फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देखने का तरीका | Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe

Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe – हालाँकि भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम क्रिकेट है. भारत के अधिकांश लोग क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं, इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने का काम किया IPL (इंडियन प्रीमियम लीग) ने.

IPL भारत ही नहीं दुनियाभर की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है जिसमें दुनियाभर के सभी लोकप्रिय खिलाड़ी खेलते हैं. क्रिकेट प्रेमी IPL का कोई भी मैच नहीं छोड़ते हैं. IPL देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी अलग – अलग प्लेटफ़ॉर्म की मदद लेते हैं. जिसमें मोबाइल ऐप से लेकर TV चैनल शामिल हैं.

कई लोग जो अपने घर से दूर रहते हैं और उनके पास टीवी नहीं होता है तो वह मोबाइल पर गूगल के माध्यम से सर्च करते है की IPL कैसे देखें. मोबाइल पर IPL देखने के लिए Hotstar सबसे फेमस ऐप है क्योंकि Hotstar के पास IPL दिखाने के राइट्स हैं. Hotstar पर IPL के सभी मैचों को लाइव देखने के लिए आपके पास Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना जरुरी है.

यदि आपके पास Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप बिना किसी Third Party Apk को इनस्टॉल किये बिना फ्री में IPL के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक पर लाइव IPL मैच देखने की पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं.

फेसबुक पर आईपीएल लाइव कैसे देखें - Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe

इस लेख को अंत तक पढने और इसमें बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप आसानी से फेसबुक पर आईपीएल के सभी मैचों को देख सकते हैं. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते है आज का यह आर्टिकल- फेसबुक पर आईपीएल मैच कैसे देखें.

फेसबुक पर लाइव आईपीएल देखने के लिए जरुरी चीजें

Facebook पर फ्री में Live IPL देखने की प्रोसेस को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आपको फेसबुक पर लाइव आईपीएल देखने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी.  फेसबुक पर लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको केवल निम्नलिखित चीजों की जरुरत होगी.

  • एक स्मार्टफोन जिस पर आप फेसबुक को एक्सेस करके लाइव मैच देखेंगें.
  • मैच देखने के लिए इन्टरनेट कनेक्शन.
  • आपकी फेसबुक ID.
  • फेसबुक मोबाइल एप्लीकेशन.

यदि आपके पास ये सभी बेसिक चीजें हैं तो आप आसानी से फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं.

फेसबुक पर आईपीएल लाइव कैसे देखें (Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe)

फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देखना काफी आसान है. कई सारे ग्रुप और फेसबुक पेज लाइव IPL मैच दिखाते हैं आप उन ग्रुप को ज्वाइन करके या IPL से जुड़ें फेसबुक पेज पर IPL मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. फेसबुक पर आईपीएल मैच देखना बिल्कुल फ्री है, इसके लिए आपको किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं पड़ती है.

बहुत सारे एडमिन अपने फेसबुक ग्रुप या पेज से अपने कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर चल रहे आईपीएल मैच की स्ट्रीमिंग को लाइव दिखाते हैं, जिसके कारण ही आप फेसबुक पर लाइव IPL मैच देख पाते हैं.

फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.
  • अब अपनी फेसबुक ID इस ऐप में Login कर लीजिये.
  • फेसबुक ऐप में सबसे ऊपर आपको Video का आइकॉन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर सर्च बार में आप Live IPL Match 2023 लिखकर सर्च करें.
  • अब आपके सामने अनेक सारे फेसबुक पेज या ग्रुप आ जायेंगें जिनमें लाइव IPL मैच की स्ट्रीमिंग चल रही होगी.
  • आप अपने अनुसार इनमें से किसी भी एक स्ट्रीमिंग पर क्लिक करके लाइव IPL मैच देख सकते हैं.

अब आपको समझ आ गया होगा कि Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe. चलिए अब फेसबुक पर लाइव IPL देखने के फायदे और नुकसानों के बार में भी जान लेते हैं.

फेसबुक पर लाइव आईपीएल देखने के फायदे

फेसबुक पर लाइव IPL देखने के अनेक फायदे होते हैं जैसे कि –

  • फेसबुक पर लाइव IPL देखने के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है, आप फ्री में फेसबुक पर लाइव IPL देख सकते हैं.
  • Hotstar या किसी अन्य ऐप पर लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको अच्छे इन्टरनेट स्पीड की जरुरत होती है लेकिन फेसबुक पर आप Slow Internet में भी लाइव आईपीएल देख सकते हैं.
  • फेसबुक पर आप IPL ही नहीं बल्कि क्रिकेट के अन्य मैचो की भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
  • यदि आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप से लाइव मैच दिखाते हैं तो आपके फॉलोवर बढेंगें.

फेसबुक पर लाइव आईपीएल देखने के नुकसान       

फेसबुक पर लाइव IPL देखने के कुछ नुकसान भी होते हैं जैसे कि –

  • फेसबुक में Hotstar की तरह Mini Player का कोई ऑप्शन नहीं है, यानि कि आप IPL देखने के साथ फेसबुक पर अन्य कोई काम नहीं कर सकते हैं.
  • कई बार फेसबुक ग्रुप और पेज IPL मैच की कुछ मिनट लाइव स्ट्रीमिंग दिखाकर बंद कर देते हैं, जिससे आपका IPL देखने का मजा ख़राब हो सकता है.
  • बहुत सारे लोग Views बढ़ाने के चक्कर में पुराने मैच भी दिखाते हैं.

FAQs: Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe         

क्या फेसबुक पर आईपीएल देखने के पैसे लगते हैं?

जी नहीं आप बिल्कुल फ्री में फेसबुक पर लाइव IPL देख सकते हैं.

फ्री में आईपीएल कैसे देखें बिना ऐप के?

आप फेसबुक पर फ्री में लाइव IPL देख सकते हैं, इसके लिए आपको Hotstar या किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

क्या फेसबुक पर लाइव आईपीएल देख सकते हैं?

जी हाँ,आप फेसबुक पर IPL के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बहुत सारे एडमिन अपने फेसबुक पेज और ग्रुप से IPL की लाइव Recording करके दिखाते हैं.

मोबाइल पर आईपीएल किसमें देखें?

आप Hotstar App के द्वारा फेसबुक पर Live IPL देख सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – फेसबुक पर मैच कैसे देखें हिंदी में

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe की पूरी जानकारी दी है, साथ ही आपको फेसबुक पर लाइव IPL देखने के फायदे और नुकसानों के बारे में भी बताया है. यदि आप भी फ्री में लाइव IPL देखना चाहते हैं तो फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी फेसबुक पर फ्री में IPL देखने के बारे में बतायें.

Leave a Comment