FieWin App क्या है पैसे कैसे कमाए | FieWin App Download कैसे करें

FieWin App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आप अपने खाली समय में मजेदार गेम खेलकर अपना मनोरंजन करने के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो FieWin आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है. इस ऐप में आपको पैसे कमाने के लिए 7 मजेदार गेम मिल जाते हैं. गेम खेलने के अलावा भी इस ऐप में पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको FieWin App क्या है, FieWin App को डाउनलोड कैसे करें, FieWin App में अकाउंट कैसे बनायें और FieWin App से पैसे कैसे कमाए के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं.

यदि आप भी FieWin App का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

फिविन एप्प क्या है (FieWin App In Hindi)

FieWin App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप कई प्रकार के मजेदार गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

FieWin App क्या है पैसे कैसे कमाए - FieWin App Download कैसे करें

वर्तमान समय में इस ऐप में मुख्य रूप से 7 गेम मौजूद हैं जिसमें से अन्दर – बाहर, माइनस्वीपर, फ़ास्ट पैरिटी, क्रेश, डाइस, हिलो और Circle गेम शामिल हैं. लेकिन आने वाले समय में इस ऐप में और भी अधिक गेम जोड़े जायेंगें.

FieWin ऐप में गेम खेलकर पैसे जीतने के लिए आपको कोई विशेष प्रकार की स्किल की जरूरत नहीं होती है, आप बस रंगों और संख्याओं की प्रेडिक्शन करके रियल कैश जीत सकते हैं. FieWin में जीते हुए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं.

गेम खेलने के अलावा आप FieWin में अनेक तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, जिनके बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेगा. ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए FieWin एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है.

FieWin App के बारे में जानकारी

एप्लीकेशन का नामFieWin App
केटेगरीPlay Game Earn Money
रेटिंग4.5 / 5 Star
कुल डाउनलोड50 lakh+
Sign Up बोनस10 रूपये
न्यूनतम रिचार्ज राशि20 रूपये
रिचार्ज पेमेंट ऑप्शनGoogle Pay, Paytm, PhonePe, Amazon Pay
न्यूनतम withdrawal राशि35 रूपये
Payment Withdrawal विकल्पBank Transfer, UPI
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंकFieWin Apk Download

FieWin App की विशेषताएं

FieWin App के कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में हमने आपको यहाँ नीचे बताया है.

  • फीविन ऐप में 7 मजेदार गेम हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं.
  • टेलीग्राम चैनल के द्वारा आपको पूरा सपोर्ट दिया जाता है.
  • रेफरल लिंक के द्वारा नया अकाउंट बनाने पर 10 रूपये का बोनस मिलता है.
  • इसमें पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं.
  • पैसे Instant Withdrawal हो जाते हैं.
  • FieWin आपको 3 स्तर तक रेफरल कमीशन प्रदान करता है.
  • अप में दैनिक Check In करके भी आप पैसे कमा सकते हैं.
  • आप वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों प्लेटफ़ॉर्म में इसका उपयोग कर सकते हैं.

FieWin App के नुकसान

लेख में आगे बढ़ने से पहले हम FieWin App के कुछ नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं. FieWin App के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको अपना अधिक समय इसमें देना पड़ेगा. आप अपना अधिक समय देकर भी इस ऐप से उतनी ज्यादा कमाई नहीं कर सकते है. 
  • यह एप्लीकेशन आपको Google play store में नहीं मिलती है, इस तरह की एप्लीकेशन थर्ड पार्टी होती है जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुँचा सकती है.
  • इस ऐप की विश्वशनीयता पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हो सकता है यह एप्लीकेशन आपके निजी जानकारी को लीक कर दे.

