ओटीटी प्लेटफार्म क्या है | Top 12 OTT Platform In India Hindi

OTT Platform In Hindi: पिछले कुछ सालों में OTT प्लेटफ़ॉर्म का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है. आज लोग टेलीविज़न के बजाय OTT प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं. OTT में आप फ़िल्में, वेब सीरीज, टीवी सीरियल, लाइव स्पोर्ट्स जैसे आईपीएल देखना या क्रिकेट मैच देखना और समाचार आदि देख सकते हैं. आजकल अधिकांश फ़िल्में OTT प्लेटफ़ॉर्म पर ही रिलीज़ किये जाते हैं.

आज OTT प्लेटफ़ॉर्म का इतना अधिक इस्तेमाल हो रहा है लेकिन फिर भी कई सारे लोगों को OTT प्लेटफ़ॉर्म के बारे में सही जानकारी नहीं होती है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको OTT प्लेटफ़ॉर्म क्या है, OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रकार, OTT प्लेटफ़ॉर्म के फायदे और नुकसान, तथा भारत के टॉप OTT प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताने वाले हैं.

यदि आप भी OTT प्लेटफ़ॉर्म के बारे में डिटेल इनफार्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाये शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – भारत के बेस्ट ओटीटी प्लेटफार्म हिंदी में.

ओटीटी का फुल फॉर्म क्या है (OTT Full Form In Hindi)

OTT Platform के बारे में जानने से पहले हम OTT का फुल फॉर्म जान लेते हैं. आपको बता दें OTT का फुल फॉर्म Over The Top (ओवर द टॉप) होता है.

ओटीटी प्लेटफार्म क्या है इसके प्रकार - Top OTT Platform In India Hindi

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म क्या है (What is OTT Platform In Hindi)

OTT Platform ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं जो इन्टरनेट के माध्यम से विडियो कंटेंट या डिजिटल मीडिया कंटेंट को प्रोवाइड करवाते हैं. OTT Platform पर यूजर मूवीज, वेब सिरीज, टीवी शोज, लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग आदि प्रकार के कंटेंट देख सकते हैं. OTT Platform का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. अलग – अलग OTT Platform का सब्सक्रिप्शन प्राइस भी अलग होता है.

एक ओर जहाँ टेलीविज़न के द्वारा अपने पसंदीदा चैनल और शोज देखने के लिए आपको केबल टीवी कनेक्शन या DTH कनेक्शन की जरुरत होती है तो वहीँ दूसरी ओर OTT Platform का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. आप अपने पसंदीदा वेब सीरीज, मूवीज, टीवी शोज देखने के लिए उससे सम्बंधित OTT प्लेटफ़ॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पसंदीदा शोज को देख सकते हैं. 

सीधे शब्दों में कहें तो OTT प्लेटफ़ॉर्म ऐसे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन होती हैं जो इन्टरनेट के माध्यम से विडियो कंटेंट या किसी अन्य डिजिटल मीडिया कंटेंट को प्रोवाइड करवाते हैं. जैसे Netflix, Disney Hotstar, Amazon Prime आदि.

OTT Platform की शुरुवात अमेरिका से हुई थी लेकिन यह धीरे – धीरे भारत में भी आया. भारत में OTT Platform की शुरुवात साल 2008 में हुई थी जब Reliance Entertainment के द्वारा Bigflix को लांच किया गया था.

Bigflix भारत का पहला OTT Platform है. आज के समय में OTT Platform की मार्केट में सबसे अधिक डिमांड हैं. लोग टेलीविज़न देखने के बजाय OTT Platform पर विडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं.

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म सर्विस के प्रकार (Types of OTT Platform Services In Hindi)

OTT Platform की सर्विस मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती हैं, चलिए इन तीनों के बारे में एक – एक कर समझते हैं –

#1 Transaction Video On Demand (TVOD)

TVOD OTT प्लेटफ़ॉर्म में ग्राहक अपने किसी भी पसंदीदा TV Show, वेब सीरीज या मूवी को किराये पर देख सकता है. इसे ख़रीदा भी जा सकता है. उदाहरण – Apple iTune.

