कार लोन क्या है इसके प्रकार (कार लोन कैसे मिलेगा) Car Loan in Hindi

Car Loan Full Details in Hindi: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए लेख में जिसमें हम जानेंगे कि Car Loan क्या है, कार लोन कैसे लेते हैं, कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, कार लोन की ब्याज दरें, कार लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान दें और कार लोन लेने के फायदे और नुकसान क्या है.

आज के समय में हर एक व्यक्ति जिसके पास खुद का घर होता है तो वह चाहता है कि उसके पास खुद की एक कार भी हो, लेकिन भारत में कारों के दाम इतने अधिक हैं कि एक सामान्य आय वाले व्यक्ति या मध्यम परिवार से संबंध रखने वाले व्यक्ति के लिए कार लेने के लिए एक साथ सारा पैसा जुटाना मुश्किल काम है.

वर्तमान समय में कार लेना केवल एक शौक मात्र नहीं है बल्कि यह जरुरत एक बन चुकी है. कार होने से समय की बचत होती है, आपको ऑफिस जाने या परिवार के साथ घुमने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का इन्तजार नहीं करना पड़ता है.

आपके कर लेने के इसी ख्वाहिश को पूरा करता है कार लोन. आप किसी बैंक या NBFC से कार लोन लेकर कार खरीद सकते हैं. लेकिन कार लोन लेने से पहले आपको कार लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जो कि आपको इस लेख में जानने को मिलेगी.

कार लोन क्या है इसके प्रकार (कार लोन कैसे मिलेगा) Car Loan in Hindi

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं वाहन लोन क्या है हिंदी में.

कार लोन क्या है (What is Car Loan in Hindi)

कार लोन बैंक और वित्तीय संस्थाओं के द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक सुरक्षित लोन होता है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति नयी या पुरानी कार खरीद सकता है. हालांकि पुरानी कार लेने के लिए लोन मिलना आसान नहीं होता है लेकिन अगर आप नयी कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो आपको जल्दी लोन मिल जाता है.

कार लोन ख़रीदे गए कार के द्वारा सुरक्षित रहते हैं, अगर आप किसी कारणवश लोन की राशि का भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तो ऋणदाता आपकी कार को जब्त कर सकते हैं और उससे लोन की भरपाई कर सकते हैं. जब तक उधारकर्ता अंतिम भुगतान नहीं कर देता है तब तक उसका कार पर स्वामित्व नहीं होता है.

भारत के लगभग सभी बैंक और कुछ NBFC कार लोन की पेशकश करते हैं. आप ख़रीदे जाने वाले कार के मूल्य के 80 – 90 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं.

कार लोन के प्रकार (Types of Car Loan in Hindi)

बैंक और NBFC मुख्य रूप से 3 प्रकार के कार लोन प्रदान करवाते हैं –

  • New Car Loan (नई कार ऋण)
  • Used Car Loan (पुरानी कार ऋण)
  • Loan against Car (कार पर ऋण)

चलिए अब इन तीनों प्रकार के कार लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

#1 – New Car Loan (नई कार ऋण)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस प्रकार के कार लोन को तब दिया जाता है जब कोई व्यक्ति सीधे शोरूम से कार खरीदने के लिए लोन लेता है. बैंक 1 से 7 वर्ष के लिए New Car Loan प्रदान करवा देते हैं, इसमें ब्याज दरें 9-14% प्रति वर्ष तक होती हैं.

#2 – Used Car Loan (पुरानी कार ऋण)

जब कोई व्यक्ति बैंक या वित्तीय संस्था से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेता है तो उसे Used Car Loan कहा जाता है. New Car Loan की अपेक्षा Used Car Loan में ब्याज दरें अधिक होती हैं. बैंक और NBFC 12-18% प्रति वर्ष ब्याज दर पर कार की कीमत का 80-85% तक Used Car Loan देते हैं. Used Car Loan 1 से 5 वर्ष की अवधि तक के लिए मिलता है.

Used Car Loan का इस्तेमाल pre-owned और used car खरीदने के लिए किया जा सकता है. इस लोन से आप केवल ऐसी कार खरीद सकते हैं जो 5 साल से कम पुरानी हों और लोन मैच्योरिटी के समय 10 साल से ज्यादा न हों.

