आज का तापमान कितना है (Temperature Today) | Aaj Ka Tapman Kitna Hai

Temperature Today In Hindi: अनेक सारे लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि Aaj Ka Tapman Kitna Hai कैसे देखें, तो उन्हीं यूजर के लिए हमने आज यह ब्लॉग पोस्ट लिखा है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको आपके शहर का आज का तापमान क्या है कि पूरी जानकारी देने वाले हैं. और इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको आज का तापमान देखने के कुछ ऐसे तरीके भी बताने वाले हैं जिनको फॉलो करने के बाद आपको आज का तापमान पता करने के लिए गूगल पर सर्च नहीं करना पड़ेगा.

आज का तापमान जानना हर किसी के लिए जरुरी है क्योंकि आजकल मौसम के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कब बारिश हो जाये और कब तपती धूप पड़ जाये.

अपने शहर में आज का तापमान जानकर हम अपने कार्यों के उसके अनुसार कर सकते हैं. कई बार हमें कहीं बाहर जाना पड़ता है तो उस स्थिति में भी Real Time Temperature (तापमान) देखना बहुत जरुरी होता है ताकि हम तापमान का पूर्वानुमान लगाकर अपने आने – जाने का प्लान बनायें.

चाहे मौसम गर्मी का हो या सर्दी का सभी लोग हर मौसम में अपने लोकेशन का तापमान देखना चाहते हैं. आज का तापमान जानने के लिए आपको कोई बड़े – बड़े उपकरणों की जरुरत नहीं होती है, आप केवल अपने स्मार्टफोन से आज का तापमान पता कर सकते हैं.

आज का तापमान कितना है (Temperature Today) Aaj Ka Tapman Kitna Hai

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए हम बताते हैं आपके शहर में आज तापमान कितना है तथा आप कैसे अपने शहर का Live तापमान check कर सकते हैं.  

आज का तापमान कितना है (Temperature Today)

आज टेक्नोलॉजी इतनी अधिक विकसित हो गयी है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा ही अपने शहर का तापमान देख सकते हैं. आप ना केवल आज का तापमान देख सकते हैं बल्कि आपने वाले दिनों और हफ़्तों के तापमान का भी पूर्वानुमान लगा सकते हैं. तापमान का पता करके आप अपने कायों को बिना किसी परेशानी के ठीक ढंग से कर सकते हैं. जैसे आप जान सकते है की आज मौसम कैसा रहेगा इत्यादि.

आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर किसी भी एरिया का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस पास होता है तो उस एरिया का तापमान सबसे सामान्य माना जाता है अर्थात वहाँ ना तो अधिक गर्मी होती है और ना ही अधिक सर्दी. अगर भारत की बात करें तो फ़रवरी और मार्च महीने में तापमान सबसे सामान्य रहता है.

आज कल तापमान कितना है

अगर बात औसत तापमान की करें तो भारत में गर्मियों का औसत तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक होता है वहीँ सर्दियों में भारत का औसत तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री डिग्री सेल्सियस रहता है.

Aaj Ka Tapman Kitna Hai जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, इससे आप अपने लोकेशन का वर्तमान तापमान पता कर सकते हैं.

Weather Data Source: Sharp Weather

मोबाइल से आज का तापमान कैसे पता करें

आप अपने स्मार्टफोन से अपने एरिया में आज का तापमान पता कर सकते हैं. जब आप नया स्मार्टफोन लेते हैं तो उसमें इनबिल्ट weather एप्लीकेशन होता है जिसकी मदद से आप अपने शहर का मौसम तथा तापमान पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना लोकेशन On करना है और फिर आप जहाँ – जहाँ जायेंगें यह ऐप आपकी लोकेशन के आधार पर तापमान की जानकारी आपको देता रहेगा.

Google Assistant से जाने आज का तापमान कितना है

आप बिना इन्टरनेट पर सर्च किये Google Assistant से पूछकर भी आज का तापमान पता कर सकते हैं. Google Assistant से आज का तापमान जानने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Assistant को ओपन कर लेना है जिसके लिए आप मोबाइल के होम बटन पर Long Press करें.
  • Google Assistant को ओपन करते ही आपके मोबाइल का माइक on हो जायेगा.
  • आप Google Assistant से पूछे कि आज का तापमान कितना है?
  • Google Assistant आपके शहर की आज के तापमान की जानकारी आपको दे देती है.
  • अगर Google Assistant आपके लोकेशन का तापमान नहीं बता पाती है तो आप लोकेशन को On करके Google Assistant से आज का तापमान पता कर सकते हैं.

चलिए अब भारत के बड़े शहरों तथा राज्यों में भी आज के तापमान को जान लेते हैं.

दिल्ली में आज का तापमान कितना है

दिल्ली भारत की राजधानी है जहाँ गर्मियों में बहुत अधिक गर्मीं पड़ती है और शर्दियों में कडाके की ठंड. दिल्ली में हर व्यक्ति को घर से बाहर निकलने के लिए आज का तापमान देखना पड़ता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो नीचे दिल्ली में आज से लेकर आने वाले सात दिनों का तापमान देख सकते हैं.

DELHI WEATHER

आज मुंबई में तापमान कितना है

मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. भारत में जनसँख्या के मामले में मुंबई दिल्ली के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर है. मुंबई में आज का तापमान कितना रहेगा इसके लिए आप नीचे दिए गए ग्राफ में देख सकते हैं.