#2 Subscription Video On Demand (SVOD)

SVOD, OTT प्लेटफ़ॉर्म में ग्राहकों को विडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखने के लिए इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. जैसे Amazon Prime, Netflix आदि.

#3 Advertising Video On Demand (AVOD)

AVOD, OTT प्लेटफ़ॉर्म में ग्राहकों मुफ्त में कंटेंट देख सकते हैं लेकिन इसमें कंटेंट के बीच में ग्राहकों को विज्ञापन भी देखने पड़ते हैं.

OTT Platform और TV में अंतर

टीवी और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म दोनों में ही आप मूवीज, वेब सीरीज, समाचार, स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लेकिन ये दोनों एक दुसरे से बहुत अलग हैं. OTT Platform और TV के बीच अंतर को हमने नीचे टेबल के द्वारा आपको समझाया है.

Cable TVOTT Platform
टीवी के लिए आपको सेटअप बॉक्स, केबल, डिश, रिमोट आदि की आवश्यकता होती है.OTT का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल मोबाइल फोन और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है.
टीवी पर सभी कंटेंट को देखने का एक निश्चित समय होता है, आप उसकी समय पर कंटेंट देख सकते हैं.OTT Platform में आप जब चाहें तब अपने मनपसंद के कंटेंट को देख सकते हैं.
टीवी पर कंटेंट देखने के लिए आपको घर पर रहना जरुरी है.OTT में आप कहीं से भी अपने मोबाइल की सहायता से कंटेंट देख सकते हैं.
टीवी में कंटेंट को आप Forward या Skip नहीं कर सकते हैं.OTT में आप किसी भी कंटेंट को देखते समय उसे स्किप या फॉरवर्ड कर सकते हैं.
बहुत सारे ऐसे वेब सीरज हैं जो टीवी पर रिलीज नहीं किये जाते हैं.OTT में आपको सभी वेब सीरीज देखने को मिल जाते हैं.

ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने पर आप अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि OTT प्लेटफ़ॉर्म क्या हैं, चलिए अब OTT प्लेटफ़ॉर्म के कुछ फायदे और नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं.

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के फायदे

OTT प्लेटफ़ॉर्म के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं. OTT प्लेटफ़ॉर्म  के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में नीचे हमने आपको बताया है – 

  • OTT प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल इन्टरनेट की जरुरत होती है.
  • आप अपने पसंद की टीवी शोज, वेब सीरीज और मूवीज को कहीं भी मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं.
  • OTT प्लेटफ़ॉर्म पर आप अपने अनुसार विडियो देख सकते हैं, आपको जो भी विडियो कंटेंट पसंद आता है उसे देख सकते हैं.
  • अपने मनपसंद कंटेंट देखने के लिए आपको अधिक समय इन्तजार नहीं करना पड़ता है.
  • आप स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग को मोबाइल पर देख सकते हैं.
  • कई सारे OTT प्लेटफ़ॉर्म अपने खुद के कंटेंट बनाते हैं जैसे Netflix, Amazon Prime.
  • आप जो भो कंटेंट OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देखते हैं वह सभी ओरीजिनल होते हैं वह आपको किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं मिलेंगें.
  • आजकल कई सारी मूवीज भी OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ की जाती हैं.
  • केबल कनेक्शन की तुलना में OTT प्लेटफ़ॉर्म सस्ता होता है.
  • आप जब चाहें OTT प्लेटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकते हैं.

OTT प्लेटफ़ॉर्म के नुकसान

OTT प्लेटफ़ॉर्म के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • OTT प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जिसके लिए आपको पैसे देने होंगें.
  • टीवी की अपेक्षा आप छोटी स्क्रीन पर विडियो कंटेंट देखेंगें.
  • ज्यादा OTT का इस्तेमाल करने से आपके स्वास्थ और आखों के लिए हानिकारक है.
  • आजकल कई सारे लोग OTT प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक कंटेंट देखने के कारण अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस नहीं कर पाते हैं.