#3 – Loan against Car (कार पर ऋण)

जब किसी व्यक्ति को पैसों की सख्त जरूरत हो या फिर वह नयी कार खरीदने के लिए धन जुटाना चाहता है तो वह अपनी पुरानी कार को collateral के रूप में गिरवी रखकर बैंक और NBFC से लोन ले सकता है, इस प्रकार का लोन Loan against Car कहलाता है.

भारत में अधिकतर बैंक कार के मूल्य का 100% लोन 14-15% प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ 1 से 3 साल के लिए Loan against Car प्रदान करवाते हैं. जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर ख़राब है वे अपनी कार को गिरवी रखवाकर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कार लोन के लिए योग्यता (Car Loan Eligibility)

कार लोन के लिए बुनियादी योग्यता और शर्तें निम्नलिखित होती हैं –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 2 लाख रूपये होनी चाहिए. (वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों केस में)
  • आवेदक के पास एक ही पेशे में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
  • 750 या इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
  • कार लोन में लगने वाले अन्य फीस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लीजिये.

इनके अलावा भी बैंक और NBFC की और भी शर्तें हो सकती हैं जो कि आवेदक को पूरी करनी होती है.

कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कार लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.

  • कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • आय प्रमाण (वेतनभोगी के लिए सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 और स्व रोजगार वालों के लिए पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट)
  • आयु प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10 वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र)
  • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • KYC दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट)
  • वर्तमान निवास प्रमाण (बिजली, पानी, गैस, टेलेफोन आदि का बिल)
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

कार लोन कितना मिलता है

कार लोन में अनेक सारे लोगों के मन में एक सवाल यह होता है कि कार लोन कितना कितना मिलता है. आपको बता दें सभी बैंक और NBFC कार की कुल कीमत का 80% से लेकर 90% तक कार लोन प्रदान करवाते हैं. जैसे आप 10 लाख रूपये की कार के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको 8 से 9 लाख रूपये तक का कार लोन मिल जाता है.

कार लोन में ब्याज दरें (Car Loan Interest Rates)

नए कार लेने में बैंक या NBFC आपको 9 से लेकर 14 प्रतिशत ब्याज दरों पर लोन प्रदान करवा देते हैं, हालांकि कुछ बैंक इससे भी कम ब्याज दरों में New Car Loan देते हैं.

वही पुरानी कार लेने में बैंक और NBFC 12 से 18 प्रतिशत ब्याज दरों पर लोन प्रदान करवाते हैं. हालांकि कार कितने साल पुरानी है इसके आधार पर ब्याज दरें अधिक भी हो सकती है. आप लोन लेने से पहले ब्याज दरें जरुर चेक कर लीजिये.

कार लोन कितने समय के लिए मिलता है

नयी कार पर बैंक और NBFC लोन की चुकौती के लिए 1 से 7 साल तक का समय दे देते हैं लेकिन Used कार लोन 1 से 5 साल की अवधि तक के लिए ही दिये जाते हैं. जितनी कम अवधि के लिए लोन दिए जाते हैं उनकी EMI भी अधिक होती है.

कार लोन लेने से पहले ध्यान देने वाली बातें

अगर आप कार लोन लेने का मन बना चुके हैं तो आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा.

  • पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर लीजिये, और जो बैंक सबसे उचित दर पर कार लोन प्रदान करवा रहे हैं वहीं से कार लोन के लिए आवेदन करें.
  • कार लोन आवेदन से पहले अपनी Eligibility को Check कर लीजिये.
  • कार लोन की Repayment शर्तों को समझिये.
  • कार लोन खरीदने से पहले आपको अपने बजट और वित्तीय स्थिति का भी आंकलन कर लेना चाहिए.
  • Used Car Loan लेने के लिए पहले डीलर से कार के बार में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लीजिये.

कार लोन कैसे लें (Car Loan Kaise Milega)

आप कार लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, यहाँ हमने आपको दोनों प्रोसेस के बारे में बताया है.