MUMBAI WEATHER

चेन्नई का तापमान कितना है

चेन्नई में आज का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना है आप नीचे देख सकते हैं. यहां न सिर्फ आपको इस बात की जानकारी मिलती है की आज का तापमान कितना है बल्कि आप इससे यह भी जान सकते हैं कि आने वाले कल का तापमान कितना रहेगा तथा परसों का तापमान कितना रहेगा. यहां आप अभी से लेकर अगले सात दिनों का तापमान देख सकते हैं.

CHENNAI WEATHER

लखनऊ में आज कितना तापमान है

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है. अगर आप लखनऊ से हैं तो नीचे ग्राफ में लखनऊ मी आज का तापमान, कल का तापमान तथा अगले सात दिनों का तापमान देख सकते हैं. इसके साथ ही आपको लखनऊ के मौसम की जानकारी भी नीचे ग्राफ में मिल जाती है.

LAKHNAU WEATHER

आज जयपुर में तापमान कितना है

जयपुर राजस्थान की राजधानी है जिसे कि गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है. राजस्थान का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में थार का मरुस्थल आता है क्योंकि भारत में सर्वाधिक तापमान यहीं दर्ज किया जाता है. यहाँ हमने जयपुर में रहने वाले लोगों को भी उनके शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की जानकारी दी है. आप नीचे ग्राफ में जयपुर में आने वाले सात दिनों का तापमान देख सकते हैं.

JAIPUR WEATHER

कोलकाता का तापमान कितना है

यदि आप कोलकाता के रहने वाले हैं तो भी आप नीचे कोलकाता में अभी का तापमान कितना है पता लगा सकते हैं. नीचे कोलकाता के अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान दिया गया है. यह बिल्कुल सही रिपोर्ट है जो समय के साथ बदलती रहती है, और आप इस पर भरोसा कर सकते हैं. नीचे आप लाइव देख सकते हैं कि कोलकाता में किस समय का तापमान कितना रहेगा.

KOLKATA WEATHER

बंगलुरु में आज का मौसम कितना है

बंगलुरु जिसे कि भारत की IT राजधानी के नाम से जाना जाता है, यह भारत के सबसे विकसित शहरों में से एक है. बंगलुरु में आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान कितना है, कल का तापमान क्या रहेगा यह सब जानकरी नीचे ग्राफ में देख सकते हैं.

BANGALORE WEATHER

आज चंडीगढ़ का तापमान कितना है

यदि आप चंडीगढ़ के रहने वाले हैं तो आप अपने क्षेत्र का वर्तमान समय यानी अभी का अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान नीचे देख सकते हैं. यहां आप आज के तापमान के साथ कल, परसो का तापमान तथा आने वाले सात दिनों के तापमान का भी पूर्वानुमान लगा सकते हैं. साथ ही साथ आपको चंडीगढ़ के औसत तापमान की भी जानकारी नीचे मिल जायेगी.

CHANDIGARH WEATHER

मध्य प्रदेश में आज तापमान कितना है

अब बात करते हैं मध्य प्रदेश में आज के तापमान की तो आप नीचे ग्राफ में मध्य प्रदेश का आज से लेकर आने वाले सात दिनों का तापमान देख सकते हैं. आप इस मौसम ग्राफ पर भरोसा कर सकते हैं, यह लाइव report है जो कि समय के साथ बदलते रहती है.

MADHYA PRADESH WEATHER

बिहार का तापमान कितना है

आज बिहार का अनुमानित न्यूनतम तापमान 18 डिग्री celcius से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस है. जो कम या ज्यादा हो सकता है.

यदि आपको सही तापमान जानना है तो आप नीचे दिए गये बैनर को देख कर सही तापमान के बारें में पता कर सकते है.

BIHAR WEATHER

आज का तापमान कितना है विडियो

FAQs: Aaj Ka Tapman Kitna Hai

एक स्वस्थ मनुष्य का तापमान कितना होता है?

एक स्वास्थ मनुष्य का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस (37°C) या 98.6 डिग्री फ़ारेनहाइट (98.6°F) होता है.

मनुष्य कितना तापमान सह सकता है?

सामान्य तौर पर जब मनुष्य के शरीर का तापमान 100.4°F (38°C) से उपर हो जाता है तो उसे बुखार हो जाता है.

ठण्ड का तापमान कितना होता है?

आमतौर पर आज कल ठंड का तापमान अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस होता है. लेकिन भारत में कई क्षेत्रों में ठंड के समय तापमान 9°C से भी नीचे चला जाता है.

आज का गर्मी का तापमान कितना है?

आमतौर पर आजकल गर्मी का तापमान अधिकतम 47 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस होता रहता है. लेकिन भारत के कई इलाकों में गर्मी के मौसम में तापमान 49°C से भी ऊपर चला जाता है. यदि आज का तापमान 45°C से अधिक है तो सावधानी जरुर बरतें.

सूर्य का तापमान कितना होता है?

सूर्य प्रकाश का सबसे बड़ा स्त्रोत है कि धरती तक अपने प्रकाश को पहुंचाता है. अगर सूर्य के तापमान की बात करें तो सूर्य का तापमान 6000 डिग्री सेल्सियस होता है.

इन्हें भी पढ़े

अंत में: आज का तापमान कितना है

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Aaj Ka Tapman Kitna Hai के बारे में बताया है तथा आप कैसे अपने शहर का तापमान देख सकते हैं इसके बारे में भी बताया है. दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा.

अगर आपको अपने शहर का मौसम देखने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. अंत में आपसे निवेदन करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि दूसरों को भी अपने एरिया का तापमान जानने में सहायता मिले.

2 thoughts on “आज का तापमान कितना है (Temperature Today) | Aaj Ka Tapman Kitna Hai”

Leave a Comment