनी इंडिया की सहायक कंपनी है.

हॉटस्टार की विशेषताएं (Features of Hotstar In Hindi)

Hotstar की अनेक सारी विशेषतायें हैं जिसके कारण आज यह भारत का नंबर वन OTT प्लेटफ़ॉर्म है. हॉटस्टार की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.

  • #1 TV Channel – Hotstar का इस्तेमाल करने पर आपको अपने पसंदीदा चैनल को देखने के लिए टीवी के सामने नहीं बैठना पड़ता है. आप Hotstar App के द्वारा Star network के सभी चैनल अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं.
  • #2 Live Streaming – Hotstar पर आप भारत के सभी मैच, विश्व कप के मैच और आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. क्रिकेट के अलावा भी Hotstar अनेक सारे स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग दिखता है जैसे कि कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी आदि.
  • #3 HD Video Quality – Hotstar में आपको कंटेंट HD विडियो quality में देखने को मिलते हैं.
  • #4 Access Anytime Anywhere – टीवी पर अपने पसंदीदा चैनल देखने के लिए आपको इन्तजार करना पड़ता है और आप केवल घर पर बैठे कर ही टीवी देख सकते हैं. लेकिन Hotstar पर आपका पूरा कंट्रोल होता है. आप जब चाहे और जहाँ चाहें Hotstar पर अपने मोबाइल डिवाइस के द्वारा अपने पसंदीदा चैनल देख सकते हैं.
  • #5 No Extra Hardware – टीवी पर मूवीज या सीरियल देखने के लिए आपको केबल कनेक्शन, सेट- अप बॉक्स, रिमोट आदि हार्डवेयर की आवश्यकता होती है, लेकिन Hotstar पर मूवीज, टीवी चैनल, लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए आपके पास केवल स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है.
  • #6 Watch offline – आप Hotstar पर अपनी पसंदीदा मूवीज को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं.
  • #7 Multi Language Support – भारत में आप हिंदी समेत 8 क्षेत्रीय भाषाओं में Hotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं – हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और गुजराती.
  • #8 Multi Device Support – Hotstar का इस्तेमाल आप Windows, टीवी, एंड्राइड, iOS सभी डिवाइस में कर सकते हैं.
  • #9 Budget Friendly – Hotstar का सब्सक्रिप्शन कोई बहुत अधिक महंगा नहीं है आप मात्र 499 रूपये में एक साल के लिए Hotstar का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं.
  • #10 Easy to Use – Hotstar का इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसमें आपको अलग – अलग केटेगरी मिल जाती है आप जिस केटेगरी के कंटेंट देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके देख सकते हैं. कोई भी नया यूजर आसानी से Hotstar का इस्तेमाल कर सकता है.

हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें (Hotstar Download Kaise Kare)

Hotstar सभी प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है. आप लैपटॉप, टीवी, एंड्राइड और iOS सभी डिवाइस में हॉटस्टार का इस्तेमाल कर सकते हैं. लैपटॉप में आप वेब के रूप में और एंड्राइड तथा iOS में ऐप के रूप में Hotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से Hotstar App को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप iPhone यूजर हैं तो Apple Store से Hotstar को डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप में Hotstar का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डायरेक्ट Hotstar की ऑफिसियल वेबसाइट Hotstar.com को विजिट करके Hotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hotstar पर अकाउंट कैसे बनायें?

Hotstar का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर या फेसबुक आईडी से Hotstar पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.

जैसे ही आप Hotstar को डाउनलोड करके ओपन करेंगें तो आपको Hotstar कंटेंट का पोस्टर दिखाई देगा, यहाँ पर आपको Continue बटन पर क्लिक कर लेना है और जिस भाषा में आप Hotstar में कंटेंट देखना पसंद करेंगें उन भाषापों को सेलेक्ट कर लीजिये.

अब आप Hotstar के होम स्क्रीन पर आ जायेंगें जहाँ पर आपको अनेक प्रकार के मूवीज, टीवी शो, लाइव स्पोर्ट्स देखने को मिलेंगें.