ऑफलाइन कार लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर सम्बंधित बैंक या NBFC की नजदीकी ब्रांच या ऑफिस में जायें, और मैनेजर से मिलकर कार लोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर लीजिये.
  • इसके बाद कार लोन के लिए आवेदन फॉर्म लीजिये, और फॉर्म में सभी इनफार्मेशन को सही – सही fill कर लीजिये.
  • अब आपको फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज Attach करके Submit कर लेना है.
  • बैंक आपके लोन Eligibility का निरिक्षण करेंगें.
  • और अगर आप कार लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो लोन की राशि 48 से 72 घंटों में आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

ऑनलाइन कार लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन कार लोन लेने के लिए सबसे पहले आप सम्बंधित बैंक या NBFC के ऑनलाइन पोर्टल में जाइये और वहाँ पर अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • इसके बाद Loan वाले सेक्शन में Car Loan को सेलेक्ट करें.
  • अपनी योग्यता जानने के लिए बेसिक इनफार्मेशन fill करें तथा KYC के दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • कुछ ही मिनट में आपको बता दिया जायेगा कि आप लोन के लिए योग्य है या नहीं, अगर आप कार लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो लोन के लिए सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद 24 से 48 घंटे के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

कार लोन के फायदे (Advantage of Car Loan in Hindi)

कार लोन के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –

  • आप कार खरीदकर अपनी शौक और जरुरत को पूरा कर सकते हैं.
  • कार लोन पर ब्याज दरें कम होती हैं.
  • आपको कार की कुल कीमत का 80 से 90 प्रतिशत तक कार लोन मिल जाता है.
  • अगर आप कार लोन की बुनियादी शर्तों को पूरा करते हैं तो बैंक और NBFC आपको आसानी से कार लोन प्रदान करवा देते हैं.
  • कार लोन लंबी समय अवधि के लिए दिए जाते हैं.

कार लोन के नुकसान (Disadvantage of Car Loan in Hindi)

कार लोन के नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • जब तक आप पूरी लोन की चुकौती नहीं कर देते हैं तब तक कार पर आपका स्वामित्व नहीं होता है.
  • अगर आप लोन की चुकौती नहीं कर पाते हैं तो ऋणदाता आपकी कार को जब्त कर सकते हैं.
  • पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेना थोडा मुश्किल होता है और इसमें ब्याज दरें भी अधिक होती हैं.

FAQ: Car Loan In Hindi

अगर मैं कार लोन ना चुका पाऊं तो क्या होगा?

अगर आप कार लोन नहीं चुकाते हैं तो पहले बैंक आपको एक नोटिस भेजेगा और अगर इसके बाद भी आपने कोई एक्शन नहीं लिया तो बैंक आपकी कार को जब्त कर लेंगें.

क्या कार पर टैक्स बेनिफिट मिलता है?

जी नहीं कार लोन पर किसी प्रकार का टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है.

क्या कार लोन चुकाने से पहले मैं अपनी कार बेच सकता हूँ?

जी नहीं कार लोन चुकाने से पहले आप अपनी कार नहीं बेच सकते हैं, क्योंकि लोन का अंतिम भुगतान करने तक कार पर आपका स्वामित्व नहीं होता है.

कार लोन कहाँ से ले सकते हैं?

आजकल लगभग सभी बैंक और वित्तीय संस्थाएं कार लोन प्रदान करवाती हैं. कम ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करवाने वाले प्रमुख बैंक SBI, PNB, Axis, ICICI, HDFC हैं, इसके साथ ही कई NBFC भी उचित ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करवाते हैं.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: कार लोन की पूरी जानकारी हिंदी में

अन्य लोन की तुलना में कार लोन के लिए आवेदन करना आसान होता है और इसमें अन्य सुरक्षित लोन की तरह कोई अलग से सम्पति गिरवी नहीं रखवानी पड़ती है. कार लोन आपके ख़रीदे गए कार के द्वारा ही सुरक्षित रहते हैं. अगर आप भी अपनी कार लेने की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं तो कार लोन आपके लिए बहुत फायदेमंद है. 

इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख में आपको आपके काम की सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. अगर आपको कार लोन की जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, और इसी प्रकार के ज्ञान वर्धक लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये.

1 thought on “कार लोन क्या है इसके प्रकार (कार लोन कैसे मिलेगा) Car Loan in Hindi”

Leave a Comment