FieWin Apk को डाउनलोड कैसे करें (FieWin App Download Kaise Kare)

चूँकि FieWin Apk एक पैसे कमाने वाली ऐप है इसलिए यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. FieWin Apk को आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन FieWin Apk को डाउनलोड करने के लिए पहले आपको इसमें रजिस्टर करना पड़ेगा और फिर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके FieWin Apk में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं. जैसे ही आप FieWin Apk में रजिस्टर होते हैं तो आपको इस ऐप की Download लिंक मिल जायेगी, आप इस लिंक पर क्लिक करके FieWin Apk को डाउनलोड कर सकते हैं.

FieWin Apk को डाउनलोड करें

यदि आप पहली बार गूगल प्ले स्टोर के बाहर से कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको Setting में जाकर Unknow Source को On कर लेना है, फिर आप FieWin Apk को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.

आप चाहे तो FieWin Apk को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किये बिना FieWin की ऑफिसियल वेबसाइट से भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

FieWin App में अकाउंट कैसे बनायें?

FieWin App में अकाउंट बनाना काफी आसान है, यदि आपको इस ऐप में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से FieWin App में अपना अकाउंट बना सकते हैं.

  • सबसे पहले आप वेब ब्राउज़र को ओपन करें और FieWin लिखकर सर्च करें.
  • FieWin की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • अब आपके सामने FieWin का Login पेज ओपन हो जायेगा, चूँकि अभी तक FieWin पर आपका अकाउंट नहीं है तो आप Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Get Verification Code पर क्लिक कर लेना है.
FieWin App में अकाउंट बनायें
  • OTP प्राप्त करने के लिए आप reCAPTCHA को Solve करें, इसे Solve करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर कर लीजिये.
  • अंत में आपको एक पासवर्ड बनाकर Register पर क्लिक कर लेना है. बस इतना करते ही FieWin पर आपका अकाउंट बन जायेगा और आप इस ऐप के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें.

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि आपने जो भी पासवर्ड FieWin में रजिस्टर करते समय डाला है उसे आपको याद रखना है, क्योंकि FieWin को दुबारा Login करते समय या फिर किसी अन्य डिवाइस में अपने FieWin प्रोफाइल को Login करने में आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

FieWin App में Login कैसे करें?

यदि आप FieWin App से Logout कर देते हैं या एप को बंद कर देते हैं या फिर किसी दुसरे डिवाइस में FieWin App में Login करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से FieWin App में Login कर सकते हैं.

सबसे पहले FieWin App या FieWin की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.

  • अब आपके सामने FieWin का Login पेज आ जायेगा.
  • यहाँ पर आपको Quick Login और Password Login के दो विकल्प मिल जाते हैं, आप जिस भी तरीके से Login करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और Login Credential fill करके FieWin में Login हो सकते हैं.
  • Quick Login में आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Get Verification Code पर क्लिक करें और फिर आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा उसे इंटर करके FieWin में Login हो सकते हैं.
  • Password Login में आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड इंटर करके Login हो सकते हैं.

फिविन एप्प से पैसे कैसे कमाए (FieWin App Se Paise Kaise Kamaye)

FieWin एक Real पैसे कमाने वाला गेमिंग ऐप है, इसलिए आपको यहाँ पर पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं. इन तरीकों के द्वारा आप FieWin ऐप से महीने के 10 से 15 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

FieWin से पैसे कमाने के 6 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में हमने इस लेख में आपको बताया है –

#1 Sign Up Bonus प्राप्त करके FieWin से पैसे कमाए

जब आप FieWin App पर किसी के Referral Link के माध्यम से रजिस्टर करते हैं तो आपको तुरंत 10 रूपये Sign Up Bonus के रूप में मिलते हैं. इसका इस्तेमाल आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं. और यदि आप गेम में जीत जाते हैं तो जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal भी कर सकते हैं.

FieWin App पर तुरंत 10 रूपये का बोनस प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके FieWin में अपना अकाउंट बना सकते हैं.

#2 Game खेलकर FieWin से पैसे कमाए

FieWin App से पैसे कमाने का सबसे प्रमुख तरीका है गेम खेलना. इस ऐप में आपको 7 मजेदार पैसे कमाने वाले गेम मिल जाते हैं जिन्हें कि आप अपने खाली समय में खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

FieWin App पर गेम खेलने के लिए आपको इसमें पैसे लगाने पड़ते हैं, आप FieWin ऐप पर अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और उनका उपयोग गेम में कर सकते हैं या फिर आप UPI या Paytm Wallet से FieWin ऐप में पैसे add कर सकते हैं और फिर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

FieWin App पर मौजूद सभी गेम बहुत ही आसान है जिन्हें कि थोडा अभ्यास के बाद आप जीत सकते हैं. आप FieWin App में गेम खेलकर जो भी पैसे कमाते हैं वह आपके FieWin Wallet में add हो जाते हैं जिसे कि बाद में आप Withdrawal कर सकते हैं.

#3 Daily Check In करके FieWin से पैसे कमाए

FieWin App से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है. आप डेली Login करके FieWin ऐप पर 1 से 3 रूपये कमा सकते हैं. Daily Check In से पैसे कमाने के लिए आपको लगातार 7 दिनों तक इस ऐप में Login करना है. इसके बाद 8 वें दिन आपको एक Treasure Box मिलता है जिसमें आप Maximum रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

FieWin पर Daily Check In करके पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Login करना है और फिर Check In पर क्लिक करना है. इसके बाद आप अपना दैनिक पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.

#4 आसान Task को पूरा करके FieWin से पैसे कमाए

FieWin ऐप पर आपको कुछ आसान टास्क मिलते हैं जिन्हें कम्पलीट करने पर भी आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं. इन टास्क में मुख्य रूप से पहली बार FieWin ऐप में रिचार्ज करना, FieWin ऐप को रेफ़र करना, गेम खेलना इत्यादि शामिल हैं. FieWin ऐप में आपको कुछ ऐसे टास्क भी मिल जाते हैं जिनको कम्पलीट करके आप 1000 रूपये तक भी कमा सकते हैं.

जब आप FieWin App में Login करेंगें तो आपको होमपेज पर ही Task Reward का ऑप्शन मिल जाता है, जहाँ से आप दिए गए टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं.

#5 Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए

यदि आप FieWin App पर गेम नहीं खेलना चाहते हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ refer करके भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. जब आप FieWin ऐप को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर करते हैं, और कोई भी यूजर आपकी रेफरल लिंक के माध्यम से FieWin ऐप में रजिस्टर करता है तो आपको 3 रूपये मिलते हैं.

लेकिन FieWin App की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें रेफरल कमाई 3 स्तर तक होती है, यानि कि जिसे आपने refer किया है अगर वह किसी अन्य को रेफ़र करता है तो भी आपकी रेफरल कमीशन मिलेगा. इस प्रकार से आप FieWin के रेफरल प्रोग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपके द्वारा रेफ़र किये गए यूजर FieWin पर गेम खेलते हैं तो आपको उसका भी आर्डर कमीशन लाइफटाइम मिलता है.

#6 FieWin के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके पैसे कमाए

आप FieWin के ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं और उसका उपयोग गेम खेलने में कर सकते हैं. FieWin के टेलीग्राम चैनल पर हर रोज 4 रूपये के गिफ्ट कार्ड पोस्ट किये जाते हैं आप इन्हें redeem करके इनका उपयोग गेम खेलने में कर सकते हैं और गेम जीतने पर पैसों जीते हुए पैसों को Withdrawal कर सकते हैं.

इसके साथ ही FieWin के टेलीग्राम चैनल पर अनेक सारे टिप्स शेयर किये जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी कमाई को Boost कर सकते हैं.

FieWin App में Recharge कैसे करें?

FieWin App पर गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें पैसे add करने पड़ते हैं यानि कि Recharge करना पड़ता है. आप न्यूनतम 20 रूपये और अधिकतम 50,000 रूपये का रिचार्ज FieWin App पर कर सकते हैं.

FieWin App को Rechrge करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको FieWin App में Login कर लेना है.
  • होम पेज पर आपको Recharge का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप add करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करके Recharge पर क्लिक करें.
  • जिस Payment Method से आप पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आप Paytm, Google Pay, PhonePe और Amazon Pay के द्वारा FieWin App में रिचार्ज कर सकते हैं.
  • अब आप उस Payement App में पहुँच जायेंगें जिसे आपने FieWin App में रिचार्ज करने के लिए सेलेक्ट किया था.
  • इसके बाद आपको पेमेंट कर लेना है और फिर लेन-देन को सत्यापित करने के लिए पेमेंट की स्क्रीनशॉट लीजिये.
  • अब आपको दुबारा FieWin App में आ जाना है और पेमेंट का जो स्क्रीनशॉट आपने लिया था उसे यहाँ पर अपलोड कर लीजिये.
  • एक मिनट इन्तजार कीजिये, फिर रिचार्ज स्वचालित रूप से FieWin अकाउंट में add हो जायेगा.

तो इस प्रकार से आप आसानी से FieWin App में रिचार्ज कर सकते हैं.

FieWin App से पैसे Withdrawal कैसे करें?

FieWin App पर कमाये गए पैसों को आप आसानी से अपने UPI ID के माध्यम से Withdrawal कर सकते हैं. FieWin App में न्यूनतम Withdrawal अमाउंट 35 रूपये है. जब आपके अकाउंट में 35 रूपये add हो जाते हैं तो आप इसे withdrawal कर सकते हैं.

एक बात का ध्यान दें, यदि आप 1500 रूपये से कम पैसे निकालते हैं तो  30 रूपये आपको Withdrawal Charge देना पड़ेगा और 1500 से अधिक राशि निकालने पर 2% फीस देना पड़ता है.

FieWin App से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप FieWin App में Login कर लीजिये.
  • होमपेज में आपको Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
  • जिस Payment Method से आप पैसे withdrawal करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
  • जब आप पहली बार FieWin App से पैसा निकालते हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट और UPI ID add करनी होती है.
  • यह सभी इनफार्मेशन भर लेने के बाद आप Withdrawal पर क्लिक करें.
  • इसके बाद कुछ ही देर में पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाते हैं.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप FieWin App पर अपने कमाये हुए पैसों को withdrawal कर सकते हैं.

FAQs: FieWin App Se Paise Kaise Kamaye

क्या FieWin App से सच में पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप FieWin App से रियल कैश जीत सकते हैं. भारत के लाखों लोग FieWin App पर गेम खेलकर पैसे कमा रहे हैं. यह गेम खेलकर पैसे कमाने वाली एक जेन्युइन एप्लीकेशन है.

FieWin किस देश की ऐप है?

FieWin एक भारतीय एप्लीकेशन है.

FieWin App को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं?

आप FieWin की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा FieWin में रजिस्टर कर सकते हैं और फिर आप FieWin App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

FieWin App पर न्यूनतम कितने रूपये निकाल सकते हैं?

FieWin App पर आप न्यूनतम 35 रूपये अपने बैंक अकाउंट या UPI ID के माध्यम से Withdrawal कर सकते हैं.

FieWin App में 10 रूपये का बोनस प्राप्त कैसे करें?

FieWin App में 10 रूपये का बोनस प्राप्त करने के लिए आप हमारी रेफरल लिंक के द्वारा FieWin App में रजिस्टर करें. आपको तुरंत 10 रूपये का रेफरल बोनस मिल जायेगा.

FieWin App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप दिन में 2 से 3 घंटे भी FieWin App पर देते हैं तो आप महीने के 10 से 15 हजार रूपये तक इस ऐप से कमा सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द – FieWin App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको FieWin App Se Paise Kaise Kamaye की कम्पलीट जानकारी प्रदान की है. यदि आप भी ऑनलाइन आसान और मजेदार गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो FieWin App पर आज ही रजिस्टर करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में FieWin App से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है . हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. और साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment