हमारे बारें में

नमस्कार पाठकों,

स्वागत है आपका, भारत के विश्वसनीय और बेहतरीन टेक्नोलॉजी हिंदी ब्लॉग TechShole में. इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के माध्यम से लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ना.

जब हमने ब्लॉग बनाया तो हम बिलकुल नए थे और हमें एक ऐसा विषय नहीं मिल रहा था जिस पर हम अपनी रूचि के अनुसार ब्लॉग्गिंग कर पाए.

तब हमने निर्णय लिया की “तकनीकी” से जुड़ा एक “Best Hindi Blog” बनाया जाए. जिस पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी हिंदी भाषा में विस्तार पूर्वक इंटरनेट पर साझा की जाए. बस यहीं से इस सर्वश्रेष्ट हिंदी ब्लॉग “Techshole.com” की शूरूआत हुई.

ब्लॉग के संस्थापक Mr. Ranjeet Singh जी है जिन्होंने इसे 2019 के दिसम्बर महीने में शुरू किया. आज इस ब्लॉग पर टीम के अनुभवी लेखक प्रतिदिन कुछ नया लेख इस ब्लॉग पर साझा करते है.

ब्लॉग पर आपको कंप्यूटर, इंटरनेट, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाए, बिज़नस, क्रिप्टोकरेंसी और निवेश जैसे विषयों पर बहुमूल्य जानकारी लेख के रूप पढ़ने को मिलती है.

आसान शब्दों में आर्टिकल लिख कर लोगों की मदद करने के लिए ब्लॉग के लेखक और सदस्य प्रतिबद्ध है.

संपर्क सूत्र (CONTACT US)

अगर आपको कोई मदद चाहिए तो आप मुझे इस ब्लॉग के comment box पर अपने सवाल पूछ सकते हैं. अगर हमारी इस वेबसाइट से जुड़ा कोई प्रश्न, सुझाव और शिकायत है तो आप हमे ईमेल कर सकते है.

ईमेल पता – Techshole@gmail.com

हमें सोशल मिडिया पर फॉलो करें 

आप ब्लॉग पर इसी प्रकार अपना प्यार बनाए रहें और प्रतिदिन विजिट करते रहें. धन्यवाद!