आप सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर के द्वारा Hotstar में रजिस्टर कर लीजिये. इसके बाद आप Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर Hotstar पर मौजूद सभी प्रीमियम कंटेंट को देख सकते हैं.

Hotstar का इस्तेमाल कैसे करें?

Hotstar यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है कोई भी यूजर बहुत ही आसानी से Hotstar का इस्तेमाल कर सकता है, Hotstar के फुटर में आपको अलग – अलग केटेगरी देखने को मिल जाती है, आप जिस केटेगरी के कंटेंट देखना चाहते हैं उस केटेगरी पर क्लिक करके कंटेंट देख सकते हैं.

Hotstar में आपको मुख्य रूप से निम्नलिखित ऑप्शन देखने को मिलते हैं –

  • Home – Home सेक्शन में आपको Hotstar में उपलब्ध सभी लाइव, पोपुलर और ट्रेंडिंग कंटेंट देखने को मिलेंगें.
  • TV – इस सेक्शन में आपको Star Plus, Life Ok, Star Bharat आदि टीवी चैनलों के धारावाहिक देखने को मिलते हैं. आप जिस भी धारावाहिक को देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करके देख सकते हैं.
  • Disney – इस सेक्शन में आपको Disney, PIXAR, Marvel, Star Wars और National Geographic के कंटेंट देखने को मिलेंगें.
  • Movies – इस केटेगरी में आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी आदि Popular मूवीज देखने को मिल जायेंगीं.
  • Sports – इस सेक्शन में आपको क्रिकेट, कबड्डी, ISL फुटबॉल, हॉकी आदि गेमों के लाइव मैच, Preview और हाइलाइट्स देखने को मिल जाते हैं.

हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान (Hotstar Subscription Plan)

यदि आप Hotstar के सभी प्रीमियम कंटेंट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. Hotstar का सब्सक्रिप्शन मात्र 499 रूपये प्रतिवर्ष पर शुरू हो जाता है जिसमें आप केवल मोबाइल पर ही Hotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप पर Hotstar का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Hotstar का सुपर या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

Hotstar के सभी प्लान और उनके feature के बारे में हमने आपको नीचे टेबल के द्वारा बताया है.

FeaturesMobileSuperPremium
All ContentYesYesYes
Watch on TV / LaptopNoYesYes
Ads Free Movies and ShowNoNoYes
Number of Devices124
Max Video QualityHD(720P)Full HD (1080P)4K (2160P)
Max Audio QualityStereoDolby 5.1Dolby 5.1
Price499 / Year899 / Year1499 / Year

FAQs: Hotstar Kya Hai In Hindi

हॉटस्टार कौन – कौन सी भाषा को सपोर्ट करता है?

Hotstar हिंदी समेत भारत की 8 क्षेत्रीय भाषाओं में दर्शकों के लिए कंटेंट उपलब्ध करवाता है जिसमें कि हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और गुजराती शामिल हैं.

हॉटस्टार किस देश की ऐप है?

Hotstar एक भारतीय विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसे कि Star India के द्वारा लांच किया गया है.

Hotstar का मालिक कौन है?

Hotstar का स्वामित्व Novi Digital Entertainment के पास है जो कि Star India की सहायक कंपनी है.

हॉटस्टार पर क्या – क्या देख सकते हैं?

Hotstar पर आप टीवी सीरियल, मूवीज, वेब सीरीज, विभिन्न खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग जैसे क्रिकेट, आईपीएल, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी और न्यूज़ देख सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – हॉटस्टार के बारें में पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Hotstar क्या होता है, Hotstar की विशेषतायें और Hotstar को इस्तेमाल करने की पूरी प्रोसेस विस्तारपूर्वक बताई है. यदि आप भी अपने मोबाइल में टीवी का मजा उठाना चाहते हैं तो Hotstar एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका सब्सक्रिप्शन लेकर अपने पसंदीदा मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरियल और लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह Hotstar Download In Hindi आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि आपके मन में अभी भी Hotstar से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगें. साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment