फ्री में बिटकॉइन/ क्रिप्टो कैसे कमाए (Free Bitcoin Kaise Kamaye In Hindi)

Online Bitcoin Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए, Cypto Currency कैसे कमाए तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने के कुछ बेस्ट तरीकों के बारे में बताने वाले हैं.

जैसा कि आप जानते ही हैं बिटकॉइन आज के समय में एक Popular currency बन गया है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख से ज्यादा ही रहती है. बिटकॉइन की कीमतों में उतार – चढ़ाव आते रहता है. जब बिटकॉइन की शुरुवात हुई थी तब इसकी कीमत $1 से भी कम थी लेकिन आज इसी बिटकॉइन की कीमत $20,000 से भी अधिक है.

बिटकॉइन की कीमतों में इस उछाल के कारण से ही अधिकतर क्रिप्टो निवेशकों की चाह होती है कि उनके पास कुछ बिटकॉइन हों. लेकिन आज के समय में एक बिटकॉइन लेना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको काफी बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी.

लेकिन यदि आपको फ्री में कुछ बिटकॉइन कमाने के लिए मिल जाये तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही प्लेटफ़ॉर्म के बारे में जानकारी देंगें जहाँ से आप बिल्कुल फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं.

ऑनलाइन फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए (Free Bitcoin Crypto Kaise Kamaye In Hindi)

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं- फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए विस्तार से.

बिटकॉइन क्या है (Bitcoin Kya Hai In Hindi)

बिटकॉइन एक वर्चुअल क्रिप्टोकरेंसी है जिसका लेनदेन केवल इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है. बिटकॉइन को हम सामान्य करेंसी की भांति अपने जेब में नहीं रख सकते हैं और ना ही इसे बैंक में जमा कर सकते हैं. बिटकॉइन को रखने के लिए हमें एक Bitcoin Wallet की आवश्यकता होती है.

बिटकॉइन पर किसी भी देश, सरकार या व्यक्ति का नियंत्रण नहीं होता है यह एक स्वतंत्र करेंसी है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर का कोई भी व्यक्ति कर सकता है. आप इंटरनेट के द्वारा बिटकॉइन को तुरंत दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं.

बिटकॉइन को साल 2009 में सतोशी नकामोतो नाम के व्यक्ति ने बनाया जो कि जापान के रहने वाले थे. बिटकॉइन बनाने के कुछ सालों में ही यह विश्व भर में प्रसिद्ध हो गया और इंटरनेट के द्वारा लेनदेन करने के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल सबसे अधिक होने लगा.

बिटकॉइन एक विकेंद्रीकृत मुद्रा है जो Blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करती है. विकेंद्रीकृत होने के कारण इसका प्राइस निरंतर घटता – बढ़ता रहता है.

फ्री बिटकॉइन कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी?

फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी –

  • एक स्मार्टफोन या लैपटॉप
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • फ्री बिटकॉइन कमाने वाले प्लेटफ़ॉर्म, जो कि आपको इस लेख में जानने को मिलेंगें.
  • Bitcoin Wallet जिसे कि आप ZebPay ऐप के द्वारा ओपन कर सकते हैं.

फ्री में बिटकॉइन कमाने का आसान तरीका

रोज फ्री में बिटकॉइन क्रिप्टो कमाने का तरीका निम्नलिखित है.

  • सबसे पहले इस लिंक से “CoinSwitch Kuber” एप्प को डाउनलोड करें.
  • इस एप्प पर अकाउंट बनाने के लिए Sign Up करें.
  • कम्पलीट KYC वेरीफाई करवाए.
  • अब Refer & Earn पर क्लिक करें.
  • लिंक को दोस्तों को शेयर करें.
  • जब दोस्त एप्प पर अकाउंट बनाएगा तो आपको ₹150 के फ्री बिटकॉइन मिलेंगे.

फ्री बिटकॉइन कमाने वाले एप्प और वेबसाइट

ऑनलाइन इंटरनेट पर बहुत सारी पैसे कमाने वाली वेबसाइट और पैसे कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन हैं जो अपने उपयोगकर्ताओं को फ्री में बिटकॉइन कमाने का अवसर प्रदान करते हैं. इस आर्टिकल में आगे हमने आपको 5 सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है जहाँ से अप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं.

फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए जिन भी प्लेटफ़ॉर्म के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है वहाँ पर आपको एक पूरा बिटकॉइन फ्री में नहीं मिलता है बल्कि कुछ सतोशी आपको फ्री में मिलते हैं.

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि सतोशी क्या है? जिस प्रकार से हमारे देश में रूपये की छोटी इकाई को पैसे कहते हैं और 100 पैसे मिलकर 1 रुपया बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार से बिटकॉइन के छोटी इकाई को सतोशी कहा जाता है. और 1 बिटकॉइन में 10 करोड़ सतोशी होते हैं.

इसका मतलब है कि नीचे फ्री बिटकॉइन कमाने वाले जितने भी प्लेटफ़ॉर्म के बारे में हमने आपको बताया है वहाँ से 1 बिटकॉइन कमाने के लिए आपको 10 करोड़ सतोशी जमा करने होंगें.

तो दोस्तों ये रहे इंटरनेट पर फ्री में बिटकॉइन प्राप्त करने वाले सभी प्लेटफ़ॉर्म निम्नलिखित है.

प्लेटफ़ॉर्म का नामवेबसाइट लिंकन्यूनतम भुगतानभुगतान विधि
CoinSwitch Kuber https://coinswitch.co/ ₹150 – ₹700  Bitcoin
Freebitco. inhttps://freebitco.in/30,000 SatoshiBitcoin Wallet
Cointiplyhttps://cointiply.com/$3 Value of BitcoinBitcoin, Dogi, LTC wallet
CryptoTabhttps://cryptobrowser.site/0.00001 BTCBitcoin Wallet
GoStashttps://gosats.io/30,000 SatoshiBitcoin Wallet

फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए (Free Me Bitcoin Kaise Kamaye)

फ्री में Bitcoin और क्रिप्टोकरेंसी कमाने के लिए निम्न चरण फॉलो करें.

#1 CoinSwitch Kuber App से फ्री में बिटकॉइन कमाए

CoinSwitch Kuber एक बहुत ही फेमस और भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप दुनियाभर की 80 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं. क्रिप्टो ट्रेडिंग के अलावा CoinSwitch Kuber अपने यूजर को फ्री में बिटकॉइन कमाने का मौक़ा भी देता है. आप CoinSwitch Kuber के Referral Program के द्वारा फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं.

आप CoinSwitch Kuber App को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर के द्वारा अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद आपको यहाँ पर अपना एक अकाउंट बना लेना और फिर इस ऐप में KYC कम्पलीट कर लेनी है. KYC कम्पलीट करते ही आपको 150 रूपये के बिटकॉइन बोनस के रूप में मिल जाते हैं.

CoinSwitch Kuber से ज्यादा बिटकॉइन कमाने के लिए आपको इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करना है. जब आपका कोई भी दोस्त आपकी रेफरल लिंक से CoinSwitch Kuber में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको और आपके दोस्त दोनों को 150 रूपये के बिटकॉइन मिलेंगें.

#2 Freebitco.in वेबसाइट से फ्री में बिटकॉइन प्राप्त करें

Freebitco.in मुफ्त में बिटकॉइन कमाने वाली एक वेबसाइट है. यह वेबसाइट साल 2013 में रजिस्टर हुई थी और उसके बाद से ही अपने उपयोगकर्ताओं को फ्री बिटकॉइन कमाने के अवसर प्रदान कर रही है.

Freebitco.in में आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, जैसे कि आप विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर तथा अपने दोस्तों के साथ Freebitco.in को refer करके पैसे और बिटकॉइन कमा सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको ढेर सारे गेम मिल जायेंगें, जिनकी मदद से आप फ्री बिटकॉइन के अलावा ढेर सारे रिवॉर्ड जीत सकते हैं.

इस वेबसाइट का रेफरल प्रोग्राम भी बहुत शानदार है, जब आप Freebitco.in वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ refer करते हैं, तो अगर आपका कोई भी दोस्त आपकी रेफरल लिंक से Freebitco.in में Sign Up करता है तब जितने भी कॉइन वह इस वेबसाइट से कमाता है उसका 50 प्रतिशत आपको कमीशन के रूप में मिलता है.

जब एक बार आपके अकाउंट में 30,000 सतोशी जमा हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Bitcoin Wallet जैसे ZebPay या CoinSwitch में withdrawal कर सकते हैं.

#3 Cointiply से फ्री बिटकॉइन कमाए

Cointiply फ्री बिटकॉइन कमाने के लिए एक बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप मजेदार गेम खेलकर, टास्क और ऑफर कम्पलीट करके, ऑनलाइन पेड सर्वे से, विडियो देखकर और Cointiply को अपने दोस्तों के साथ refer करके बिटकॉइन कमा सकते हैं.

Cointiply से फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है. आप वेब तथा एंड्राइड ऐप दोनों के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जब एक बार आप Cointiply में अकाउंट बना लेते हैं तो आपके पास फ्री बिटकॉइन कमाने के अनेक सारे तरीके उपलब्ध होते हैं.

जब आप अपने किसी दोस्त को Cointiply refer करते हैं और वह आपकी रेफरल लिंक से Cointiply में अपना अकाउंट बनाता है तो उसके द्वारा कमाये गए कॉइन का 25 प्रतिशत तक आपको मिलता है.

जब आपके Cointiply अकाउंट में $3 जितने बिटकॉइन हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Bitcoin, DOGE, Dash और LTC wallet में withdrawal कर सकते हैं.

चाहे आप दुनिया के किसी भी देश में रहते हों Cointiply की मदद से फ्री बिटकॉइन कमा सकते हैं, क्योंकि यह एक Worldwide प्लेटफ़ॉर्म है.

#4 CryptoTab Browser के द्वारा फ्री बिटकॉइन कमाए

CryptoTab एक ऐसा ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं. दुनियाभर के कई सारे यूजर इस ब्राउज़र का इस्तेमाल करके फ्री में बिटकॉइन कमाते हैं. यह ब्राउज़र built in mining feature के साथ आता है.

CryptoTab Browser की मदद से फ्री बिटकॉइन कमाने के लिए आपको इस ब्राउज़र को डाउनलोड कर लेना है और समय – समय पर ब्राउज़र को ओपन करके Mining Tab पर क्लिक कर लेना है. बस इतना करते ही आपको यहाँ पर कुछ सतोशी मिल जाते हैं.

Mining के अलावा आप CryptoTab Browser के एफिलिएट प्रोग्राम से भी अच्छी – खासी income कर सकते हैं. यहाँ पर आपको रेफरल कमाई Level के रूप में होती है. आप अपने दोस्तों को refer करके Level 1 का नेटवर्क बना सकते हैं, और रेफरल कमीशन अर्जित कर सकते हैं.

जब आपके रेफरल अन्य लोगों को CryptoTab Browser में invite करते है तो इसमें आपको Level2 की कमाई होती है. इसी प्रकार से आप CryptoTab Browser के एफिलिएट प्रोग्राम से Level10 तक की कमाई कर सकते हैं. आप नीचे इमेज में CryptoTab Browser का रेफरल प्रोग्राम देख सकते हैं.

CryptoTab न्यूनतम भुगतान केवल में 0.00001 BTC है जिसे कि आप अपने Bitcoin Wallet में withdrawal कर सकते हैं.

#5 GoStas पर ऑनलाइन शॉपिंग करके फ्री बिटकॉइन कमाए

GoStas भारत में ऑनलाइन खरीददारी पर फ्री बिटकॉइन रिवॉर्ड के रूप में प्रदान करती है. आप GoStas पर अकाउंट बनाकर इसके पार्टनर वेबसाइटों से खरीददारी करते हैं तो आपको यहाँ पर फ्री में कुछ सतोशी मिलते हैं. GoStas   के पार्टनर Flipkart, Swiggy, Zomato, Myntra, Uber, Big Basket, BookMyShow जैसे कई सारे भरोसेमंद ब्रांड हैं.

इसके अलावा जब आप GoStas पर बिटकॉइन रिवॉर्ड कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं तो भी आपको रिवॉर्ड के रूप में कुछ बिटकॉइन मिलते हैं. GoStas अपने यूजर को बिटकॉइन कमाने के पांच तरीके प्रदान करता है जो कि इस प्रकार से हैं – डायरेक्ट खरीदारी, वाउचर, बिटकॉइन रिवॉर्ड कार्ड, रेफरल प्रोग्राम और सैट स्पिनर.

इसका रेफरल प्रोग्राम बहुत ही शानदार है, जब आप अपने दोस्तों को GoStas App रेफ़र करते हैं तो उनकी पहली खरीददारी पर आपको 5,000 Stas मिलते हैं. यहाँ पर 1 Sats की कीमत 1 सतोशी के बराबर होती है.

GoStas में न्यूनतम भुगतान 30000 सतोशी है जिसे कि आप अपने Bitcoin Wallet में withdrawal कर सकते हैं. GoStas की ख़ास बात यह है कि आपको withdrawal करने में कोई फीस नहीं देनी होती है. नेटवर्क फीस का भुगतान स्वयं GoStas करती है.

फ्री में बिटकॉइन कमाने से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

क्या सच में फ्री बिटकॉइन कमा सकते हैं?

जी हाँ, इस लेख में बताये गए सभी प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं.

क्या फ्री बिटकॉइन रियल होते हैं?

जी हाँ आपको फ्री में जो भी बिटकॉइन मिलते हैं वह सभी रियल होते हैं. दरसल कुछ प्लेटफ़ॉर्म आपको टास्क को कम्पलीट करने, ऑनलाइन खरीददारी करने, रेफ़र करने जैसे कामों के लिए फ्री में बिटकॉइन का कुछ भाग यानि सतोशी प्रदान करते हैं और जब आप यहाँ पर न्यूनतम भुगतान लिमिट पर पहुँच जाते हैं तो कमाये हुए बिटकॉइन को अपने Bitcoin Wallet में Withdrawal कर सकते हैं.

मुझे फ्री बिटकॉइन कहां मिल सकता है?

आप CoinSwitch Kuber, Cointiply, Freebitco.In, CryptoTab और GoStas के द्वारा फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं.

शॉपिंग करके फ्री बिटकॉइन कमाने वाला ऐप कौन सा है?

GoStas भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करके फ्री बिटकॉइन कमाने वाला एक बेस्ट ऐप है, जहाँ पर आप अपने पसंदीदा ब्रांडों से ऑनलाइन खरीददारी करके फ्री बिटकॉइन रिवॉर्ड के रूप में कमा सकते हैं.

निष्कर्ष – ऑनलाइन फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए हिंदी में

इस आर्टिकल में हमने आपको फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए (Free Bitcoin Kaise Kamaye) के बारे में पूरी जानकारी दी है, और आपको 5 ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है जहाँ पर आप आसान टास्क कम्पलीट करके फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं.

इस लेख में फ्री में बिटकॉइन कमाने वाले जितने भी प्लेटफ़ॉर्म के बारे में हमने आपको बताया है वह सभी भरोसेमंद और जेन्युइन हैं, आप बिना किसी संकोच के इन प्लेटफ़ॉर्म पर काम करके फ्री बिटकॉइन कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी फ्री में बिटकॉइन कमा सके. और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग Techshole पर विजिट करते रहें.

Leave a Comment