भारत में बेस्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की सूची (Best OTT Platform In India)  

आज के समय में भारत में अनेक सारे OTT Platform हैं, कई सारे टीवी चैनल और टेलीकॉम कंपनियों ने अपने – अपने OTT प्लेटफ़ॉर्म लांच किये हैं. यहाँ हमने आपको इंडिया के 10 सबसे टॉप OTT प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है, आप इनका सब्सक्रिप्शन लेकर प्रीमियम कंटेंट को देख सकते हैं.

नीचे टेबल में हमने आपको टॉप OTT प्लेटफ़ॉर्म के नाम और उनके वार्षिक सब्सक्रिप्शन के बारे में बताया है और फिर आगे सभी OTT प्लेटफ़ॉर्म के बारे में विस्तार से बताया है.

तो यह रहे भारत के टॉप बेस्ट OTT प्लेटफ़ॉर्म हिंदी में.

Best OTT PlatformSubscription Per Year
Disney +Hotstar499 Rs.
Amazon Prime Video1499 Rs.
Sony Liv299 RS.
Netflix1788 RS.
Jio TVFree for Jio User
Jio CinemaFree for Jio User
ZEE5599 RS.
Voot999 RS.
Airtel Xstream1499 RS.
MX PlayerFree of Cost
Discovery+399 RS.
Alt Balaji300 RS. For 5 Device

#1 Disney + Hotstar

Disney +Hotstar भारत में एक बहुत ही अधिक पसंद किया जाने वाला और लोकप्रिय OTT Platform है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL की लाइव स्ट्रीमिंग करता है. IPL के अलावा Hotstar फ़िल्में, वेब सीरीज, टीवी शो भी stream करता है. Disney +Hotstar का स्वामित्व स्टार इंडिया के पास है और यह वॉल्ट डिज़नी कंपनी इंडिया की सहायक कंपनी है.

यदि आप क्रिकेट के फैन हैं तो Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह हर साल IPL की लाइव स्ट्रीमिंग करता है. फ्री में आप केवल 5 मिनट तक लाइव क्रिकेट देख सकते हैं. आप HD रिज़ॉल्यूशन में सभी कंटेंट देख सकते हैं. आप मात्र 499 रूपये में Hotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

#2 Amazon Prime Video

Amazon Prime Video भी भारत में एक बहुत लोकप्रिय OTT Platform है जो कि Amazon कंपनी के स्वामित्व में है. अमेज़न प्राइम वीडियो को देश में साल 2016 में लांच किया गया था और लांच होने के दिन से ही यह भारत का एक टॉप ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म बन गया है.

हिंदी, अंग्रेजी के अलावा प्राइम वीडियो भारत की 6 रीजनल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है. Amazon India ने फ़रवरी 2018 में अमेज़न प्राइम म्यूजिक लॉन्च किया. अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन में मुफ्त Amazon Song भी शामिल हैं.

Amazon Prime Video की वार्षिक सदस्यता शुल्क 1499 रुपये तथा मासिक सदस्यता शुल्क 179 रूपये है. अमेज़न प्राइम पर आप मूवीज, वेब सीरीज, रियलिटी शोज इत्यादि देख सकते हैं.

#3 Sony Liv

Sony कंपनी ने साल 2013 में Sony Liv नाम से अपनी OTT सर्विस की शुरुवात की थी. अगर आप सीआईडी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और बालवीर जैसे टीवी सीरियल के फैन हैं तो आप Sony Liv का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. यह भारत की सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म में से एक है इसमें फिल्मों, टीवी शो और क्लासिक पुराने सोनी धारावाहिकों का विशाल संग्रह है.

Sony Liv का सब्सक्रिप्शन मात्र 299 रुपये प्रतिवर्ष से स्टार्ट हो जाता है. Sony Liv के लगभग 18 मिलियन पेड यूजर सब्सक्राइबर और 70 मिलियन एक्टिव यूजर सब्सक्रिप्शन हैं.

#4 Netflix

Netflix अपने शानदार शो और फिल्मों के कारण दुनिया का सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म है. यह US आधारित OTT सर्विस प्रदाता है. Netflix को भारत में 2016 में लांच किया गया था और कुछ ही समय में इसके यूजर की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी. भारत में Netflix का बेसिक प्लान केवल 199 रूपये प्रतिमाह से शुरू हो जाता है. यदि आप वेब सीरीज और फिल्मों के दीवाने हैं तो Netflix का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं.

#5 Jio TV

JioTV एक भारतीय विडियो स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफ़ॉर्म है जिसका स्वामित्व Reliance Industries Limited की सहायक कंपनी Jio Platforms के पास है. Jio TV में 950 से भी अधिक चैनल है, Jio TV के द्वारा आप एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर 12 OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं जिसमें Hotstar, ZEE5, Voot जैसे प्लेटफ़ॉर्म शामिल हैं.

यानि कि Jio TV का इस्तेमाल करते हुए आपको अलग – अलग OTT प्लेटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी. Jio TV पर आप लाइव स्पोर्ट्स की स्ट्रीमिंग, वेब सीरीज, मूवीज, टीवी सीरियल आदि देख सकते हैं. Jio User बिल्कुल फ्री में Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं. Jio TV का इस्तेमाल करना मोबाइल में टीवी चलाने जैसा है.

#6 Jio Cinema

Jio Cinema एक भारतीय OTT प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कि अंबानी के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के द्वारा पेश किया गया है. Jio User बिल्कुल फ्री में Jio Cinema पर प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं. Jio Cinema को Jio के लगभग सभी पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के साथ बंडल किया गया है.

Jio Cinema पर आप पोपुलर मूवीज, रियलिटी शो, टीवी शो, लाइव स्पोर्ट्स आदि देख सकते हैं. Jio Cinema की शुरुवात  5 सितंबर, 2016 को हुई थी, आप ऐप तथा वेब दोनों रूप में Jio Cinema का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#7 ZEE5

ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपना खुद का OTT विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ZEE5 को लांच किया है. यह सबसे तेजी से Grow होने वाला एक OTT प्लेटफ़ॉर्म है. ZEE5 OTT प्लेटफ़ॉर्म 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है. आप इसमें टीवी शो, original कंटेंट और म्यूजिक विडियो देख सकते हैं. साथ ही ZEE5 में बहुत सारे क्षेत्रीय टीवी शो और मूवीज शामिल हैं. आप 599 रूपये प्रतिवर्ष पर ZEE5 का प्रीमियम प्लान ले सकते हैं.

#8 Voot

Voot एक ओर लोकप्रिय video-on-demand (OTT) platform है जो कि जो Viacom18 डिजिटल वेंचर्स का हिस्सा है. MTV shows जैसे Roadies, Splitsvilla आदि देखने वाले फैन के लिए Voot एक बेस्ट OTT प्लेटफ़ॉर्म है.

Voot में कलर्स मराठी, कलर सुपर, कलर हिंदी, कलर्स कन्नड़, एमटीवी, कलर्स बांग्ला और कलर्स गुजराती टीवी शो शामिल हैं. Voot सब्सक्रिप्शन वाले यूजर Voot Select, Live channel, एड् फ्री कंटेंट और MTV कलर्स शो के प्रीमियर से 24 घंटे पहले एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं.

#9 Airtel Xstream

भारत की दूसरी सबसे बड़ी telecom कंपनी Bharti Airtel ने 10 फ़रवरी 2022 को Airtel Xstream नाम की एक OTT प्लेटफ़ॉर्म की शुरुवात की. Airtel Xstream में आप एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर 15 अलग – अलग OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं. आप 149 रूपये प्रतिमाह पर Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

#10 MX Player

MX Player एक भारतीय विडियो स्ट्रीमिंग और video on demand OTT प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कि MX Media & Entertainment के द्वारा develop किया गया है. MX Player का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है इसलिए आपको इसमें विज्ञापन देखने को मिलेंगें.

MX Player में 12 भाषाओं में 150,000 घंटे से अधिक की स्ट्रीमिंग लाइब्रेरी है. आप एंड्राइड, वेब और iOS ऐप के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. MX Player को 20 फरवरी 2019 में मूल रूप से OTT प्लेटफ़ॉर्म के रूप में लांच किया.

आप MX Player में FilmRise, सोनार एंटरटेनमेंट, स्क्रीन मीडिया फिल्म्स, गोल्डमाइन, हंगामा, शेमारू, पैरामाउंट पिक्चर्स और सोनी एंटरटेनमेंट के प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं.

#11 Discovery+

Discovery+ वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के स्वामित्व वाली एक अमेरिकी स्ट्रीमिंग सर्विस है. Discovery+ को भारत में पहली बार 23 मार्च, 2020 को लांच किया. Discovery+ काफी किफायती कीमतों में 40+ genres में प्रीमियम कंटेंट प्रदान करता है. आप 8 भाषाओं में Discovery+ का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मात्र 399 रूपये प्रतिवर्ष पर Discovery+ का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं.

#12 Atl Balaji

Atl Balaji भी भारत में एक शीर्ष OTT प्लेटफ़ॉर्म है जो Adult Content के कारण चर्चा में बना रहता है. यह OTT प्लेटफ़ॉर्म Balaji Telefilms Ltd. के स्वामित्व में है. Atl Balaji को भारत में साल 2017 में लांच किया गया था और आज इसके 30 मिलियन से भी अधिक पेड यूजर हैं.

Atl Balaji का प्रीमियम प्लान आप मात्र 300 रूपये में एक साल के लिए खरीद सकते है और एक अकाउंट से 5 डिवाइस पर कंटेंट देख सकते हैं. अपहरण, Lock Upp, Dev DD आदि Atl Balaji के प्रमुख कंटेंट हैं.

FAQs: OTT Platform In Hindi

OTT का मतलब क्या है?

OTT का मतलब Over The Top होता है. यह ऐसे प्लेटफ़ॉर्म होते हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे कई प्रकार की फ़िल्में, वेब सीरीज, टीवी शोज, लाइव स्पोर्ट्स आदि देख सकते हैं.

भारत का पहला OTT प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है?

भारत का पहला OTT प्लेटफ़ॉर्म Bigflix है जिसे कि Reliance Entertainment के द्वारा साल 2008 में रिलीज किया गया था.

ओटीटी प्लेटफॉर्म उदाहरण क्या है?

Hotstar, Netflix, Amazon Prime, Jio TV आदि सभी OTT प्लेटफ़ॉर्म के उदाहरण हैं.

भारत में सबसे अच्छा ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन सा है?

अभी के समय में Disney +Hotstar भारत का सबसे अच्छा और लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है. इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण इसके द्वारा दिखाया जाने वाला IPL है.

भारत में कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं?

वर्तमान समय में भारत में 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं और इनकी संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.

दुनिया में नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन सा है?

अभी तक दुनिया का नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix है जिसके पास On Demand विडियो कंटेंट का एक विशाल लाइब्रेरी है.

इन्हें पढ़े

अंतिम शब्द – भारत के प्रसिद्ध OTT प्लेटफार्म के बारें में जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको OTT Platform क्या है इसके प्रकार और  Top OTT Platform In India Hindi की कम्पलीट जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला होगा.

यदि अभी भी आपके इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके सवालों का जल्दी जवाब देने की कोशिस करेंगें. अंत में आपसे निवेदन करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment