My Team11 App से पैसे कैसे कमाए – My Team11 भारत में एक लोकप्रिय Best पैसा कमाने वाला Game और एक बढ़िया Fantasy sports game है जहाँ आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. इस खेल का इतना लोकप्रिय होने का कारण यह है कि लाखों लोग My Team11 App पर ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे गेम में टीम बनाकर खेल कर लाखों रुपये जीतते हैं.
भारत में cricket में रुचि रखने वाले लोग My tam11 पर अपनी टीम बना कर किस्मत आजमाते हैं. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि My Team11 App पर ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आये हैं.
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि My Team11 App क्या है, My Team11 App भारत के किन राज्यों में बैन है, My Team 11 App को डाउनलोड कैसे करें, My Team11 App पर अकाउंट कैसे बनायें, My Team11 App पर टीम कैसे बनायें, My Team11 App में पैसे कैसे add करें, My Team11 App से पैसे कैसे निकालें और My Team11 App से पैसे कैसे कमाए.
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और शुरुवात से जानते हैं My Team11 App के बारे में.
My Team11 App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | My Team11 |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Fantasy sports Application |
कुल डाउनलोड | 18 मिलियन से भी अधिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.myteam11.com/ |
न्यूनतम निकासी राशि | 200 रूपये |
अधिकतम निकासी राशि | 1 लाख रूपये |
कस्टमर केयर | support@myteam11.com |
My Team11 App क्या है (My Team11 App In Hindi)
My Team11 एक Fantasy sports Application है. यदि IPL या अन्य खेलों में रुचि रखते है तो आप इस App के माध्यम से online पैसे कमा सकते हैं. My Team11 को 2016 में launch किया गया, My Team11 App के CEO और Co founder विनीत गोदरा और संजीत सिहाग हैं.
वर्तमान समय में My Team11 App के 18 मिलियन से अधिक users हैं. My Team 11 एक विश्वशनीय और 100% लीगल App है. लेकिन यह App भारत के कुछ राज्यों में बैन है.
My Team11 App भारत के किन राज्यों में बैन है
My Team11 App भारत के सिक्किम, आसाम, ओडिसा, तेलंगाना, नागालैंड और आंध्र प्रदेश में बैन है. यदि आप इन राज्यों में रहते हैं तो आप My Team11 App को नहीं खेल सकते हैं.
My Team 11 App को डाउनलोड कैसे करें
यदि आप भी My Team11 App से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी My Team11 App को डाउनलोड कर सकते है. यह App play store पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप My Team 11 App को Google से डाउनलोड कर सकते है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे:-
- Step 1– Google पर MyTeam11.com search करके सीधे My Team11 App की official website पर पहुँच जाओगे.
- Step 2– इसके बाद आपको Download for Android user के बटन पर क्लिक करना है, और यह एप्लिकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
- Step 3– डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करना है, इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक notification आयेगा (For your security your phone is not allowed to install unknown Apps from this site).
- Step 4 – इसके बाद आपको setting में जा कर (allow from this source) पर क्लिक करना है. अब MyTeam11 App आपके मोबाइल में install हो जायेगा.
इस प्रकार आप My Team11 App को डाउनलोड कर सकते है और Fantasy गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं.
My Team11 App पर अकाउंट कैसे बनाएं
My Team11 App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न बताये हुए आसान से step फॉलो करने होंगे:-
- Step 1– My Team11 App को open करने के बाद सबसे पहले आपको भाषा चुनने के लिए कहेगा, भाषा चुनने के बाद save के बटन पर क्लिक करें.
- Step 2– यदि अपने पहले My Team11 App का उपयोग किया है तो आप सीधे login पर क्लिक कर सकते हैं, लेकिन यदि आप नये user हैं तो आपको register के बटन पर क्लिक करना होगा.
- Step 3– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर fill करना है और send OTP पर क्लिक करना है. आप Email से भी अकाउंट बना सकते हैं.
(यदि आपको किसी ने रेफर किया है तो आपको I have refer code पर क्लिक करना है और कोड भरना है).
- Step 4– OTP Enter करने के बाद आप आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा और आप अब My Team11 App पर टीम बना कर खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं.
My Team11 App पर टीम कैसे बनाएं और गेम कैसे खेलें
My Team11 App में आपको आगामी मैच के लिए 11 खिलाडियों की एक टीम चुननी होती है. टीम चुनने के लिए आपको 100 प्वाइंट दिये जाते हैं.
आपको अपनी टीम में wicketkeeper, batsman, all rounder, bowler चुनने होते हैं और एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है. एक टीम से आप अधिकतम 7 खिलाडी चुन सकते हैं.
Wicketkeeper– इसमें आपको एक wicketkeeper चुनना होता है, दोनों टीमों में से आपको जो wicketkeeper अच्छा लगता है आप उसे चुन सकते हैं.
Batsman– दोनों टीमों में से आपको 3-5 बल्लेबाज चुनने होते हैं, आपको जो बल्लेबाज अच्छे लगते हैं या जो बल्लेबाज फॉर्म में हैं आप उनको अपनी टीम में चुन सकते हैं.
All rounder– आप अपनी टीम में 1-3 all rounder चुन सकते हैं, जो खिलाडी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं आप उनको अपनी टीम में चुन सकते हैं.
Bowler – आपको अपनी टीम में 3-5 bowler चुनने होते हैं, अच्छा परफॉर्म कर रहे गेंदबाजों को आप अपनी टीम में चुन सकते हैं.
इसके बाद आपको अपनी टीम का एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है, कप्तान के 2X और उप कप्तान के 1.5X प्वाइंट मिलते है.
इस प्रकार से आप My Team11 App पर टीम बना कर पैसे जीत सकते हैं.
My Team11 App पर पैसे कैसे add करें
My Team 11 App पर पैसे add करने के लिए आपको निम्न step फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको Homepage में wallet वाले option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद सबसे ऊपर दिये गए add cash के option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि और पिन कोड भरना है.
- इसके बाद आपको option आयेगा कि आप कितने पैसे add करना चाहते हैं. Amount डालने के बाद आपको add cash पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपने Paytm, Phonepe, Amazon pay, कार्ड, Net banking आदि से payment करके पैसे add कर सकते हैं.
My Team11 App से पैसे कैसे निकालें
My Team11 App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट My Team11 App पर verified करना होगा उसके बाद आप My Team11 App से पैसे निकाल सकते हैं,जिसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:-
- सबसे पहले अपने profile वाले option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको profile verification पर क्लिक करना है.
- अब यहाँ पर आपको अपनी Mail Id, मोबाइल नम्बर, PAN कार्ड डिटेल्स और बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरनी होंगी.
- अब आपका अकाउंट My Team11 पर verified हो जायेगा.
- इसके बाद आपको wallet के option पर क्लिक करना है और उसके बाद Withdraw money के option पर क्लिक करना है.
- आप My Team11 App में जीते हुए पैसे UPI, बैंक ट्रान्सफर या अपने Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं.
- इसके बाद 2-3 दिनों में पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे.
- My Team11 App से आप एक दिन में कम से कम 200 और अधिकतम 1लाख रुपये तक निकाल सकते हैं.
My Team11 App जैसे अन्य एप्प से पैसे कमाए
- MPL App से पैसे कैसे कमाए
- Howzat App से पैसे कैसे कमाए
- Ballebazi से पैसे कैसे कमाए
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए
- 11 Wicket से पैसे कैसे कमाए
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाए
- Halaplay App से पैसे कैसे कमाए
- Gamezy App से पैसे कैसे कमाए
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए
My Team11 App से पैसे निकाले समय ध्यान देने वाली बातें
- पैसे निकालने से पहले आपका अकाउंट My Team11 App पर verified होना चाहिए.
- My Team11 App से आप अधिकतम 10000 रुपये निकाल सकते हैं.
- My Team11 App से आप कम से कम 200 रुपये निकाल सकते हैं.
- My Team11 App से पैसे निकालने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नम्बर, IFSC कोड, खाताधारक का नाम आदि डिटेल्स देनी होती हैं.
- My Team11 App पर पैसे withdraw करने के 2-3 दिनों में आपके अकाउंट में पैसे आ जाते हैं.
My Team11 App से पैसे कैसे कमाए
My Team11 App पर आप निम्न 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –
#1- Fantasy game खेल कर My Team11 से पैसे कमाए
My Team11 App पर fantasy game खेल कर पैसे कमा सकते हैं, यहाँ आपको आने वाले मैचों के लिए अपनी टीम बनानी होती है. आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों में टीम बना कर पैसे जीत सकते हैं.
#2 – अन्य गेम खेलकर My Team11 से पैसे कमाए
My Team11 App पर आपको fantasy game के अतिरिक्त भी बहुत सारे अन्य गेम मिल जाते हैं जिन्हें आप खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं. आप My Team11 App के Homepage में गेम वाले option में आ जाइये. यहाँ पर आपको रमी, पोकर, क्रिकेट बैटल, कैरम जैसे अन्य बहुत सारे गेम मिल जायेंगे. आप जिस गेम को खेलना चाहते हो उस पर क्लिक करें और खेलना शुरू करें.
#3 – Refer and earn program से My Team11 से पैसे कमाए
यदि आप अपने किसी दोस्त, रिस्तेदार या जानने वाले को refer करते हैं तो आप इससे भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए जिसे अपने रेफर किया है यदि वह आपके referral code से My Team11 App में रजिस्टर करता है और PAN कार्ड verify करता है तो आपको 50 रुपये मिलेंगे.
इसके बाद आपने जिसे रेफर किया है यदि वह अपने My Team11 App में पैसे add करता है तो आपको उस amount का 5% मिलेगा. My Team11 App में यूजर कम से कम 50 रुपये और अधिकतम 1000 रुपये add कर सकते हैं.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें.
My Team11 App के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
My Team11 App को आप Google से डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको Google पर myTeam11.com सर्च करना होगा.
जी हाँ My Team11 App पूरी तरह से कानूनी और इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है.
My Team11 App भारत के सिक्किम, आसाम, ओडिसा, तेलंगाना, नागालैंड और आंध्र प्रदेश में बैन है.
My Team11 App से कम से कम 200 रुपये निकाल सकते हैं.
My Team11 App से पैसे निकालने के 2-3 दिनों बाद पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते हैं.
निष्कर्ष:- My Team11 App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
इस लेख के द्वारा हमने आपको My Team11 App के बारे में बहुत सारी जानकारी साझा की है. जिसे पढ़ कर आप समझ गए होंगे कि My Team11 App क्या इससे पैसे कैसे कमाए. My Team11 App पर लाखों लोग Fantasy game खेल कर अपनी किस्मत आजमाते हैं और पैसे जीतते हैं. My Team11 App पर आप भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. उमीद करते हैं कि आपको आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें.